Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

आपको सोशल मीडिया का कितना उपयोग करना चाहिए? How Much Social Media Should You Use?

 नमस्कार दोस्तों, आज कल हम सोशल मीडिया के जरिए हमारे काफी दूर के रिश्तेदार और कई बार तो नए दोस्त से जुड़ने के लिए काफी आसान आसान है. हम जितना समय अपने परिवार को नहीं देते या हमारे दोस्तो को नहीं देते इतना समय आज मोबाइल कंप्यूटर और सोशल मीडिया को देने लगे है. पर क्या आपको पता है इसके भी काफी नुकसान हो सकते है?? कई बार हम सोशल मीडिया ऐप पर इतने घंटो बिता देते है कि हम आसानी से बिना किसी काम के हमारा समय सिर्फ और सिर्फ बर्बाद कर रहे होते है.. सोशल मीडिया एक अच्छा जरिया है किसी से बात करने का एवम वहां पर डिजिटल मार्केटिंग करने का. पर एक हद से ज्यादा उस करने पर काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है. क्युकी हर चीज का एक समय और निश्चित टाइमलिमिट होनी चाहिए. अगर आप सुबह से शाम तक सिर्फ अपने डिवाइस के सामने ही रहते हो तो आपकी फिजिकल फिटनेस और पर्सनैलिटी पर काफी गंभीर रूप से असर कर सकती है. हालाकि आप अपने सोशल मीडिया हैंडल को केसे इस्तेमाल करते है उस पर भी काफी बाते निर्भर करती है. क्युकी कई लोग सोशल मीडिया को एक बिजनेस मान के चलते है. और अपनी मार्केटिंग स्किल का यूज करके वो अपना घर चला पाते...

Metaverse क्या है? What is Metaverse in Hindi?

 दोस्तो, Metaverse आप ने ये वर्ड तो जरूर सुना होगा. अगर आप ने ये वर्ड नहीं सुना तो कोई बात नहीं में आपको बताऊंगा कि ये क्या होता है तो चलिए आपको ले चलते है एक अलग यूनिवर्स " Metaverse " में..... Metaverse... दोस्तो आप ने अभी अभी आयी एक न्यूज तो जरूर सुनी होगी. की Facebook ने आपने नाम मेटा रख दिया, यहा फेसबुक ऐप या Facebook Website की बात नहीं ही रही है पर facebook parent company की बात हो रही है... फेसबुक पर आज कल कई सारे इल्जाम लग रहे है पर हम आज इसकी बात नहीं करेंगे.  Metaverse का कॉन्सेप्ट मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले ही इंट्रोड्यूस किया है. Metaverse एक वर्च्यूल वर्ल्ड के तौर पर काम करेगा. Metaverse एक आभासी दुनिया होगी जो कि आप अपने VR headset के द्वारा देख सकेंगे. ये काफी फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट है. पर इसमें अभी facebook काफी वर्क कर रहा है. ये आने वाले समय में सिर्फ beta version में देखने को मिल सकता है. पर beta version को लॉन्च होने में भी काफी टाइम है.  ये हमारी तरह एक दुनिया होगी जिसमे आप एक वर्च्युल तरीके से मिल सकते है. Metaverse में आप GTA कि तरह कुछ भी कर स...

ऐसे लोग जिन्होंने इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को बदल के रख दिया...

