नमस्कार दोस्तों,
में फिरसे आ गया हूं एक नया आर्टिकल ले कर.. आज कि पोस्ट में इंटरनेट से जुड़े कुछ ऐसे influencer के बारे में होगा जिन्होंने भारत की पब्लिक को एक नया रूप दिया है जिन्होंने काफी सारी स्ट्रगल के बाद अपने आपको एक इंटरनेट influencer के रूप में देखा हुआ है... जिनकी जिंदगी आज इंटरनेट की वजह से बदल गई... तो चलिए शुरू करते है...
1) Technical Guruji
दोस्तो अगर आप टेक से जुड़े इंसान है तक आपने technical guruji का नाम तो जरूर सुना होगा. Technical Guruji तो उनकी YouTube channel का नाम है. उनका असली नाम गौरव चौधरी है. उन्होंने पहला वीडियो technical sharmaji की YouTube channel पर पोस्ट किया था. 20 अक्टूबर 2015 के दिन पोस्ट किया था.
ये चैनल आज कि तारीख में टेक का सबसे बड़ा चैनल माना जाता है. ये चैनल पर गौरव चौधरी हर दिन 2 वीडियोस डालते है. उनकी वैसे तो दो चैनल है.
1. Technical Guruji
2. Gaurav Chaudhary
टेक्निकल गुरुजी चैनल पर वो टेक से जुड़े वीडियोस अपलोड करते है. और गौरव चौधरी चैनल पर को VLOG's अपलोड करते है..
2) Mumbaiker Nikhil
अगर आप vlog देखना पसंद करते हैं. तो आपने Mumbaiker Nikhil का नाम तो जरूर सुना होगा. या फिर आप उनके vlogs देखते है. तो आपने इनका नाम भी जरूर सुना होगा.
भारत में vlog के कल्चर को सबसे ज्यादा आगे बढ़ने के लिए इनको credit देना तो बनता है.. क्युकी इन्हीं की वजह से आज लोग vlog को एक बेस्ट कैरियर समज ने लगे है...
3) Harsh Agarwal
दोस्तो, अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो अपने हर्ष अग्रवाल का नाम तो जरूर सुना होगा.. आज कि तारीख में इंडिया में जितने भी नए ब्लॉगर्स है उनकी प्रेरणा हर्ष अग्रवाल ही है.
उन्होंने अपना ब्लॉगिंग कैरियर सितंबर 2008 को शुरू किया था. आज वो इंडिया के सबसे बड़े ब्लॉग Shout Me Loud के मालिक है. ये आज एक ब्लॉगिंग में सबसे बड़ी personality बन चुके है. हर्ष अग्रवाल के जीवन का संघर्ष आप उनके ब्लॉग पर पढ़ सकते है..
4) Amit Agarwal
अब हम ब्लॉगिंग की बात कर है रहे है तो अमित अग्रवाल जी को आप जैसे भूल सकते है.. दोस्तो उन्होंने तब ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी जब इंडिया में ब्लॉगिंग का मतलब किसी को भी पता नहीं था. उन्होंने इंडिया में सबसे पहले ब्लॉगिंग को शुरुआत की थी.
आज इंडिया में आप ब्लॉगिंग इंडस्ट्री की शुरुआत का श्रेय इन्हे ही जाता हैं.
उन्होंने अपना पहेला ब्लॉग, यू कहे तो भारत का सबसे पहला ब्लॉग labnol 2006 में शुरू किया था.
5) Faisal Shaikh
अगर आप Tik Tok देखते थे तो आपने Faisal Shaikh का नाम तो जरूर सुना होगा. Faisal Shaikh जिन्हें लोग Mr.faisu के नाम से जानते थे.
फैजल ने अपनी शुरुआत रणजीत ट्रॉफी क्रिकेट से की थी. विकिपीडिया के अनुसार उन्होंने क्रिकेट से उन्होंने शुरुआत की थी. बाद में जब TikTok लॉन्च हुआ तब उन्होंने funny video's बनाने लगे. धीरे धीरे लोगों को उनके वीडियोस viral होते चले गए. और एक समय बाद वो Tik Tok स्टार बन गए. हालाकि भारत में अभी Tik Tok बेन है. पर वो आज भी एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के तौर पर वर्क कर रहे है.
6) Ajit Balakrishnan
आप में से ज्यादातर लोग इनका नाम तो नहीं ही जानते होंगे. अगर आप जानते है तो काफी अच्छी बात है. अजित बालकृष्णन rediff के फाउंडर है. और वो आज के समय में rediff के CEO है. ये तब की बात है जब इंडिया में इंटरनेट ग्रो कर रहा था. Rediff यू कहे तो इंडिया का सबसे सक्सेसफुल search engine है.
अजित बालकृष्णन ने rediff कि शुरुआत सन 1996 में मुंबई में कि थी. ये एक न्यूज, एंटरटेनमेंट, और शॉपिंग पोर्टल है. Rediff ने Rediff mail की शुरुआत 2010 में कि थी. ये सर्विस आज कि तारीख में इंडिया की सक्सेसफुल service है..
7) Vijay Shekhar Sharma
विजय शेखर शर्मा आज कि तारीख में एक सक्सेसफुल entrepreneur है. अगर आप नहीं जानते तो में बता दू कि विजय शेखर शर्मा इंडिया की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी Paytm के Co-founder है.
उन्होंने paytm की शुरुआत 2010 में कि थी. पर उस समय है कुछ खास चला नहीं. पर जैसे जैसे साल बीतते गए इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. और साल 2016 में जब नोट बंधी हुई तब Paytm wallet एक बेस्ट ऑप्शन उभर के सामने आया था. और तभी से Paytm एक लोकप्रिय कंपनी बनकर सामने आयी थी.
दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने सिर्फ भारत के कुछ फेमस पर्सनैलिटी की बात की है. अगले आर्टिकल में आपको इंटरनेशनल लोग जिन्होंने इंटरनेट किं शक्ल बदल दी उनके बारे में बताऊंगा..
ऐसे ही आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ. में मिलूंगा ऐसे ही एक और इंट्रेस्टिंग आर्टिकल के साथ..
नमस्कार..!!!
Comments
Post a Comment