अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप को यूस एक नाम देने के लिए डोमेन की जरूरत पड़ती है. ये नाम आप को रजिस्टर करवाना पड़ता है. और आप को खरीदना पड़ता है.
ये वेबसाइट के नाम को रजिस्टर करने के लिए आप को कुछ स्टेप को फॉलो उप करना होगा. तो चलिए जानते है.
Step 1: website का नाम सोच के रखे
पहले तो आप को अपने वेबसाइट का नाम सोच के रखना होगा जिसको आप अपने डोमेन के नाम को रजिस्टर कर सके.
Step 2: domain रजिस्टर साइट serach करे
डोमेन नेम register करने के लिए आप को एक डोमेन रजिस्ट्रार की जरूरत पड़ती है. जैसे कि GoDaddy, Hostinger, Hostgator वगेरह. आज कल तो Google भी अपने डोमेन को बेचने लगा है. अगर आप चाहे तो उसे भी यूस कर सकते है.
Step 3: जिस वेबसाइट को आपने चुना है उस पर डोमेन search करे. ये भी हो सकता है कि आप को को डोमेन रजिस्टर करना है वो अवेलेबल ना हो. अगर आप को ये नहीं मिलता तो आप को other एक्सटेंशन भी ट्राय करना पर सकता है.
Step 4: domain पसंद करने के बाद आप को ये चेक कर लेना है कि आप ने जो नाम पसंद किए है वो आप की वेबसाइट के मुताबिक सही बैठता है.
Step 5: अब हम आते है कि पेमेंट केसे करना है. आप डोमेन की राशि का भुगतान. कई सारे माध्यम से कर सकते है. जैसे कि डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग वगेरह.
Step 6: राशि का भुगतान करने के बाद आप का डोमेन नाम रजिस्टर हो जाएगा. उसके बाद आप को कुछ अपनी डिटेल भरनी होगी जैसे कि. मोबाइल, नंबर, नाम, घर का एड्रेस वगेरह. ये सारी चीजे अच्छे से फिलअप करने के बाद आप के ईमेल अकउंट पर एक confirmation email आएगा. जिस में एक लिंक होगी और इसमें आप को सिर्फ क्लिक करना होगा. और आप का वेरिफिकेशन हो जाएगा.
तो step थे डोमेन नाम रजिस्टर करने का तरीका. इसके बाद आर्टिकल में आप को में होस्टिंग खरीदना सिखाऊंगा.
Comments
Post a Comment