Skip to main content

वर्डप्रेस को वेबसाइट के लिए इंस्टॉल कैसे करे?

हमने अपने पिछ्ले ब्लॉग में बताया था कि वर्डप्रेस क्या होता है. उस केसे डाउनलोड करते है. CMS क्या होता है वगेरह. तो आज हम सीखेंगे की केसे यूस हमारी होस्टिंग में इंस्टॉल करना है. और केसे हम उसमे इस्तेमाल कर सकते है. तो आइए जानते है.

वर्डप्रेस को वेबसाइट इंस्टॉल करने के लिए आप पहले अपने होस्टिंग अकाउंट में आ जाना है. अगर आपने अपनी होस्टिंग और डोमेन एक ही वेबसाइट से लिया है तो आप उस में ही लॉगिन करले. उसके बाद आप को होती में मैनेज होस्टिंग में आ जाना है वहा पर आप को cPanel का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर आप को क्लिक करना है. 

उसके बाद आप के सामने एक पैनल ओपन हो जाएगा जिसमें काफी सारे ऑप्शन होंगे इसमें से आप को फाइल मैनेजर के ऑप्शन में जाना है. वहा आपको कई सारे फोल्डर मिलेंगे. उस फोल्डर में से आप को public_html फाइल में जाना है. और उसमे आप की होस्टिंग प्रोवाइडर की कई सारी फाइल उसमे होगी यूस आप को डिलीट कर देना है. वहा पर आप को एक ऑप्शन मिलेगी अपलोड की वहा आप को क्लिक करना है. वहा क्लिक करने के बाद आप को अपने कंप्यूटर में जहा कहीं भी आप ने वर्डप्रेस रखा है उसे वैसे के वैसे ही अपलोड कर देना है. 

अपलोड हो जाने के बाद आप को यूस फाइल को extract कर देना है. जैसे ही आप इसे extract करेंगे आप को वाहापर कई सारी फाइल नजर आएगी. आप को उस फ़ाइल को वैसे के वैसे ही रखना है.

जो फाइल आप एक्सट्रेक्ट करेंगे वहा wordpress का फोल्डर नजर आएगा. उस फोल्डर में आप को कई सारी फाइल मिलेंगी जो कि PHP में लिखी होंगी. वो सारी फाइल को आप को public_html के लोकेशन पर ले आनी है. ताकि आप की वेबसाइट सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंचे ना की वो वर्डप्रेस के फोल्डर में जाए.

उसके बाद आप को वापस cpenal में आ जाना है. वहा पर सर्च बॉक्स में आप को MySQL database सर्च करना है. नीचे आप को वो ऑप्शन दिखने लगेगा. आप को सिम्पल उस पे क्लिक करके एक डेटाबेस क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. उसपे आप को अपने मुताबिक डेटाबेस का नाम रख दिन है और क्रिएट डेटाबेस पर क्लिक करना है. वर्डप्रेस के लिए आप को आप एक यूजर नेम भी चाहिए होगा. इस लिए यूजर नमे बनाने के लिए आप को सिर्फ डेटाबेस वाले ऑप्शन के नीचे स्क्रॉल करना है और वहा आप को यूजर क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप को वहा अपने मुताबिक यूजरनेम रखना है और आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड पसंद करना है और क्रिएट यूजर पर क्लिक करना है. और आपका यूजर क्रिएट हो जाएगा. अब आप को यूजर को डेटाबेस के साथ कनेक्ट करना होगा क्युकी आपको यूजर को राइट्स भी तो देने होंगे कि को क्यक्या यूस कर सकता है. इसलिए आप को फिर MySQL database के ऑप्शन ऑप्शन में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद add user to database में दो बॉक्स मिलेंगे उसमे से एक होगा. यूजर के लिए और दूसरा होगा डेटाबेस के लिए इन दोनों में आपने जितने डेटाबेस और जितने यूजर क्रिएट किए होंगे उसकी लिस्ट मिलेगी. आप को हमने जो अभी यूजर और डेटा बेस क्रिएट किया है उसे सेलेक्ट करले. और add के बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा. जिसमे एक परमिशन देने के लिए एक पेज ओपन होगा. ये वेबसाइट हम हमारे लिए बना रहे है इस लिए आप को ऑल पर क्लिक करे और कंटिन्यू करे.

