Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Twitter verification badge क्या है? What is twitter verification badge?

 आपने किसी सेलिब्रिटी या किसी यूट्यूब, सोशल मीडिया influencer, किसी पॉलिटिकल लीडर,जैसे काफी सारे लोगो के ट्विटर अकाउंट में उनके नाम के बाद एक ब्लू कलर का एक टिक मार्क देखा होगा. आपके मन में सवाल आता होगाकी आखिर ये है क्या आ अगर जानते भी है तो आपको इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होगी. तो आइए जानते है की ये आखिर होता क्या है.... Verification badge क्या होता है? What is verification bedge? Verification badge क्या है ये जानने से पहले आपको ये जनना भी जरूरी है की ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है जो की verification badge यानी नाम के पीछे एक टिक मार्क देता है. पर आजके लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म देते है. जैसे:- • YouTube • Facebook • Instagram • Twitter • WhatsApp जैसे काफी सारे अलग अलग प्लेटफार्म ये वेरिफिकेशन badge देते है. ये verification badge क्यों देते है? Why they give verification badge? आपने कही सारे फेमस लोगो के अकाउंट को देखा होगा. जिसमे उनके एक से अधिक अकाउंट होते है. इस अकाउंट मैसे एक को छोड़ कर सभी अकाउंट असली नही होते. पर ये सभी अकाउंट में आप फर्क नहीं पहचान सकते

e-Commerce क्या होता है? What is e-commerce in Hindi?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ईकॉमर्स वर्ड जरूर सुनने मिलेगा या आपने इसे जरूर सुना होगा. तो आपके दिमाग में ये तो जरूर आता होगा की आखिर ये e-commerce क्या है. तो आइए जानते है... e-Commerce क्या होता है? What is eCommerce? e-Commerce का सीधा सादा मतलब ऑनलाइन सोपिंग से है. ये एक वेबसाइट होती हैं जिसने आपको अपने घरकी चीज से लेकर अपने खुदकी चीजे जैसे T-shirt, Mobile Phone, घरका फर्नीचर, TV, Computer, सब्जी, जैसी सारी चीजे आप ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने ही घर पर मंगवा सकते है.  आज कल ऑनलाइन शॉपिंग काफी फास्ट हो गई है. कुछ वेबसाइट पर जब आप शॉपिंग करते है तो उसमे अगर आपने उनका कोई स्पेशल वाला प्लान लिया है तो आपके घर वो समान कुछ ही घंटो में पहुंच जाता है.  ये सारी सर्विस के लिए ये कोई ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करते. बल्कि आपको अगर कोई चीज offline मार्केट में मिल रही है. वही चीज आपको ऑनलाइन मार्केट में वही प्रोडक्ट आपको इससे कम पैसे में मिल जायेगी. e-commerce में आपको काफी सारी चीजे अपने बजट के अंदर और काफी अच्छी क्वालिटी में मिल जायेगी. यहां आपको अपने समय के अनुसा

CCC certificate कोर्स क्या है? What is CCC certificate course? सीसीसी सर्टिफिकेट क्या है?

 नमस्कार दोस्तों,  अगर आप गवर्नमेंट जॉब के लिए ट्राई कर रहे है. या फिर आपको कोई जॉब अगर प्राइवेट सेक्टर में भी कर रहे है. तो भी आपको एक कोर्स करना चाहिए. क्युकी आज कल ये कोर्स काफी कंपलसरी माना जाता है. क्युकी ये कोर्स एक कंप्यूटर के बेसिक सिखाने के लिए अच्छा है.  CCC क्या है? सीसीसी कोर्स क्या हैं? CCC या ट्रिपल C एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको कंप्यूटर में बेसिक सिखने और उसके powerpoint word Excel इंटरनेट और काफी सारी ऐसी बातों को सिखाया जाता है. आपको ये कोर्स आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए करना चाहिए. ये कोर्स आपकी लगभग सारी कंप्यूटर से रिलेट बाते अच्छी तरह समझा सकता. और एक बात इसका फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है. कौन कर सकता है ये कोर्स? ये कोर्स भारत में रहेने वाला हर इंसान कर सकता है. ये फर्क नहीं पड़ता को आप किस उम्र के है या आपका वर्किंग प्रोफेशन क्या है. आप किसी भी उम्र मैं किसी भी वक्त आप ये कोर्स कर सकते है. ये एग्जाम आप अपने ही शहर में रहे कर कर सकते है. कितनी फीस है इस कोर्स की?  ये कोर्स की फीस ₹500+18%GST यानी आपको कुल मिलाकर ₹590 फीस देनी पड़ेगी. ये कोर्स कहा से कर सकते

