अगर आप हमारे ब्लॉग को शुरुआत से देख रहे है. तो आप को जरूर पता होगा उसमे हमने डोमेन और होस्टिंग को पसंद करना सिखाया था. जिसमे हमने होस्टिंग और एक डोमेन केसे लेते है वो देखा था. अब हमे हमारी वेबसाइट को लाइव करने के लिए उन दोनों को कनेक्ट करना होता है.
उन दिनों को कनेक्ट कैसे करते है. आइए जानते है. अगर आप ने डोमेन और होस्टिंग एक वेबसाइट से ही लिया है तो आप को कुछ करने की जरूरत नहीं है. पर आप ने अगर उन दोनों को अलग अलग वेबसाइट से लिया है तो आप को सिर्फ एक सेटिंग करनी होगी. वो सेटिंग के लिए आप को अपने डोमेन और होस्टिंग के वेबसाइट में जाना है और वहा पर आप को सिर्फ एक नेम सर्वर को बदलना है. उसे बदल ने के लिए आप को अपने होस्टिंग के अकाउंट में एक नेम सर्वर मिलेगा जो कि आप को होस्टिंग लेते वक़्त अपने ईमेल में भी आया होगा उसे के कर अपने डोमेन अकाउंट में आना है.
अकाउंट में आने के बाद आपको मैनेज DNS पर क्लिक कर के dns रिकॉर्ड के ऑप्शन में जाना है. वहा आप को नीचे नेम सर्वर की ऑप्शन मिलेगी. जहा पहले से ही डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के नेम सर्वर होंगे वहा जा कर उन दोनों नेम सर्वर को अपने होस्टिंग के नेम सर्वर से बदल देना है और सेव पर क्लिक करना है. और आप की वेबसाइट आपके डोमेन से कनेक्ट हो जाएगी. उन दोनों को आपस में कनेक्ट होने में 24-48 घंटे का समय लगता है क्युकी उन्हें अपने सारे सर्वर को अपडेट करना पड़ता है. ये प्रक्रिया में आप को एक दो घंटे में भी समाप्त हो सकती है इस वजह से आप को चेक करना होगा. जैसे ही कनेक्ट हो आप अपने वेबसाइट पर काम चालू कर सकते है.
तो ये थी जानकारी आप अपने डोमेन और होस्टिंग को केसे कनेक्ट करे. आगे आपने वाले ब्लॉग में में आप को बताऊंगा कि कैसे आप अपने इस वाले होस्टिंग और डोमेन में वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हो और सिर्फ दो चार क्लिक में ही वेबसाइट बना सकते हो.
Comments
Post a Comment