  दोस्तो अगर आपके मन मे कुछ कर दिखाने का जुनून है. और आप एक क्रिएटिव पर्सनैलिटी है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज ऐसे ही कुछ लोगो कि बात करने वाला हूं. जिन्होंने इंटरनेट की शक्ल बदल के रखदी. आज कुछ ऐसे ही लोगो को याद करेंगे तो चलिए शुरू करते है. 1) Tim Berners Lee आप में से ज्यादातर लोग ने इनका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा. पर आज जिस इंटरनेट की मदद से आप और में जुड़े हुए है उस व्यक्ति को हम कैसे भूल सकते है!!! जी हा आपने सही पढ़ा यही है जिन्होंने आज से 25-30 वर्ष पहले इंटरनेट की शुरुआत की थी. उन्होंने है www और HTTPS की शुरुआत की थी.. उन्होंने इंटरनेट का पहला मॉडल AT&T bell लेबोरेट्री में बनाया था. उन्होंने है वेब डिजाइन और वेबसाइट develop की थी. जो आज हम सब के लिए एक कैरियर ऑप्शन के रूप में ले सकते है. 2) Linus Torvald  दोस्तो ये नाम भी अपने पहले शायद ही कभी सुना हो. Linus Torvald आज हम जिस सर्वर कि बात कर रहे है इन्हे Linus Torvald ने है डिजाइन किया है.  आपने Linux OS और Linux server की बात कर रहे है उन्हे Linus Torvald ने बेल लेबोरेट्री में बनाया था. ये उस समय एक स...

ऐसे लोग जिनकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स/इंटरनेट ने जिंदगी बदल दी...

 नमस्कार दोस्तों,  में फिरसे आ गया हूं एक नया आर्टिकल ले कर.. आज कि पोस्ट में इंटरनेट से जुड़े कुछ ऐसे influencer के बारे में होगा जिन्होंने भारत की पब्लिक को एक नया रूप दिया है जिन्होंने काफी सारी स्ट्रगल के बाद अपने आपको एक इंटरनेट influencer के रूप में देखा हुआ है... जिनकी जिंदगी आज इंटरनेट की वजह से बदल गई... तो चलिए शुरू करते है... 1) Technical Guruji दोस्तो अगर आप टेक से जुड़े इंसान है तक आपने technical guruji का नाम तो जरूर सुना होगा. Technical Guruji तो उनकी YouTube channel का नाम है. उनका असली नाम गौरव चौधरी है. उन्होंने पहला वीडियो technical sharmaji की YouTube channel पर पोस्ट किया था. 20 अक्टूबर 2015 के दिन पोस्ट किया था.  ये चैनल आज कि तारीख में टेक का सबसे बड़ा चैनल माना जाता है. ये चैनल पर गौरव चौधरी हर दिन 2 वीडियोस डालते है. उनकी वैसे तो दो चैनल है.  1. Technical Guruji 2. Gaurav Chaudhary टेक्निकल गुरुजी चैनल पर वो टेक से जुड़े वीडियोस अपलोड करते है. और गौरव चौधरी चैनल पर को VLOG's अपलोड करते है.. 2) Mumbaiker Nikhil अगर आप vlog देखना पसंद करते हैं...

Affiliate marketing क्या है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तों, आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता... अगर आप भारत में पैसा कमाने कि बात करे तो लोग क्या क्या करते है.! पर हम सब में से ज्यादा तर लोग सिर्फ जॉब पर ही ध्यान देते है. की जॉब करलो और गवर्नमेंट जॉब की एग्जान देदो. बिज़नेस में काफी पैसा चाहिए. ये बिज़नेस करना काफी रिस्की है.. बड़े लोगों का ही ये काम है.. हम छोटे लोग है. इसे नहीं कर सकते. ये सारी थिंकिंग आज हमारे आस पास या हमारे घर में रहती है... लोग बिज़नेस से ज्यादा जॉब करना पसंद करते है. वो सोचते है कि यह तो पैसे का काफी नुकसान हो सकता है. और यह पर तो काफी पैसा चाहिए.. इस वजह से कई सारे लोग बिज़नेस करना avoid करते है. और जॉब या तो फिर कोई चोटी मोटी चीज करते है. पर क्या आपको लगता है कि यही चोटी मोटी चीज से आप अपने सपने पूरे कर पाएंगे? क्या आप को लगता है कि आप इसी से आप अपना घर चलाने के साथ साथ आप अपने बाकी के सपने जैसे iphone, iPad, ओर लक्जरियस लाइफ स्टाइल एन्जॉय कर पाएंगे? आप मेसे ज्यादा तर लोगों का answer होगा ना..!! क्युकी सबको पता है कि ये कुछ काम कि चीज नहीं है पर फिर भी बिज़नेस को कोई करने को तैयार नहीं है....

