नमस्कार दोस्तों,
आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता... अगर आप भारत में पैसा कमाने कि बात करे तो लोग क्या क्या करते है.! पर हम सब में से ज्यादा तर लोग सिर्फ जॉब पर ही ध्यान देते है. की जॉब करलो और गवर्नमेंट जॉब की एग्जान देदो. बिज़नेस में काफी पैसा चाहिए. ये बिज़नेस करना काफी रिस्की है.. बड़े लोगों का ही ये काम है.. हम छोटे लोग है. इसे नहीं कर सकते. ये सारी थिंकिंग आज हमारे आस पास या हमारे घर में रहती है...
लोग बिज़नेस से ज्यादा जॉब करना पसंद करते है. वो सोचते है कि यह तो पैसे का काफी नुकसान हो सकता है. और यह पर तो काफी पैसा चाहिए.. इस वजह से कई सारे लोग बिज़नेस करना avoid करते है. और जॉब या तो फिर कोई चोटी मोटी चीज करते है. पर क्या आपको लगता है कि यही चोटी मोटी चीज से आप अपने सपने पूरे कर पाएंगे? क्या आप को लगता है कि आप इसी से आप अपना घर चलाने के साथ साथ आप अपने बाकी के सपने जैसे iphone, iPad, ओर लक्जरियस लाइफ स्टाइल एन्जॉय कर पाएंगे? आप मेसे ज्यादा तर लोगों का answer होगा ना..!! क्युकी सबको पता है कि ये कुछ काम कि चीज नहीं है पर फिर भी बिज़नेस को कोई करने को तैयार नहीं है... पर आज में आपके लिए कुछ ऐसा बिज़नेस पर काफी मजेदार बिज़नेस आपके सामने लेके आया हूं तो चलिए शुरू करते है....
What is Affiliate Marketing?
हम इस बिज़नेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहेंगे. पर आप के मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग है क्या?? तो दोस्तो affiliate marketing एक बिज़नेस का प्रकार है.. जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है...
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बस किसी की चीज को ऑनलाइन सेल करके उससे कुछ कमीसन मिलता है. ये कमीसन 2% से 20% तक ही सकता है. जितनी प्रोडक्ट आप बेचेंगे उतना ही आपको कमीशन भी मिलेगा. आपको इसमें प्रोडक्ट अपने पास ना रखके आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट की लिंक को आपके किसी भी जगह पर लगा कर उस पर से सेल्स करवानी होती है.
ये आप अपने घर पर या अपने ऑफिस के खाली टाइम पर बैठे बैठे कर सकते है. बस एक URL मिलेगा जिसमे आपका कोई code होगा जिससे आपकी पहेचान हो सके आपकों ये कोड वाली लिंक किसी को send करनी है जिसे वो प्रोडक्ट लेनी है. अब जब वो उस प्रोडक्ट को buy करेगा तो आपको एक निर्धारित कमीसन मिलेगा..
Affiliate Marketing कैसे करे?
दोस्तो आप affiliate marketing online कर सकते है. आप आपका खुदका affiliate marketing का पेज बना सकते है. आप instagtam, facebook, whatsapp, और काफी सारे सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपके खुद के पेज बना सकते है. और आप बेच सकते है...
अगर आप चाहे तो आप आपके सोशल मीडिया पेज को online advertise करके प्रोमोट कर सकते है...
आप इसके अलावा खुद का वेबसाइट बना के भी उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करके सेल कर सकते है... आपको अपने पसंद का domain और hosting खरीद कर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है...
Affiliate Marketing में कितना खर्चा होता है?
अगर आप सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस्तेमाल करते है तो कुछ भी नहीं(advertise करते है तो हो सकता है).
अगर आप website बनाते है तो आपको ₹3000-₹7000 प्रति वर्ष का खर्च आ सकता है...क्युकी ये काफी एक्सपेंसिव हो सकता है...
Affiliate Marketing में कुछ टिप्स..!!
अगर आपने भी ये बिज़नेस का मूड बना ही लिया है तो आपको कुछ टिप्स देना तो बनता है.....
Tip: आप affiliate Marketing में एक विषय चुने जिसमे आपको इंट्रेस्ट हो और उसके बारे में आपको पूरी नॉलेज हो..
दोस्तो आप अगर ये करते है और आप फैल होते है तो भी कोई बात नहीं.. क्युकी आपको इसे पार्ट टाइम करना है. आपको इसमें अच्छी सी नॉलेज हो जाए तब है इसे फूल टाइम करे.. आप इसे पहले पार्ट टाइम ही करना है. जब आपको लगे की ये आपके फूल टाइम जॉब से ज्यादा पैसे देने लगा है तभी आप इसे फूल टाइम करे. अगर ना भी करे तो भी कोई problem नहीं है. क्युकी आप affiliate marketing को as a साइड इनकम रखे. और सेकंड ऑप्शन ही चुने...
आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा 2-3 घंटे प्रति दिन दे कर भी एक साल में एक अच्छी खासी कंपनी की तरह अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है..
क्युकी काफी सारे लोग ऐसे ही आगे आए है.. और उन्होंने एक अच्छा बिज़नेस खड़ा किया है...
तो आशा करता हूं आपको भी ये पसंद आया होगा. ऐसे ही बिज़नेस के बारे में नए आर्टिकल लता रहूंगा. ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे...
नमस्कार...!!!!
Comments
Post a Comment