Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

ब्लॉग को मैंटेन कैसे करे?

 हेल्लो दोस्तों, अगर आप के पास एक ब्लॉग है. और आपने अभी अभी नया नया blogging स्टार्ट किया है और आप ब्लॉग को अच्छे से मैंटेन करना नहीं जानते तो आइए में आपको बताऊंगा कि आपको एक ब्लॉग को कैसे मैंटेन करना चाहिए. तो चलिए शुरू करते है... ब्लॉग को कैसे मैंटेन करे? How to maintain a blog? दोस्तो अगर आप एक ब्लॉग बनाए हुए है तो आपको उसे सीरियसली लेना चाइए. क्युकी आप इससे काफी कुछ सीख सकते है. आपको ब्लॉगिंग मै खास कर इंफॉर्मेशन को राइट करना सीखना होता है. आप अगर एक अच्छा सा ब्लॉग लिखते है तो आपको काम से कम दो तीन दिन भी लग सकते है. सबकुछ आपकी पेशन्स और आपके इंट्रेस्ट पर डिपेंड करता है.  ब्लॉग पर आप आपके किसी भी device से काम कर सकते है. पर मै आपको कंप्यूटर से काम करने कि सलाह देता हूं. क्युकी इससे आपको ब्लॉगिंग करने में और उसे एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देने में आसानी हो... ब्लॉग को मैंटेन करने में आपको उसकी स्पीड का काफी ख्याल रखना होता है. ब्लॉग को स्पीड भी आपके search engine के रैंकिंग पर काफी प्रभाव डालती है. अगर आपकी वेबसाइट अच्छे से लोड नहीं हो रही तो आपकी वेबसाइट का रैंक down भी जा सकता है.