Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

हम अपने ब्लॉग पर कैसे काम करे?

 हम ने ब्लॉग बना लिया है पर उसमे अब हम वर्क कैसे करे? ये सवाल हर एक नए ब्लॉगर के मन में आता ही है. जब कोई भी व्यक्ति नया-नया ब्लॉग क्रिएट करता है तब उसे ये खयाल जरूर आता है की ब्लॉग तो बन गया अब उसमे लिखूं क्या इसको आगे ग्रो कैसे करू? तो दोस्तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ में करने वाला हु आपके सारे डाउट क्लियर तो चलिए शुरू करते है... दोस्तो हर एक ब्लॉगर जो अपना नया नया ब्लॉग शुरू करता है. उसे कभी ना कभी ये सारे विचार तो आते ही है. कई बार कुछ ना सूझने के कारण कई लोग अपने ब्लॉग को बंध कर देते है. क्युकी उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक नही आ रहा. पर आपको ऐसा नहीं करना है. आज-कल कई सारे नए ब्लॉगर जिसने अभी अभी 2-3 महीने के अंदर अंदर ब्लॉग तैयार किया है, उसमे चाहे उसने सिर्फ 5 पोस्ट ही लिखी हो पर उसे भी लाखो में ट्रैफिक चाहिए. आज के टाइम पर आज ब्लॉग बना कर आप लाखो में ट्रैफिक नही ले सकते आपको इतना ट्रैफिक लाने केलिए काम से काम 3 साल मेहनत करनी होगी. अगर आपका ब्लॉग मेरे ब्लॉग की तरह सबडोमेन में है तो चांसेस ज्यादा है की उसको 1लाख का ट्रैफिक महीने में पाने के लिए 9-10 साल भी लग

Swayam plateform क्या है? स्वयं प्लेटफार्म क्या है? What is swayam plateform?

 अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं. कि आप एक अच्छा सा कोर्स लेकर और रोज स्कूल/कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते. आप के घर में पैसे की कमी है पर आप पढ़ना चाहते है तो ये आपके लिए एक फायदेमंद आर्टिकल साबित हो सकता है. आपको आपकी पढ़ाई को रोकने की अब जरूरत नहीं है. क्युकी अब में आपके लिए एक काफी अच्छा पढ़ाई करने का एक प्लेटफार्म लेके आया हु जोकि आपके लिए काफी अच्छी oppertunity हो सकती है.... MOOCs क्या है? What is MOOCs? Swayam के बारे में जानने से पहले आपको MOOCs के बातें में जानना चाहिए. अब आपको लगेगा की आखिर ये MOOCs क्या है भला? रुकिए में आपको बताता हु की ये MOOCs क्या है. MOOCs का full form है Massive Open Online Courses . ये एक बेहतर ऑप्शन है ऑनलाइन स्टडी करने का. यहा से आप काफी सारे प्रोफेशनल कोर्स को पढ़ सकते है.  वैसे तो ऑनलाइन ऐसे काफी सारे MOOCs प्लेटेफॉम है. जैसे- • Udemy • Udacity • edX  • UpGrad • Swayam . . . Swayam क्या है? What is swayam in hindi? Swayam जैसे की मैने ऊपर बताया की ये एक MOOCs प्लेटफॉम है. पर बाकी के जो मैने ऊपर नाम बताए वो सारे प्रा

.edu ईमेल के फायदे क्या क्या है? What is a benifits of .edu email? Advantages of edu email in hindi.

 हेलो दोस्तो, अगर आप किसी कॉलेज में हो और इस lockdown की वजह से घर बैठे पढ़ाई कर रहे है तो आप को आपकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एक अलग ईमेल अड्रेस मिला होगा. जो की कुछ इस format में होगा. email:- yourname@youruniversity.edu.in या फिर yourname@youruniversity.ac.in या फिर yourname@youruniversity.edu.  अगर आपको इनमे से कोई एक तरह का भी ईमेल अड्रेस मिला है. तो आप के लिए ये कितना फायदेमंद है ये आपको अंदाजा भी नहीं होगा. ये ईमेल एड्रेस का क्या यूज है ये में आपको बताऊंगा तो आइए दोस्तो शुरू करते है.... .edu email के फायदे...! सबसे पहले आपको कुछ ऐसी टेक्निकल बाते जाननी होगी जो की आपको पता होनी ही चाहिए. .edu.in और .edu एक अलग डोमेन है. खास कर .edu डोमेन है वो United States of America के यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए रिजर्व है. मतलब भारत या विश्व की और कोई यूनिवर्सिटी इसे ऐसे ही रजिस्टर नही कर सकती.  .edu.in और .edu में ज्यादा फर्क नहीं है पर .edu.in सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए ही available है. और .edu ये U.S.A के लिए अवेलेबल है. पर भारत में भी कुछ इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी के पास अपना खुद का .edu डो