हमने अपने पिछ्ले ब्लॉग में बताया था कि वर्डप्रेस क्या होता है. उस केसे डाउनलोड करते है. CMS क्या होता है वगेरह. तो आज हम सीखेंगे की केसे यूस हमारी होस्टिंग में इंस्टॉल करना है. और केसे हम उसमे इस्तेमाल कर सकते है. तो आइए जानते है.
वर्डप्रेस को वेबसाइट इंस्टॉल करने के लिए आप पहले अपने होस्टिंग अकाउंट में आ जाना है. अगर आपने अपनी होस्टिंग और डोमेन एक ही वेबसाइट से लिया है तो आप उस में ही लॉगिन करले. उसके बाद आप को होती में मैनेज होस्टिंग में आ जाना है वहा पर आप को cPanel का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर आप को क्लिक करना है.
उसके बाद आप के सामने एक पैनल ओपन हो जाएगा जिसमें काफी सारे ऑप्शन होंगे इसमें से आप को फाइल मैनेजर के ऑप्शन में जाना है. वहा आपको कई सारे फोल्डर मिलेंगे. उस फोल्डर में से आप को public_html फाइल में जाना है. और उसमे आप की होस्टिंग प्रोवाइडर की कई सारी फाइल उसमे होगी यूस आप को डिलीट कर देना है. वहा पर आप को एक ऑप्शन मिलेगी अपलोड की वहा आप को क्लिक करना है. वहा क्लिक करने के बाद आप को अपने कंप्यूटर में जहा कहीं भी आप ने वर्डप्रेस रखा है उसे वैसे के वैसे ही अपलोड कर देना है.
अपलोड हो जाने के बाद आप को यूस फाइल को extract कर देना है. जैसे ही आप इसे extract करेंगे आप को वाहापर कई सारी फाइल नजर आएगी. आप को उस फ़ाइल को वैसे के वैसे ही रखना है.
जो फाइल आप एक्सट्रेक्ट करेंगे वहा wordpress का फोल्डर नजर आएगा. उस फोल्डर में आप को कई सारी फाइल मिलेंगी जो कि PHP में लिखी होंगी. वो सारी फाइल को आप को public_html के लोकेशन पर ले आनी है. ताकि आप की वेबसाइट सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंचे ना की वो वर्डप्रेस के फोल्डर में जाए.
उसके बाद आप को वापस cpenal में आ जाना है. वहा पर सर्च बॉक्स में आप को MySQL database सर्च करना है. नीचे आप को वो ऑप्शन दिखने लगेगा. आप को सिम्पल उस पे क्लिक करके एक डेटाबेस क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. उसपे आप को अपने मुताबिक डेटाबेस का नाम रख दिन है और क्रिएट डेटाबेस पर क्लिक करना है. वर्डप्रेस के लिए आप को आप एक यूजर नेम भी चाहिए होगा. इस लिए यूजर नमे बनाने के लिए आप को सिर्फ डेटाबेस वाले ऑप्शन के नीचे स्क्रॉल करना है और वहा आप को यूजर क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप को वहा अपने मुताबिक यूजरनेम रखना है और आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड पसंद करना है और क्रिएट यूजर पर क्लिक करना है. और आपका यूजर क्रिएट हो जाएगा. अब आप को यूजर को डेटाबेस के साथ कनेक्ट करना होगा क्युकी आपको यूजर को राइट्स भी तो देने होंगे कि को क्यक्या यूस कर सकता है. इसलिए आप को फिर MySQL database के ऑप्शन ऑप्शन में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद add user to database में दो बॉक्स मिलेंगे उसमे से एक होगा. यूजर के लिए और दूसरा होगा डेटाबेस के लिए इन दोनों में आपने जितने डेटाबेस और जितने यूजर क्रिएट किए होंगे उसकी लिस्ट मिलेगी. आप को हमने जो अभी यूजर और डेटा बेस क्रिएट किया है उसे सेलेक्ट करले. और add के बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा. जिसमे एक परमिशन देने के लिए एक पेज ओपन होगा. ये वेबसाइट हम हमारे लिए बना रहे है इस लिए आप को ऑल पर क्लिक करे और कंटिन्यू करे.