ब्लॉग को मैंटेन कैसे करे?

 हेल्लो दोस्तों, अगर आप के पास एक ब्लॉग है. और आपने अभी अभी नया नया blogging स्टार्ट किया है और आप ब्लॉग को अच्छे से मैंटेन करना नहीं जानते तो आइए में आपको बताऊंगा कि आपको एक ब्लॉग को कैसे मैंटेन करना चाहिए. तो चलिए शुरू करते है... ब्लॉग को कैसे मैंटेन करे? How to maintain a blog? दोस्तो अगर आप एक ब्लॉग बनाए हुए है तो आपको उसे सीरियसली लेना चाइए. क्युकी आप इससे काफी कुछ सीख सकते है. आपको ब्लॉगिंग मै खास कर इंफॉर्मेशन को राइट करना सीखना होता है. आप अगर एक अच्छा सा ब्लॉग लिखते है तो आपको काम से कम दो तीन दिन भी लग सकते है. सबकुछ आपकी पेशन्स और आपके इंट्रेस्ट पर डिपेंड करता है.  ब्लॉग पर आप आपके किसी भी device से काम कर सकते है. पर मै आपको कंप्यूटर से काम करने कि सलाह देता हूं. क्युकी इससे आपको ब्लॉगिंग करने में और उसे एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देने में आसानी हो... ब्लॉग को मैंटेन करने में आपको उसकी स्पीड का काफी ख्याल रखना होता है. ब्लॉग को स्पीड भी आपके search engine के रैंकिंग पर काफी प्रभाव डालती है. अगर आपकी वेबसाइट अच्छे से लोड नहीं हो रही तो आपकी वेबसाइट का रैंक down भी जा...

हम अपने ब्लॉग पर कैसे काम करे?

 हम ने ब्लॉग बना लिया है पर उसमे अब हम वर्क कैसे करे? ये सवाल हर एक नए ब्लॉगर के मन में आता ही है. जब कोई भी व्यक्ति नया-नया ब्लॉग क्रिएट करता है तब उसे ये खयाल जरूर आता है की ब्लॉग तो बन गया अब उसमे लिखूं क्या इसको आगे ग्रो कैसे करू? तो दोस्तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ में करने वाला हु आपके सारे डाउट क्लियर तो चलिए शुरू करते है... दोस्तो हर एक ब्लॉगर जो अपना नया नया ब्लॉग शुरू करता है. उसे कभी ना कभी ये सारे विचार तो आते ही है. कई बार कुछ ना सूझने के कारण कई लोग अपने ब्लॉग को बंध कर देते है. क्युकी उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक नही आ रहा. पर आपको ऐसा नहीं करना है. आज-कल कई सारे नए ब्लॉगर जिसने अभी अभी 2-3 महीने के अंदर अंदर ब्लॉग तैयार किया है, उसमे चाहे उसने सिर्फ 5 पोस्ट ही लिखी हो पर उसे भी लाखो में ट्रैफिक चाहिए. आज के टाइम पर आज ब्लॉग बना कर आप लाखो में ट्रैफिक नही ले सकते आपको इतना ट्रैफिक लाने केलिए काम से काम 3 साल मेहनत करनी होगी. अगर आपका ब्लॉग मेरे ब्लॉग की तरह सबडोमेन में है तो चांसेस ज्यादा है की उसको 1लाख का ट्रैफिक महीने में पाने के लिए 9-10 साल भ...

Swayam plateform क्या है? स्वयं प्लेटफार्म क्या है? What is swayam plateform?

 अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं. कि आप एक अच्छा सा कोर्स लेकर और रोज स्कूल/कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते. आप के घर में पैसे की कमी है पर आप पढ़ना चाहते है तो ये आपके लिए एक फायदेमंद आर्टिकल साबित हो सकता है. आपको आपकी पढ़ाई को रोकने की अब जरूरत नहीं है. क्युकी अब में आपके लिए एक काफी अच्छा पढ़ाई करने का एक प्लेटफार्म लेके आया हु जोकि आपके लिए काफी अच्छी oppertunity हो सकती है.... MOOCs क्या है? What is MOOCs? Swayam के बारे में जानने से पहले आपको MOOCs के बातें में जानना चाहिए. अब आपको लगेगा की आखिर ये MOOCs क्या है भला? रुकिए में आपको बताता हु की ये MOOCs क्या है. MOOCs का full form है Massive Open Online Courses . ये एक बेहतर ऑप्शन है ऑनलाइन स्टडी करने का. यहा से आप काफी सारे प्रोफेशनल कोर्स को पढ़ सकते है.  वैसे तो ऑनलाइन ऐसे काफी सारे MOOCs प्लेटेफॉम है. जैसे- • Udemy • Udacity • edX  • UpGrad • Swayam . . . Swayam क्या है? What is swayam in hindi? Swayam जैसे की मैने ऊपर बताया की ये एक MOOCs प्लेटफॉम है. पर बाकी के जो मैने ऊपर नाम बता...

.edu ईमेल के फायदे क्या क्या है? What is a benifits of .edu email? Advantages of edu email in hindi.

 हेलो दोस्तो, अगर आप किसी कॉलेज में हो और इस lockdown की वजह से घर बैठे पढ़ाई कर रहे है तो आप को आपकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एक अलग ईमेल अड्रेस मिला होगा. जो की कुछ इस format में होगा. email:- yourname@youruniversity.edu.in या फिर yourname@youruniversity.ac.in या फिर yourname@youruniversity.edu.  अगर आपको इनमे से कोई एक तरह का भी ईमेल अड्रेस मिला है. तो आप के लिए ये कितना फायदेमंद है ये आपको अंदाजा भी नहीं होगा. ये ईमेल एड्रेस का क्या यूज है ये में आपको बताऊंगा तो आइए दोस्तो शुरू करते है.... .edu email के फायदे...! सबसे पहले आपको कुछ ऐसी टेक्निकल बाते जाननी होगी जो की आपको पता होनी ही चाहिए. .edu.in और .edu एक अलग डोमेन है. खास कर .edu डोमेन है वो United States of America के यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए रिजर्व है. मतलब भारत या विश्व की और कोई यूनिवर्सिटी इसे ऐसे ही रजिस्टर नही कर सकती.  .edu.in और .edu में ज्यादा फर्क नहीं है पर .edu.in सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए ही available है. और .edu ये U.S.A के लिए अवेलेबल है. पर भारत में भी कुछ इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी के पास अपना ...

Twitter verification badge क्या है? What is twitter verification badge?

 आपने किसी सेलिब्रिटी या किसी यूट्यूब, सोशल मीडिया influencer, किसी पॉलिटिकल लीडर,जैसे काफी सारे लोगो के ट्विटर अकाउंट में उनके नाम के बाद एक ब्लू कलर का एक टिक मार्क देखा होगा. आपके मन में सवाल आता होगाकी आखिर ये है क्या आ अगर जानते भी है तो आपको इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होगी. तो आइए जानते है की ये आखिर होता क्या है.... Verification badge क्या होता है? What is verification bedge? Verification badge क्या है ये जानने से पहले आपको ये जनना भी जरूरी है की ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है जो की verification badge यानी नाम के पीछे एक टिक मार्क देता है. पर आजके लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म देते है. जैसे:- • YouTube • Facebook • Instagram • Twitter • WhatsApp जैसे काफी सारे अलग अलग प्लेटफार्म ये वेरिफिकेशन badge देते है. ये verification badge क्यों देते है? Why they give verification badge? आपने कही सारे फेमस लोगो के अकाउंट को देखा होगा. जिसमे उनके एक से अधिक अकाउंट होते है. इस अकाउंट मैसे एक को छोड़ कर सभी अकाउंट असली नही होते. पर ये सभी अकाउंट में आप फर्क नहीं पहचान ...

