Skip to main content

ऐसे लोग जिन्होंने इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को बदल के रख दिया...

 

दोस्तो अगर आपके मन मे कुछ कर दिखाने का जुनून है. और आप एक क्रिएटिव पर्सनैलिटी है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज ऐसे ही कुछ लोगो कि बात करने वाला हूं. जिन्होंने इंटरनेट की शक्ल बदल के रखदी. आज कुछ ऐसे ही लोगो को याद करेंगे तो चलिए शुरू करते है.


1) Tim Berners Lee


आप में से ज्यादातर लोग ने इनका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा. पर आज जिस इंटरनेट की मदद से आप और में जुड़े हुए है उस व्यक्ति को हम कैसे भूल सकते है!!!


जी हा आपने सही पढ़ा यही है जिन्होंने आज से 25-30 वर्ष पहले इंटरनेट की शुरुआत की थी. उन्होंने है www और HTTPS की शुरुआत की थी..


उन्होंने इंटरनेट का पहला मॉडल AT&T bell लेबोरेट्री में बनाया था. उन्होंने है वेब डिजाइन और वेबसाइट develop की थी. जो आज हम सब के लिए एक कैरियर ऑप्शन के रूप में ले सकते है.


2) Linus Torvald 


दोस्तो ये नाम भी अपने पहले शायद ही कभी सुना हो. Linus Torvald आज हम जिस सर्वर कि बात कर रहे है इन्हे Linus Torvald ने है डिजाइन किया है. 

आपने Linux OS और Linux server की बात कर रहे है उन्हे Linus Torvald ने बेल लेबोरेट्री में बनाया था. ये उस समय एक स्टूडेंट थे. 


आश्चर्य कि बात तो ये है कि इतने बड़े डेवलपर होने के बावजूद भी वो आज एक सामान्य जीवन जी रहे है. उनके ऑफिस के रूप में सिर्फ उनका एक छोटा सा कमरा है. Linus Torvald के वजह से ही आज हम एंड्रॉयड और गूगल चला रहे है.

3) Larry Page


गूगल की बात निकली ही है तो हम Larry Page को भी इस लिस्ट में शामिल कर लेते है. गूगल के co-founder Larry Page जिन्होंने गूगल को एक PhD ke project के तौर पर लिया था. 


Larry Page के साथ उनके साथी Sergey Brin ने अपने phd study में research topic में वर्ल्ड वाइड वेब को चुना. और उन्होंने ऐसा एल्गोरिथम बनाया जो वेबसाइट को एक रैंक करके उन्हे search engine पर शो हो सके...


4) Satoshu Nakamoto


दोस्तो अगर आप इंटरनेट चलाते है तो आपने बिटकॉइन के बारे में जरूर सुना होगा. आज कि तारीख में बिटकॉइन सबसे बड़ी cryptocerrency है. उसी बिटकॉइन को सतोशी नाकामोटो ने 2009 में बनाया था.


Satoshi Nakamoto पर कई सारी बाते इंटरनेट पर मौजूद है. कोई कहेता है वो कोई इन्सान नहीं चार कंपनी भी ही सकती है. Samsung-Toshiba-Nakamichi-Motorola. 


और कुछ लोग कहते है कि वो जापान के University में एक electrical engineering है. पर सही बात अभी तक पता नहीं चली है. वो बिटकॉइन को लॉन्च करने के कहा चले गए वो आज तक एक मिस्ट्री है.


5) Bill Gates


दोस्तो आज कि तारीख मे बिल गेट्स को कोई ना जानता 

 है ऐसा शायद ही हो. क्युकी आज हम जो भी कंप्यूटर चला रहे है उसमे ज्यादातर Operating System Microsoft windows ही होता है. 


Microsoft Windows को युस करना Linux से काफी easy है. क्युकी माइक्रोसॉफ्ट विंडोस gui based os है. यानी आप इस os को कमांड के बिना भी चला सकते है. 


ये इस्तेमाल करने में इतना easy है कि कोई भी किसीभी उम्र का व्यक्ति इसे आसानी से सीख सकता है.


बिल गेट्स ने अपने पूरे जीवन को अपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोस को बहेतर बनाने में लगा दिया है.


6) Steve Jobs


अगर आप इनका नाम नहीं जानते तो आप इंटरनेट को अभी अभी चलाना शुरू किया है. क्युकी Steve Jobs एक ऐसी पर्सनैलिटी है जिनको हम सभी याद करते है.


स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त स्टीव बामर के साथ Apple कंपनी की शुरुआत की थी. और आज apple दुनिया के कई देशोकी GDP से भी ज्यादा कैपिटल वाली कंपनी बन चुकी है.


स्टीव जॉब्स ने 2010 में आईफोन लॉन्च किया था जो की उस वक्त के हिसाब से 5 साल आगे की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करता था.