ये सब करने के बाद आप को अपने आपको सिर्फ अपना वर्डप्रेस को सेटअप करना है इसलिए आप को अपने डोमेन को सर्च करना है. और आपके सामने एक सेटअप विंडो खुल के आएगा. आपको पहेले लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा आप अपने मुताबिक अपनी भाषा को चुन सकते है.
उसके बाद आपके सामने एक welcome विंडो खुल के आएगी उसमे आप को कुछ लिस्ट दि होगी जैसे आप को डेटा बेस का नाम, डेटाबेस का यूजरनेम उसका पासवर्ड वगेरह आपको अपने पास रखना होगा. ये सारी चीजे हमने पहेलेही क्रिएट की है इसलिए हम let's go पर क्लिक करेंगे.
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको कुछ चीजे भरनी होगी. जैसे
डेटाबेस नेम -> आपने जो दिया है वो नाम यहां दे
यूजरनेम -> आपने जो यूजरनेम क्रिएट किया है यूस यहां पर डाले
पासवर्ड -> आपको यहां पर अपना पासवर्ड दे देना है
डेटाबेस होस्ट -> अगर आपने अपना डेटा बेस यही सर्वर पर है तो आप उसे localhost ही रहेने दे.
टेबल प्रिफिक्स -> आप को अगर इसे wp- से बदलना चाहे तो उसे बदल सकते है पर अगर नहीं तो आप उसे वहीं रहेने दे.
सब्मिट पर क्लिक करने से पहले आपको ऊपर की सारी चीजे एक बार वेरिफाई करले. बाद में आप सब्मिट पर क्लिक करें.
अगर आप ने सब कुछ सहीसे भरा होगा तो आपके सामने ऑल राईट लिखा होगा और रन एंड इंस्टॉल पर क्लिक करे.क्लिक करने के बाद आपका वर्डप्रेस आपकी साइट पर इंस्टॉल होजाएगा क्लिक करने के बाद आप के सामने एक और फॉर्म खुल के आएगा.
आप को उस फॉर्म में आपकी वेबसाइट की डिटेल देनी पड़ेगी जैसे:
साइट टाइटल -> आपको आपनी वेबसाइट का टाइटल देना होगा जोकि आप इसे बादमें बदल भी सकते है.
यूजरनेम -> आपको अपना अलग यूजरनेम पासवर्ड देना पड़ेगा आपको डेटा बेस का यूजरनेम पासवर्ड नहीं देना है. आपको यह अलग यूजर नेम बना के देना है जो कि आपको आसानी से याद रहे.
पासवर्ड -> आपको यह एक अलग पासवर्ड देना है. जोकि आपके वर्डप्रेस पर cpanel के बिना लॉगिन होने में मदद करेगा.
उसके बाद आप को कन्फर्म पासवर्ड के चेक बॉक्स पर क्लिक करके पासवर्ड कन्फर्म कर दे.
योर ईमेल -> यह आप अपना ईमेल आईडी डाले
सर्च इंजन विजिबिलिटी -> अगर आप अपनी वेबसाइट को सर्च में लाना चाहते है तो आप इसे अनटिक रहेने दे.
और आप को सिंपली क्लिक कर देना है इंस्टॉल वर्डप्रेस में. अब आप का वर्डप्रेस सक्सेसफुल इंस्टॉल हो जाएगा.
आप को इसके बाद एक पेज दिखाई देगा जिसमे आपके यूजरनेम और पासवर्ड की डिटेल होंगी. जैसे आप log in बटन पर क्लिक करेंगे. आप एक लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप अपनी वेबसाइट पर लॉगिन करके यूस इस्तेमाल कर सकते है.
और अब जब भी आप अपनी वेबसाइट को इस्तेमाल करना चाहे आप को cPanel में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ your domain name/wp-admin.php से ही आप अपनी वेबसाइट को यूस कर पाएंगे.
इसके बाद वाले ब्लॉग में में आप को इसकी बेसिक कस्टमाइजेशन सिखाऊंगा.
Very good ☺️
ReplyDeleteThank You very much ☺️
DeleteNice and very help full but if you show us live in youtube.. please make video...😊
Deletesure I'll try to make video thanks for coming 🙂... & Happy Learning
Delete