e-Commerce क्या होता है? What is e-commerce in Hindi?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ईकॉमर्स वर्ड जरूर सुनने मिलेगा या आपने इसे जरूर सुना होगा. तो आपके दिमाग में ये तो जरूर आता होगा की आखिर ये e-commerce क्या है. तो आइए जानते है... e-Commerce क्या होता है? What is eCommerce? e-Commerce का सीधा सादा मतलब ऑनलाइन सोपिंग से है. ये एक वेबसाइट होती हैं जिसने आपको अपने घरकी चीज से लेकर अपने खुदकी चीजे जैसे T-shirt, Mobile Phone, घरका फर्नीचर, TV, Computer, सब्जी, जैसी सारी चीजे आप ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने ही घर पर मंगवा सकते है.  आज कल ऑनलाइन शॉपिंग काफी फास्ट हो गई है. कुछ वेबसाइट पर जब आप शॉपिंग करते है तो उसमे अगर आपने उनका कोई स्पेशल वाला प्लान लिया है तो आपके घर वो समान कुछ ही घंटो में पहुंच जाता है.  ये सारी सर्विस के लिए ये कोई ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करते. बल्कि आपको अगर कोई चीज offline मार्केट में मिल रही है. वही चीज आपको ऑनलाइन मार्केट में वही प्रोडक्ट आपको इससे कम पैसे में मिल जायेगी. e-commerce में आपको काफी सारी चीजे अपने बजट के अंदर और काफी अच्छी क्वालिटी में मिल जायेगी. यहां आपको अपने समय...

CCC certificate कोर्स क्या है? What is CCC certificate course? सीसीसी सर्टिफिकेट क्या है?

 नमस्कार दोस्तों,  अगर आप गवर्नमेंट जॉब के लिए ट्राई कर रहे है. या फिर आपको कोई जॉब अगर प्राइवेट सेक्टर में भी कर रहे है. तो भी आपको एक कोर्स करना चाहिए. क्युकी आज कल ये कोर्स काफी कंपलसरी माना जाता है. क्युकी ये कोर्स एक कंप्यूटर के बेसिक सिखाने के लिए अच्छा है.  CCC क्या है? सीसीसी कोर्स क्या हैं? CCC या ट्रिपल C एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको कंप्यूटर में बेसिक सिखने और उसके powerpoint word Excel इंटरनेट और काफी सारी ऐसी बातों को सिखाया जाता है. आपको ये कोर्स आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए करना चाहिए. ये कोर्स आपकी लगभग सारी कंप्यूटर से रिलेट बाते अच्छी तरह समझा सकता. और एक बात इसका फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है. कौन कर सकता है ये कोर्स? ये कोर्स भारत में रहेने वाला हर इंसान कर सकता है. ये फर्क नहीं पड़ता को आप किस उम्र के है या आपका वर्किंग प्रोफेशन क्या है. आप किसी भी उम्र मैं किसी भी वक्त आप ये कोर्स कर सकते है. ये एग्जाम आप अपने ही शहर में रहे कर कर सकते है. कितनी फीस है इस कोर्स की?  ये कोर्स की फीस ₹500+18%GST यानी आपको कुल मिलाकर ₹590 फीस देनी पड़ेगी. ये क...

Spectrum क्या होता है? What is Spectrum in Hindi?

 Spectrum ये शब्द आप इस टाइम पर बार बार सुन रहे होंगे. 5G का स्पेक्ट्रम उस को मिलने वाला है. 5G के spectrum का auction start हो गया है. देश में पिछले कई साल पहले एक और स्पेक्ट्रम की बात चल रही थी उस स्पेक्ट्रम पर तो कई सारे लोग जुड़े थे. Anyways अब हम आते है मुद्दे की बात पर. की spectrum क्या होता है? तो आइए जानते है.... Spectrum क्या होता है? What is Spectrum? अगर आप मोबाइल चला रहे है या रेडियो चला रहे है तो आप को एक सिग्नल मिल रहा होगा. वो जो सिग्नल है उसे हम Radio Signal कहते है. पर अगर आपको वो सिग्नल भारत में चलने है. तो आपको एक licence लेना पड़ेगा. वो लाइसेंस को spectrum कहते है. अगर आपको चाहिए तो आप भी स्पेक्ट्रम ले सकते है. पर इसलिए आपको काफी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी. आपको रेडियो सिग्नल भी हवामे भेजने है तो आपको उसका लाइसेंस लेना ही पड़ेगा. हर सिग्नल उसकी एक फ्रीक्वेंसी होती है. जो की Hz मे होती है. वो फ्रीक्वेंसी आपको गवर्मेंट के पास से लेनी होती है. उसका भी एक अलग लाइसेंस होता है. स्पेक्ट्रम की मदद से सभी टेलीकॉम कंपनी अपने टावर, सर्वर, कंप्यूटर, राउटर, स्विच/हब ये सारी चीजे...

