हेल्लो दोस्तों,
अगर आप के पास एक ब्लॉग है. और आपने अभी अभी नया नया blogging स्टार्ट किया है और आप ब्लॉग को अच्छे से मैंटेन करना नहीं जानते तो आइए में आपको बताऊंगा कि आपको एक ब्लॉग को कैसे मैंटेन करना चाहिए. तो चलिए शुरू करते है...
ब्लॉग को कैसे मैंटेन करे? How to maintain a blog?
दोस्तो अगर आप एक ब्लॉग बनाए हुए है तो आपको उसे सीरियसली लेना चाइए. क्युकी आप इससे काफी कुछ सीख सकते है. आपको ब्लॉगिंग मै खास कर इंफॉर्मेशन को राइट करना सीखना होता है. आप अगर एक अच्छा सा ब्लॉग लिखते है तो आपको काम से कम दो तीन दिन भी लग सकते है. सबकुछ आपकी पेशन्स और आपके इंट्रेस्ट पर डिपेंड करता है.
ब्लॉग पर आप आपके किसी भी device से काम कर सकते है. पर मै आपको कंप्यूटर से काम करने कि सलाह देता हूं. क्युकी इससे आपको ब्लॉगिंग करने में और उसे एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देने में आसानी हो...
ब्लॉग को मैंटेन करने में आपको उसकी स्पीड का काफी ख्याल रखना होता है. ब्लॉग को स्पीड भी आपके search engine के रैंकिंग पर काफी प्रभाव डालती है. अगर आपकी वेबसाइट अच्छे से लोड नहीं हो रही तो आपकी वेबसाइट का रैंक down भी जा सकता है.
कमसे कम स्क्रिप्ट का यूज करना भी आपकी वेबसाइट को एक अच्छा यूजर experience और एक फास्ट load होने वाली वेबसाइट बना देता है. आपको वैसे भी कम से काम java script और कमसे काम css का उपयोग करके एक फास्ट loaded वेबसाइट क्रिएट करनी चाहिए.
कई लोग आपको कहेंगे की आप हफ्ते में कमसे काम 3-5 आर्टिकल्स तो पब्लिश करने ही चाहिए पर ऐसा नहीं है. आपको आर्टिकल्स की संख्या के बजाय आपको उसकी क्वालिटी और उसमे होने वाले टॉपिक्स की लेंथ के बारे में ज्यादा ध्यान देना चाहिए..
आपके डोमेन को एक अच्छा सा और छोटा सा नाम देकर चुने. वैसे तो आज की तारीख में जो डोमेन आप को चाहिए उसी नाम का डोमेन मिल पाना काफी मुस्कैल है. अगर उसम भी कई आपने सस्ते के चक्कर में कई ऐसा domain खरीद लिया जिसकी पिछली वाली हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो आप काफी महेनत के बाद भी उस वेबसाइट को रैंक नहीं करवा पाओगे ये धियान में रखे.
आपको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा यूजर फ्रेंडली कंटेंट और easy to connect वाली सुविधा रखनी चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट हम्मेशा एक अच्छी और काफी useful फीडबैक मिलती रहे. और आप आपकी वेबसाइट पर जैसा यूजर को पसंद है वैसा कंटेंट भी प्रोवाइड कर पाए.
आपको आपकी वेबसाइट पर एक यूजर बसे create करने के लिए हो सके उतना ज्यादा इंटरनल लिंक को एड करना चाहिए. ताकि यूजर को पता चले कि आपकी वेबसाइट पर अभी किस तरह का कंटेंट मौजूद है.
Website को रेगुलर अपडेट करना भी आपकी वेबसाइट को मेनटेन करने का काफी जरूरी हिस्सा है. आपको आपकी वेबसाइट पर हर बार एक नए कंटेंट से भरना पड़ेगा. ताकि आपका कंटेट लोगो तक काफी जल्दी पहुंच पाए.
Search engines पर भी आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए. आपको आपकी website को सर्च इंजन पर रेगुलर इंडेक्स करवाना पड सकता है. क्युकी सर्च इंजन के वजह से ही आपका ट्रैफिक आता रहेगा.
Kegword को ज्यादा से ज्यादा एड करे. अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा वर्ड के आर्टिकल्स होंगे तो उसमे उस article का रैंक होना ज्यादा आसान हो जाएगा.
तो दोस्तो ये था आजका आर्टिकल जो कि आपको आपके ब्लॉग को मेंटेन करने के लिए काफी मदद करेगा. आपको आपके ब्लॉग पर हर समय ये चीज का उपयोग करना पड़ सकता है.
ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमसे जुड़े रहे. फिर मिलेंगे ऐसे ही टॉपिक के साथ..
नमस्कार...!!!
Comments
Post a Comment