Spectrum क्या होता है? What is Spectrum in Hindi?

 Spectrum ये शब्द आप इस टाइम पर बार बार सुन रहे होंगे. 5G का स्पेक्ट्रम उस को मिलने वाला है. 5G के spectrum का auction start हो गया है. देश में पिछले कई साल पहले एक और स्पेक्ट्रम की बात चल रही थी उस स्पेक्ट्रम पर तो कई सारे लोग जुड़े थे. Anyways अब हम आते है मुद्दे की बात पर. की spectrum क्या होता है? तो आइए जानते है.... Spectrum क्या होता है? What is Spectrum? अगर आप मोबाइल चला रहे है या रेडियो चला रहे है तो आप को एक सिग्नल मिल रहा होगा. वो जो सिग्नल है उसे हम Radio Signal कहते है. पर अगर आपको वो सिग्नल भारत में चलने है. तो आपको एक licence लेना पड़ेगा. वो लाइसेंस को spectrum कहते है. अगर आपको चाहिए तो आप भी स्पेक्ट्रम ले सकते है. पर इसलिए आपको काफी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी. आपको रेडियो सिग्नल भी हवामे भेजने है तो आपको उसका लाइसेंस लेना ही पड़ेगा. हर सिग्नल उसकी एक फ्रीक्वेंसी होती है. जो की Hz मे होती है. वो फ्रीक्वेंसी आपको गवर्मेंट के पास से लेनी होती है. उसका भी एक अलग लाइसेंस होता है. स्पेक्ट्रम की मदद से सभी टेलीकॉम कंपनी अपने टावर, सर्वर, कंप्यूटर, राउटर, स्विच/हब ये सारी चीजे चलत

Cloud Storage क्या है? What is Cloud Storage?

 Cloud Storage स्टोरेज का एक प्रकार है. Cloud Storage मे आप को कोई भी डिवाइस जोकि डाटा स्टोर करता है उसे साथ में रखने की जरूरत नहीं होती. Cloud Storage में आप का डेटा cloud storage कंपनी के सर्वर में स्टोर होता है.  Cloud Storage कंपनी आपसे कुछ अमाउंट चार्ज करेगी. ये अमाउंट आप के स्टोरेज के लिए होगा. आपने जिस भी कंपनी को चुना है उसके Cloud Storage को आपके subscription plan लेना होगा. ये subscription plan को स्टोरेज के हिसाब से लेना होगा. अगर आप कहे की ये तो मेने कभी यूस किया ही नहीं है तो आप गलत है. क्युकी अगर आप गुगल की Gmail service यूस कर रहे है. तो आप को जो 15GB storage मिल रही है. ये क्लाउड स्टोरेज की सर्विस है. Cloud storage में क्या क्या कर सकते है? क्लाउड स्टोरेज में आप अपनी वेबसाइट स्टोर कर सकते है. आप mechine learning , Artificial Intelligence जैसी चीजे आप बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे.  क्लाउड स्टोरेज को लेने के बाद आप को कोई बड़ी स्टोरेज device को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है. आप जहा चाहे, जिधर चाहे उस डाटा को एक्सेस कर सकते है. आप को बस एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है. Clo