Cloud Storage क्या है? What is Cloud Storage?

 Cloud Storage स्टोरेज का एक प्रकार है. Cloud Storage मे आप को कोई भी डिवाइस जोकि डाटा स्टोर करता है उसे साथ में रखने की जरूरत नहीं होती. Cloud Storage में आप का डेटा cloud storage कंपनी के सर्वर में स्टोर होता है.  Cloud Storage कंपनी आपसे कुछ अमाउंट चार्ज करेगी. ये अमाउंट आप के स्टोरेज के लिए होगा. आपने जिस भी कंपनी को चुना है उसके Cloud Storage को आपके subscription plan लेना होगा. ये subscription plan को स्टोरेज के हिसाब से लेना होगा. अगर आप कहे की ये तो मेने कभी यूस किया ही नहीं है तो आप गलत है. क्युकी अगर आप गुगल की Gmail service यूस कर रहे है. तो आप को जो 15GB storage मिल रही है. ये क्लाउड स्टोरेज की सर्विस है. Cloud storage में क्या क्या कर सकते है? क्लाउड स्टोरेज में आप अपनी वेबसाइट स्टोर कर सकते है. आप mechine learning , Artificial Intelligence जैसी चीजे आप बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे.  क्लाउड स्टोरेज को लेने के बाद आप को कोई बड़ी स्टोरेज device को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है. आप जहा चाहे, जिधर चाहे उस डाटा को एक्सेस कर सकते है. आप को बस एक इंटरनेट कनेक्शन की...

Processor क्या है? What is Processor in Hindi?

  Processor क्या है? अगर आप smartphone या कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे है. तो आप ने ये प्रोसेसर के बारे में जरूर सुना होगा. की मेरे मोबाइल में 2GHZ का प्रोसेसर है या मेरे कंप्यूटर में 4 GhZ का प्रोसेसर है? तो आखिर ये प्रोसेसर क्या है तो आइए जानते है.... प्रोसेसर क्या है? What is Processor दोस्तो प्रोसेसर का मतलब है जो कोई फाइल, कोई प्रोग्राम कोई डाटा को प्रोसेस करे उसे प्रोसेसर कहते है. ये प्रोसेसर आप को कई सारी कंपनी के मिलेंगे. इसीलिए मुख्य 2 कंपनी सामने आती है.  1) Intel 2) AMD Intel इसमें से एक प्रमुख कंपनी है. Intel के प्रोसेसर को आपमें से काफी सारे लोग इस्तेमाल भी करते होंगे. Intel में आप को I3,I5,I7,I9 जैसे वर्जन मिलेंगे. ये सारे प्रोसेसर हाल में आप बाजार में उपलब्ध है. ये प्रोसेसर आपके बजट के हिसाबसे उपलब्ध होंगे.  ये प्रोसेसर को आप अपने कंप्यूटर के प्रोसेसिंग स्पीड और अपने CPU को अपडेट करने के लिए कर सकते है. प्रोसेसर को कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है. क्युकी ये आपके सारे डाटा को प्रोसेस करता है एवं आप के कंप्यूटर को एक अच्छी स्पीड देने में इसका प्रयोग होता है. AMD भी...