ये सब करने के बाद आप को अपने आपको सिर्फ अपना वर्डप्रेस को सेटअप करना है इसलिए आप को अपने डोमेन को सर्च करना है. और आपके सामने एक सेटअप विंडो खुल के आएगा. आपको पहेले लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा आप अपने मुताबिक अपनी भाषा को चुन सकते है.

उसके बाद आपके सामने एक welcome विंडो खुल के आएगी उसमे आप को कुछ लिस्ट दि होगी जैसे आप को डेटा बेस का नाम, डेटाबेस का यूजरनेम उसका पासवर्ड वगेरह आपको अपने पास रखना होगा. ये सारी चीजे हमने पहेलेही क्रिएट की है इसलिए हम let's go पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको कुछ चीजे भरनी होगी. जैसे 

डेटाबेस नेम -> आपने जो दिया है वो नाम यहां दे

यूजरनेम -> आपने जो यूजरनेम क्रिएट किया है यूस यहां पर डाले 

पासवर्ड -> आपको यहां पर अपना पासवर्ड दे देना है

डेटाबेस होस्ट -> अगर आपने अपना डेटा बेस यही सर्वर पर है तो आप उसे localhost ही रहेने दे.

टेबल प्रिफिक्स -> आप को अगर इसे wp- से बदलना चाहे तो उसे बदल सकते है पर अगर नहीं तो आप उसे वहीं रहेने दे.

सब्मिट पर क्लिक करने से पहले आपको ऊपर की सारी चीजे एक बार वेरिफाई करले. बाद में आप सब्मिट पर क्लिक करें. 

अगर आप ने सब कुछ सहीसे भरा होगा तो आपके सामने ऑल राईट लिखा होगा और रन एंड इंस्टॉल पर क्लिक करे.क्लिक करने के बाद आपका वर्डप्रेस आपकी साइट पर इंस्टॉल होजाएगा क्लिक करने के बाद आप के सामने एक और फॉर्म खुल के आएगा. 

आप को उस फॉर्म में आपकी वेबसाइट की डिटेल देनी पड़ेगी जैसे:

साइट टाइटल -> आपको आपनी वेबसाइट का टाइटल देना होगा जोकि आप इसे बादमें बदल भी सकते है.

यूजरनेम -> आपको अपना अलग यूजरनेम पासवर्ड देना पड़ेगा आपको डेटा बेस का यूजरनेम पासवर्ड नहीं देना है. आपको यह अलग यूजर नेम बना के देना है जो कि आपको आसानी से याद रहे. 

पासवर्ड -> आपको यह एक अलग पासवर्ड देना है. जोकि आपके वर्डप्रेस पर cpanel के बिना लॉगिन होने में मदद करेगा. 

उसके बाद आप को कन्फर्म पासवर्ड के चेक बॉक्स पर क्लिक करके पासवर्ड कन्फर्म कर दे.

योर ईमेल -> यह आप अपना ईमेल आईडी डाले 

सर्च इंजन विजिबिलिटी -> अगर आप अपनी वेबसाइट को सर्च में लाना चाहते है तो आप इसे अनटिक रहेने दे.

और आप को सिंपली क्लिक कर देना है इंस्टॉल वर्डप्रेस में. अब आप का वर्डप्रेस सक्सेसफुल इंस्टॉल हो जाएगा. 

आप को इसके बाद एक पेज दिखाई देगा जिसमे आपके यूजरनेम और पासवर्ड की डिटेल होंगी. जैसे आप log in बटन पर क्लिक करेंगे. आप एक लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप अपनी वेबसाइट पर लॉगिन करके यूस इस्तेमाल कर सकते है.

और अब जब भी आप अपनी वेबसाइट को इस्तेमाल करना चाहे आप को cPanel में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ your domain name/wp-admin.php से ही आप अपनी वेबसाइट को यूस कर पाएंगे.

इसके बाद वाले ब्लॉग में में आप को इसकी बेसिक कस्टमाइजेशन सिखाऊंगा.

