हम ने अब तक जाना की केसे वर्डप्रेस को होस्टिंग में इंस्टॉल करते है. तो आज हम सीखेंगे की वर्डप्रेस को हमारी वेबसाइट के लिए कैसे कस्टमाइज करना है? तो आइए जाने है.
वर्डप्रेस इस्तेमाल करने की सबसे अच्छी बात ये है कि हमे कुछ कॉडिंग नहीं करना. बस आप को इसके एडमिन पैनल पर आना है और आप को कस्टमाइज करने के सारे ऑप्शन वहा पर दिख जाएंगे. इसके लिए आप को अपनी होस्टिंग में जाने की भी जरूरत नहीं है. आप को बस अपने डोमेन के पीछे लिखना है wp-admin और आप का लॉगिन पेज खुल जाएगा. आप को उसमे लॉगिन करके इसके डेशबोर्ड में आना है.
आप को वहा पर थीम चेंज करने की या आप बोल सकते है कि वेबसाईट के लेआउट को चेंज करने की सारी चीजे वहा पर मिल जाएगी.
वहा आप को साइट बार में कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे इसकी अच्छी बात ये है कि आप सब इसमें क्लिक करके easyly सारी चीजे मैनेज कर पाएंगे.
हम सबसे पहेले आप अपनी थीम चेंज करेंगे क्युकी आप को जो डिफॉल्ट थीम मिलेगी वो थोड़ी दिखने में अच्छी ना लगे तो इसके लिए आप को appearance>theme ऑप्शन में इसके बाद आप को इसमें से कुछ थीम मिलेगी अगर आप को इसमें से कोई थीम पसंद नहीं है. तो आप add new पर क्लिक करेंगे. आप को यहां पर कई सारी थीम मिल जाएगी. वहा पर सिंपली आप उसे प्रिव्यू पर क्लिक करके उस थीम को चेक कर पाएंगे. अगर आप को कोई थीम पसंद आ जाए तो आप उसे activate पर क्लिक कर के यूस वेबसाइट पर इस्तेमाल कर पाएंगे. वहा पर आप को सारी ऑप्शन मिलेगी कि केसे आप इस पर अपनी वेबसाइट का नाम दे सकते है. अपना लोगो लगा सकते है वहा पर आप की इसे एडिट करने की ऑप्शन मिल जाएगी.
अब आते है हम पोस्ट पे आप को अपने पोस्ट सेक्शन में add new पर क्लिक करना है और आप के साम ने एक पैनल खुल जाएगा जहां पार आप अपनी पोस्ट लिखकर उसे कस्टमाइज कर पाएंगे. अगर आप चाहे तो यह पर फोटो वीडियो लिंक्स लगा सके है. यह अगर आप चाहे तो अपनी पोस्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश या शेड्यूल करके भी रख सकते है.
पर जब आप पोस्ट पब्लिश करोगे तो आप को एक बहुत बड़ी लिंक देखने को मिलेगी केसे डोमेन नेम के बाद आप को डेट और पोस्ट का नाम आपको देखने को मिलेगा यूस भी आप कस्टमाइज कर सकते हो. इसको परमालिंक कहेते है इसको बदल ने के लिए आप को अपने डेशबोर्ड के सैटिंग में आकर आप को पर्मालींक के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
वहा पर आप को कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे टाइम के साथ, डेट के साथ, डेट टाइम दोनो के साथ. अगर आप को सीधा पोस्ट नेम ही रखने है तो आप उसे भी सेट कर सकते हो. पर आपको कुछ और यूस करना है तो आप को कस्टम पर क्लिक कर के सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब आप पोस्ट के ऑप्शन में आकर अगर अगर आप को पेज बनाना है तो आप ये भी कर सकते हो. अगर आपको नहीं पता ही पेज क्या होता है तो पेज मतलब कि आप की कुछ इंफॉर्मेशन जैसे कि कॉन्टेक्ट अस होगया अबाउट अस होगया जैसी डिटेल जो कि किसी आर्टिकल में नहीं लिखी जाती. वैसी चीजों को हमे पेज बनाकर लिखना पड़ता है.
अब आते है कॉमेंट के ऑप्शन में अगर कोई आपकी वेबसाइट में कॉमेंट करता है तो आप को सारी कमेंट कमेंट के ऑप्शन में मिल जाएगी. आप की वेबसाइट में अगर कोई कॉमेंट करेगा तो आप को उस कॉमेंट को कस्टमाइज करने की भी ऑप्शन मिल जाएगी. जैसे आप उसे एलो डीसएलो डिलीट वगेरह की ऑप्शन मिल जाएगी.
अब हम आते है मीडिया के ऊपर अगर आप को अपने वेबसाइट में किसी पोस्टमे फोटो, वीडियो वगेरह डालना है तो आप यहां से डाल सकते है.
अगर आपको और कस्टमाइजेशन करना है तो आप अपनी थीम के ऑप्शन में जा कर आगर आप को साइड के ऑप्शन को अगर चेंज करना है तो आप वो भी कर सकते है.
अगर आप को उस वेबसाइट कि कोडिंग चाहिए तो आप को उसी ऑप्शन में नीचे एडिटर का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप की सारी कोडिंग मिलेगी. अगर आप को कॉडिग आती है तो आप यहां पर और कस्टमाईजेशन कर पाओगे.
अगर आपके पास एक से ज्यादा लोग है इस वेबसाइट पर काम करने के लिए तो आप यूजर्स पर क्लिक करके आप यूजर को भी क्रिएट कर सकते है. अगर आप चाहते है कि आप इसे सिर्फ ऑथर बनाए तो आप यूस को ऑथर के राईट दे सकते हो. आगा आप की वेबसाइट पर एक से ज्यादा फाउंडर है तो आप उसे एडमिनिस्ट्रेट के राइट्स दे सकते है.
तो दोस्तो ये थी कुछ हेल्प आप की वर्डप्रेस वेबसाइट को कस्टमाइज करने के लिए और भी बहुत सारी चीजे होती है. इसमें आप को सिर्फ बेसिक चीजे ही बताई है ताकि आप शुरुआत कर सके और आप को ज्यादा दिक्कत नाये आप इसमें भी कई तरह के कटोमाइजेशन कर पाएंगे.
Comments
Post a Comment