TEC(CCE) certificate क्या है? इसके क्या फायदे है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तो, आप अगर इंटरनेट यूज करते है तो आपने TEC certificate के बारे में जरूर सुना होगा. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये की है. तो ये एक certificate कोर्स है. जिसका पूरा नाम Telecenter Entrepreneur Certificate है. इस कोर्स को भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकते है. ये कोर्स का नाम अब tec से बदल कर CCE कर दिया है. जिसका मतलब Certificate Course In Entrepreneur कर दिया गया है. ये कोर्स आपको एक सफल उद्यमी कैसे बनते है ये सिखाएगा. ये कोर्स करने के बाद आप VLE मतलब Village Level Entrepreneur बनसक्ते है. मतलब इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल उद्यमी बनसकते है. इस कोर्स के बाद आपको एक common service center खोल सकते है.  आप को ये कोर्स करने के लिए कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे: 1) आप की minimum उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 2) आपने कमसेकम 10th क्लास तक की पढ़ाई अवश्य पूरी करनी पड़ेगी. 3) आपके पास भारत में रहेने के सारे प्रूफ होने चाहिए.  और एक बात ये कोई सरकारी नौकरी नही है. आप को सारी चीजें खुद करनी पड़ेगी. आपको कंप्यूटर वगेरह चालना आना चाहिए. आप को थोड़ा बहुत मेहनत तो ...

AI For India 1.0(World Record Event) in hindi

 हैलो दोस्तों, आज में आपसे बात करने वाला हु एक जबरदस्त इवेंट के बारेमे. जो की प्रोवाइड की जारही है guvi के द्वारा. तो दोस्तो ये इवेंट क्या हे? ये इवेंट कौन कौन सी चीज होने वाली है? क्या क्या इसने होने वाला है? और कौन इसमें हिस्सा ले सकता है? ये सारी चीजे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है... AI For India 1.0 क्या है? AI For India ये एक प्रोग्राम है जोकि guvi के द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला है. ये प्रोग्राम में आपको face recognition app पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से सिखाया जाएगा. जोकि आप 2 घंटे की इस सेमिनार में सिख सकते है. इस इवेंट में कौन कौन हिस्सा ले सकता है? अगर आप 8 साल से 80 साल तक के व्यक्ति हो तो आप इस इवेंट मे पार्टिसिपेट कर सकत है. आप नीचे दिए गए लिंक से जा कर इवेंट में पार्टिसिपेट कर सकते है. GUVI World Record  यह पर जा कर आप को अपनी डिटेल्स जैसे ईमेल नाम मोबाइल नंबर वगेरह डालना होगा. यह पर आपको एक और चीज देखने को मिलेगी जो की है टाइम स्लॉट. आपको लगेगा ये क्या है. तो में आपको बता दू की ये World Record Event है जोकि Guinness Book o...

OS क्या होता है?

 हैलो दोस्तों, आज आपको में os के बारे में बताऊंगा. की os क्या होता है? केसे काम करता है वगेरह तो चलिए शुरू करते है... OS क्या होता है? OS का मतलब Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) होता है. ऑपरेटिंग मतलब ऑपरेट करना. मतलब जिसकी मदद से हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल device को system software की मदद से ऑपरेट करते है.  Oprating system हमारे सभी devices जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच, वाशिंग मशीन, फ्रिज, और आज कल तो एंड्रॉयड tv और स्मार्ट होम जैसे प्रोजेक्ट में भी os का इस्तेमाल किया जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एक से अधिक काम एक ही बार में करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. OS आपकी मेमरी जैसे हार्ड डिस्क ड्राइव और RAM जैसी मेमरी को रेगुलेट करके और cpu के प्रोसेसर का उपयोग करके अपने सभी काम जैसे वीडियो देखना, गाने सुनना, और बहुत सारे काम करता है.  आपरेटिंग सिस्टम आपको एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रोवाइड करता है.  आज के टाइम में बहुत सारे इस उपलब्ध है जैसे कंप्यूटर के लिए linux, windows, और एप्पल के कंप्यूटर के लिए macOS. मोबाइल फोन के लिए android, iOS, ColorOS, bl...