Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

ऐसे लोग जिनकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स/इंटरनेट ने जिंदगी बदल दी...

 नमस्कार दोस्तों,  में फिरसे आ गया हूं एक नया आर्टिकल ले कर.. आज कि पोस्ट में इंटरनेट से जुड़े कुछ ऐसे influencer के बारे में होगा जिन्होंने भारत की पब्लिक को एक नया रूप दिया है जिन्होंने काफी सारी स्ट्रगल के बाद अपने आपको एक इंटरनेट influencer के रूप में देखा हुआ है... जिनकी जिंदगी आज इंटरनेट की वजह से बदल गई... तो चलिए शुरू करते है... 1) Technical Guruji दोस्तो अगर आप टेक से जुड़े इंसान है तक आपने technical guruji का नाम तो जरूर सुना होगा. Technical Guruji तो उनकी YouTube channel का नाम है. उनका असली नाम गौरव चौधरी है. उन्होंने पहला वीडियो technical sharmaji की YouTube channel पर पोस्ट किया था. 20 अक्टूबर 2015 के दिन पोस्ट किया था.  ये चैनल आज कि तारीख में टेक का सबसे बड़ा चैनल माना जाता है. ये चैनल पर गौरव चौधरी हर दिन 2 वीडियोस डालते है. उनकी वैसे तो दो चैनल है.  1. Technical Guruji 2. Gaurav Chaudhary टेक्निकल गुरुजी चैनल पर वो टेक से जुड़े वीडियोस अपलोड करते है. और गौरव चौधरी चैनल पर को VLOG's अपलोड करते है.. 2) Mumbaiker Nikhil अगर आप vlog देखना पसंद करते हैं. तो आपने Mumba

Affiliate marketing क्या है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तों, आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता... अगर आप भारत में पैसा कमाने कि बात करे तो लोग क्या क्या करते है.! पर हम सब में से ज्यादा तर लोग सिर्फ जॉब पर ही ध्यान देते है. की जॉब करलो और गवर्नमेंट जॉब की एग्जान देदो. बिज़नेस में काफी पैसा चाहिए. ये बिज़नेस करना काफी रिस्की है.. बड़े लोगों का ही ये काम है.. हम छोटे लोग है. इसे नहीं कर सकते. ये सारी थिंकिंग आज हमारे आस पास या हमारे घर में रहती है... लोग बिज़नेस से ज्यादा जॉब करना पसंद करते है. वो सोचते है कि यह तो पैसे का काफी नुकसान हो सकता है. और यह पर तो काफी पैसा चाहिए.. इस वजह से कई सारे लोग बिज़नेस करना avoid करते है. और जॉब या तो फिर कोई चोटी मोटी चीज करते है. पर क्या आपको लगता है कि यही चोटी मोटी चीज से आप अपने सपने पूरे कर पाएंगे? क्या आप को लगता है कि आप इसी से आप अपना घर चलाने के साथ साथ आप अपने बाकी के सपने जैसे iphone, iPad, ओर लक्जरियस लाइफ स्टाइल एन्जॉय कर पाएंगे? आप मेसे ज्यादा तर लोगों का answer होगा ना..!! क्युकी सबको पता है कि ये कुछ काम कि चीज नहीं है पर फिर भी बिज़नेस को कोई करने को तैयार नहीं है... प