Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक कैसे चुने?

हैलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि ब्लॉगिंग के लिए कोई टॉपिक का चुनाव कैसे करे. तो आइए जानते है.. आज जानकारी हम सबके लिए सिर्फ एक दो क्लिक से ही आ जाती है. वो सारी जानकारी हमे सर्च इंजन कई सारे फैक्टर को देख कर हमे सबसे अच्छे सर्च रिजल्ट को एक साथ हमे दिखता है. हम जो भी सर्च रिजल्ट देखते है वो सारे हमे कोई ना कोई ब्लॉग से मिलता है. आज हमारे देश में कई सारे ऐसे ब्लॉगर है जो कि अपनी नॉलेज को काफी अच्छे से और एक सटीक तरीके से व्यक्त करते है. ब्लॉगर वो व्यक्ति होता है जो कि उस ब्लॉग को चलता और उसे अच्छे से मेंटेन करता है. वो ब्लॉगर कोई एक ब्लॉग को अपने मुताबिक विषय को चुन कर उसमे अपने विचार व्यक्त करके उसे एक आर्टिकल के रूप में लोगो के सामने वेबसाइट पर रखता है. ब्लॉगर कई ऐसे विषय पर काम करते है जो कि एक टॉपिक के अंदर आते है जैसे कोई एक कंपनी के प्रोडक्ट को रिव्यू करना, उसके विषय पर व्यक्त करना वगेरह. कोई एक ब्लॉग जब कोई एक प्रोडक्ट या कोई एक कीवर्ड पर कोई ब्लॉगर लिखता है. और उसी पर काम करके वेबसाइट को सेटअप करता है. और उस ब्लॉग पर उसी तरह के आर्टिकल लिखता है जो कि किसी पर्टिकुलर टॉपिक या प्

हमे कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से शुरुआत करनी चाहिए?

हैलो दोस्तों, अगर आप कोई वेबसाइट बनाते है. जिसे आप खुद के हिसाब से बनाना चाहते है. या फिर आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो आप को कौनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से शुरुआत करे ये आज की तारीख में बहोत बड़ा सवाल है. क्युकी आज हर कोई मोबाइल फोन कंप्यूटर आदि का इस्तेमाल कर रहा है. और आज हर कोई कंप्यूटर कि जानकारी लेना चाहता है. अगर आप भी वेबसाइट वगेरह बनाना सीखना चाहते है. तो आप को कोई ना कोई प्रोग्रामिंग सीखनी पड़ेगी. पर उसके लिए हर एक इंसान को अपने लेवल के हिसाब से प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए. तो आइए जानते है कि किसे किस तरह की प्रोग्रामिंग से शुरुआत करनी चाहिए... 1.C Language अगर आप कंप्यूटर के स्टूडेंट है तो आपको सबसे पहले बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C language से शुरुआत करनी चाहिए. क्युकी ये सबसे अच्छी और आज के समय में भी पॉपुलर लैंग्वेज होने के साथ साथ सभी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज से पुरानी लैंग्वेज है. इसके कुछ फंक्शन आजभी कई सारी और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इस्तेमाल किए जाते है.  2.HTML & CSS अब हम आते है दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर. तो दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. HTML,CSS क

CPanel क्या है?

हम ने अभी अभी एक वेबसाइट को होस्टिंग में होस्ट करना सिखाया था. उसमे आपने एक वर्ड जरूर सुन होगा Cpanel. आज हम बात करने वाले है cpanel के बारेमें को ये क्या होता है इसका यूस क्या है इस का फुलफॉर्म क्या है वगेरह.तो आइए जानते है कि cpanel क्या होता है. सबसे पहले हम शुरुआत करते है इसके फुलफॉर्म से. Cpanel का फुलफॉर्म होता है कंट्रोल पैनल. जैसे कि हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में होता है. इस cpanel का भी वही काम है पर इसका इस्तेमाल वेबसाइट के कंट्रोल हेतु किया जाता है.  Cpanel से आप अपनी वेबसाइट पर कुछ भी कर सकते है. जैसे कि वेबसाइट बनाना डेटा बेस बनाना, कस्टम ईमेल आईडी क्रिएट करना केसे काम भी आप कर पाएंगे. आप इससे अपनी वेबसाइट की गतिविधियों की निगरानी रख सकते है.  तो ये थी कुछ जानकारी Cpanel से रिलेटेड तो आप इससे जरूर जानने मिला होगा. और ये आप के काफी काम भी आएगा.