Comments

  1. Replies
    1. Thank You very much ☺️

      Delete
    2. Nice and very help full but if you show us live in youtube.. please make video...😊

      Delete
    3. sure I'll try to make video thanks for coming 🙂... & Happy Learning

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

साइबर सुरक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स

अधिकतर लोग आजकल साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा अभियानों और नियमों के साथ, कुशल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। अगर आप साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनका अनुसरण करके आप अपने साइबर सुरक्षा करियर को एक सफल मोड पर ले जा सकते हैं। समय बचाएं और सीखें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए नवीनतम उद्योग रुझानों के साथ कदम से कदम मिलाना आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर सीखते रहने का प्रयास करें और समय के साथ-साथ स्किल विस्तार करें। प्रश्न पूछें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र एक नया एवं निरंतर विकास करने वाला क्षेत्र है, जिसमें नए तकनीकों की उपयोगिता का पता लगाना नामुमकिन नहीं है।  अपने आप को अपडेट करें: साइबर सुरक्षा एक तेजी से बदलते और विकसित होते दुनिया में होने वाले हमलों से निपटने का क्षेत्र है। इसलिए अपने आप को अपडेट करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नई सुरक्षा तकनीकों, नवीनतम समाचार और ट्रेंड को अपने नियमित अध...

ऐसे लोग जिन्होंने इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को बदल के रख दिया...

  दोस्तो अगर आपके मन मे कुछ कर दिखाने का जुनून है. और आप एक क्रिएटिव पर्सनैलिटी है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज ऐसे ही कुछ लोगो कि बात करने वाला हूं. जिन्होंने इंटरनेट की शक्ल बदल के रखदी. आज कुछ ऐसे ही लोगो को याद करेंगे तो चलिए शुरू करते है. 1) Tim Berners Lee आप में से ज्यादातर लोग ने इनका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा. पर आज जिस इंटरनेट की मदद से आप और में जुड़े हुए है उस व्यक्ति को हम कैसे भूल सकते है!!! जी हा आपने सही पढ़ा यही है जिन्होंने आज से 25-30 वर्ष पहले इंटरनेट की शुरुआत की थी. उन्होंने है www और HTTPS की शुरुआत की थी.. उन्होंने इंटरनेट का पहला मॉडल AT&T bell लेबोरेट्री में बनाया था. उन्होंने है वेब डिजाइन और वेबसाइट develop की थी. जो आज हम सब के लिए एक कैरियर ऑप्शन के रूप में ले सकते है. 2) Linus Torvald  दोस्तो ये नाम भी अपने पहले शायद ही कभी सुना हो. Linus Torvald आज हम जिस सर्वर कि बात कर रहे है इन्हे Linus Torvald ने है डिजाइन किया है.  आपने Linux OS और Linux server की बात कर रहे है उन्हे Linus Torvald ने बेल लेबोरेट्री में बनाया था. ये उस समय एक स...

DNS क्या है?

DNS मतलब डोमेन नेम सिस्टम या सर्वर भी आप बोल सकते है.  सबसे पहले तो ये मेरा पहला पहला आर्टिकल है. और इस ब्लॉग मै में डोमेन नेम सिस्टम और होस्टिंग से जुड़ी पोस्ट पब्लिश करने वाला हूं. ये एक माइक्रो निशे ब्लॉग है. जो कि आप को सर्वर और होस्टिंग से रिलेटेड है. अब हम बात करते है कि DNS क्या होता है. ऊपर मैने बताया इस DNS मतलब domain name system.  Domain Name एक नाम होता है. जो कि वेबसाइट को मिलता है जैसे कि हमारी इस वेबसाइट का है. पर ये एक सब डोमेन है. इस में भी कई तरह के पार्ट होते है. जैसे - फर्स्ट लेवल डोमेन(top leval domain) सेकंड लेवल डोमेन  थर्ड लेवल डोमेन  फोर्थ लेवल डोमेन इस में से टॉप लेवल डोमेन आप को रजिस्टर करके खरीदना होता है. डोमेन नेम और कुछ नहीं सिर्फ IP address का स्ट्रिंग रूप होता है. क्युकी कुछ कारण कि वजह से इंसान ip address उदा.127.0.0.1 इस समस्या से बचने के लिए हम dns का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूज हुआ जिस में ip address की जगह नाम का इस्तेमाल होने लगे और इस नाम के साथ लगता है टॉप लेवल डोमेन जैसे:- .com,.in,.net वगैरह. टॉप लेवल डोमेन मतलब की वो नाम जो वेबसा...