नमस्कार दोस्तों, आज कल हम सोशल मीडिया के जरिए हमारे काफी दूर के रिश्तेदार और कई बार तो नए दोस्त से जुड़ने के लिए काफी आसान आसान है. हम जितना समय अपने परिवार को नहीं देते या हमारे दोस्तो को नहीं देते इतना समय आज मोबाइल कंप्यूटर और सोशल मीडिया को देने लगे है. पर क्या आपको पता है इसके भी काफी नुकसान हो सकते है?? कई बार हम सोशल मीडिया ऐप पर इतने घंटो बिता देते है कि हम आसानी से बिना किसी काम के हमारा समय सिर्फ और सिर्फ बर्बाद कर रहे होते है.. सोशल मीडिया एक अच्छा जरिया है किसी से बात करने का एवम वहां पर डिजिटल मार्केटिंग करने का. पर एक हद से ज्यादा उस करने पर काफी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है. क्युकी हर चीज का एक समय और निश्चित टाइमलिमिट होनी चाहिए. अगर आप सुबह से शाम तक सिर्फ अपने डिवाइस के सामने ही रहते हो तो आपकी फिजिकल फिटनेस और पर्सनैलिटी पर काफी गंभीर रूप से असर कर सकती है. हालाकि आप अपने सोशल मीडिया हैंडल को केसे इस्तेमाल करते है उस पर भी काफी बाते निर्भर करती है. क्युकी कई लोग सोशल मीडिया को एक बिजनेस मान के चलते है. और अपनी मार्केटिंग स्किल का यूज करके वो अपना घर चला पाते...
Digitally Update Your Self with "DNS"