7) Mark Zuckerberg


दोस्तो आप यंग है तो आप इन्हे तो जरूर जानते होंगे. मार्क जुकरबर्ग आज के समय के सबसे यंगेस्ट बिलियनेयर इन्सान है. मार्क जुकरबर्ग ने अपने स्टार्टअप फेसबुक को उनके college के दिनों में उनके साथी एडुआर्डो स्टीवेन के साथ मिलकर शुरू किया था. 


उन्होंने अपने कॉलेज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ही खुदकी वेबसाइट

ध फेसबुक को बनाया था. बाद में इसका नाम बदल कर फेसबुक कर दिया गया. 


आज के समय मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के अलावा व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, और मैसेंजर के भी मालिक है. उन्होंने सोशल मीडिया को एक नए रूप में दुनिया के सामने रख दिया.


तो दोस्तो ये थे कुछ लोग जिन्होंने इंटरनेट को एक अलग ही रूप दिया है. आशा करता हूं आपको ये पसंद आया होगा. ऐसे ही आर्टिकल के लिए मेरे ब्लॉग को गूगल न्यूज पर जरूर फॉलो करे....


 Thank You...!!!!!

Comments

Popular posts from this blog

TEC(CCE) certificate क्या है? इसके क्या फायदे है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तो, आप अगर इंटरनेट यूज करते है तो आपने TEC certificate के बारे में जरूर सुना होगा. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये की है. तो ये एक certificate कोर्स है. जिसका पूरा नाम Telecenter Entrepreneur Certificate है. इस कोर्स को भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकते है. ये कोर्स का नाम अब tec से बदल कर CCE कर दिया है. जिसका मतलब Certificate Course In Entrepreneur कर दिया गया है. ये कोर्स आपको एक सफल उद्यमी कैसे बनते है ये सिखाएगा. ये कोर्स करने के बाद आप VLE मतलब Village Level Entrepreneur बनसक्ते है. मतलब इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल उद्यमी बनसकते है. इस कोर्स के बाद आपको एक common service center खोल सकते है.  आप को ये कोर्स करने के लिए कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे: 1) आप की minimum उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 2) आपने कमसेकम 10th क्लास तक की पढ़ाई अवश्य पूरी करनी पड़ेगी. 3) आपके पास भारत में रहेने के सारे प्रूफ होने चाहिए.  और एक बात ये कोई सरकारी नौकरी नही है. आप को सारी चीजें खुद करनी पड़ेगी. आपको कंप्यूटर वगेरह चालना आना चाहिए. आप को थोड़ा बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी

साइबर सुरक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स

अधिकतर लोग आजकल साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा अभियानों और नियमों के साथ, कुशल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। अगर आप साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनका अनुसरण करके आप अपने साइबर सुरक्षा करियर को एक सफल मोड पर ले जा सकते हैं। समय बचाएं और सीखें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए नवीनतम उद्योग रुझानों के साथ कदम से कदम मिलाना आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर सीखते रहने का प्रयास करें और समय के साथ-साथ स्किल विस्तार करें। प्रश्न पूछें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र एक नया एवं निरंतर विकास करने वाला क्षेत्र है, जिसमें नए तकनीकों की उपयोगिता का पता लगाना नामुमकिन नहीं है।  अपने आप को अपडेट करें: साइबर सुरक्षा एक तेजी से बदलते और विकसित होते दुनिया में होने वाले हमलों से निपटने का क्षेत्र है। इसलिए अपने आप को अपडेट करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नई सुरक्षा तकनीकों, नवीनतम समाचार और ट्रेंड को अपने नियमित अध्ययन

Computer के बेस्ट फील्ड. Best Field in Computer

 Hello दोस्तो, अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड है या फिर आप 10th, 12th या फिर कॉलेज स्टूडेंट है तो आपको ये आजका आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. क्युकी आने वाले वक्त में इसकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते ही जाने वाली है तो आइए जानते है कि वो फिल्ड कोन कोन सी है... दोस्तो मे आज आपको उन थोड़ी फिल्ड के बारे में बताऊंगा को कि आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेने वाली है.  1) Cyber Security दोस्तो साइबर सिक्योरिटी एक ऐसी फिल्ड है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं ही सकती. क्युकी हर किसी कंपनी को, देश को इसकी कभी ना कभी कहिना कहीं जरूरत तो पड़ती ही है. Cyber Security एक्सपर्ट को काफी high selery पर अपोइंट किया जाता है. ताकि वो कंपनी पर होने वाले नुकसान को आसानी से बचा पाए. 2) Data Analysis   Data analysis या Data Scientist कि आज कि तारीख मे काफी डिमांड है. क्युकी आज हर कंपनी को ग्रो करने में डाटा को सबसे बड़ा हाय है. उस डाटा को कैसे मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए ये एक data scientist ही समझ सकता है.  3) IOT आज हर वक्ति अपने घर, ऑफिस ओर अपने शहेर को स्मार्ट बनाना चाहता है. और हर काम उसको आसानी से होता