हम ने ब्लॉग बना लिया है पर उसमे अब हम वर्क कैसे करे? ये सवाल हर एक नए ब्लॉगर के मन में आता ही है. जब कोई भी व्यक्ति नया-नया ब्लॉग क्रिएट करता है तब उसे ये खयाल जरूर आता है की ब्लॉग तो बन गया अब उसमे लिखूं क्या इसको आगे ग्रो कैसे करू? तो दोस्तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ में करने वाला हु आपके सारे डाउट क्लियर तो चलिए शुरू करते है...
दोस्तो हर एक ब्लॉगर जो अपना नया नया ब्लॉग शुरू करता है. उसे कभी ना कभी ये सारे विचार तो आते ही है. कई बार कुछ ना सूझने के कारण कई लोग अपने ब्लॉग को बंध कर देते है. क्युकी उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक नही आ रहा. पर आपको ऐसा नहीं करना है. आज-कल कई सारे नए ब्लॉगर जिसने अभी अभी 2-3 महीने के अंदर अंदर ब्लॉग तैयार किया है, उसमे चाहे उसने सिर्फ 5 पोस्ट ही लिखी हो पर उसे भी लाखो में ट्रैफिक चाहिए.
आज के टाइम पर आज ब्लॉग बना कर आप लाखो में ट्रैफिक नही ले सकते आपको इतना ट्रैफिक लाने केलिए काम से काम 3 साल मेहनत करनी होगी. अगर आपका ब्लॉग मेरे ब्लॉग की तरह सबडोमेन में है तो चांसेस ज्यादा है की उसको 1लाख का ट्रैफिक महीने में पाने के लिए 9-10 साल भी लग जाए. पर कुछ चीजे आपके स्किल पर भी डिपेंड करती है. अगर आप कड़ी से कड़ी मेहनत अपना खुद का डोमेन खरीद कर करते है तो आप को 1 साल के अंदर अंदर ही रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा.
कुछ लोग ब्लॉगिंग को सिर्फ एक टाइम वेस्ट समझते है. पर ये असल में एक बिजनेस की तरह है. जैसे बिजनेस में आप जितना अपने बिजनेस में फोकस करेंगे उतना ही आप अच्छा रिटर्न पा सकते है. ब्लॉगिंग में भी ऐसा ही है.
ब्लॉगिंग को अगर आप फ्री में करना चाहते है तो इसके लिए ब्लॉगर(जिसने ये ब्लॉग होस्ट है) बेस्ट ऑप्शन है.
ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट और गूगल की सिक्योरिटी से तो हम सब वाकिफ है. तो सिक्योरिटी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता.
आपको ब्लॉग इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे ब्लॉग के आर्टिकल को चेकआउट कर सकते है. आपको इसके बाद भी डाउट हो तो आप कॉमेंट कर के सवाल पूछ सकते है.
आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO सीखना जरूरी है. जिससे आप सर्च इंजन से ट्रैफिक ला सके. आप इंटरनेट और यूट्यूब की मदद से फ्री ऑफ कॉस्ट SEO सिख सकते है. आप को ब्लॉग लिखते समय SEO का काफी ध्यान रखना होता है. जिससे आपका आर्टिकल अच्छे से सर्च इंजन में रैंक ही जाए.
ब्लॉगिंग में आपको आर्टिकल के लेंथ का भी ध्यान रखना होगा. आपको ये ध्यान रखना होगा की आपका आर्टिकल हो सके उतना लंबा और सारे टॉपिक को प्वाइंट तो प्वाइंट मेंशन करके लिखना होगा. आपको एक से ज्यादा टॉपिक को एक ही ब्लॉग ने कवर करना होगा. जिससे एक स्टैंडर्ड ब्लॉग लिख सके. ब्लॉग की साइज भी रैंकिंग में काफी मेटर करती है. आपको एक सुंदर ब्लॉग बनाने के लिए इमेज का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है. आपको इमेज को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए alter text का इस्तेमाल करना होगा.
अब आती है ब्लॉग को मैनेज करने की बारी. ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. क्युकी आपकी एक भूल आपके डोमेन की वैल्यू और रैंकिंग दोनो को डाउन कर सकती है. ये ध्यान रखे की आपके ब्लॉग में जो भी लिखे उसे सोच समझ कर और आपको जिस टॉपिक में इंट्रेस्ट है उसी के विषय में लिखे वरना आपका मोटिवेशन काफी डाउन हो जायेगा. क्युकी गलत niche चुनना टाइम और मनी दोनो की बरबादी है. ब्लॉग को एक से ज्यादा टॉपिक को कवर करने में शुरुआत में आपको दिक्कत हो सकती है. इसलिए किसी एक टॉपिक पर आप सबसे पहले फोकस करे और उसमे अपने आर्टिकल्स को रैंक करने की ट्राय करे. सारे टॉपिक को एक साथ ना छुए.
ब्लॉग को मैनेज करने के लिए आप किसी की मदद ले तो वो काफी अच्छा है. और जब आपका ब्लॉग बड़ा हो जाए तब आप अपनी टीम को बड़ा करके आपके वर्क को diversify कर सकते है. जिससे आपके ब्लॉग को एक अच्छी रिकॉग्नाइजेशन मिले. शुरुआत में ये आपको थोड़ा मुस्किल लागसक्ता है पर टाइम आने पर आप ये सब कुछ आसानी से सिख जायेंगे.
आपको अपने ब्लॉग को डायवर्सीफाई करने के लिए एक अच्छी टीम चुननी होगी. जिससे आपको उनके साथ काम करने के लिए कोई मशक्कत ना करनी पड़े.
आपको एक ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए काफी टाइम लग सकता है. इसलिए आपको काफी शांति और समाजदारी से काम लेना होगा. आपको बीच बीच में आपको ब्लॉगिंग छोड़ देने का विचार आ सकता है. पर आपको ये खयाल निकाल कर अपने काम पर फोकस करना पड़ेगा. तभी आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते है.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते ब्लॉग को मैनेज करने के बारे में. आपको अगर कोई डाउट है तो आप मुझे कॉमेंट करके पूछ सकते है. आप हमारे गूगल न्यूज चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है. अगर आप चाहे तो हमारे ब्लॉग को डायरेक्ट सबस्क्राइब कर सकते है जिसकी वजह से आपको हमारे ब्लॉग की सारी नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल जायेगी.
ऐसे ही इंफोमेटिव आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ. आपके साथ फिर मिलूंगा ऐसे ही एक टॉपिक के आर्टिकल के साथ.
Thank You...!!!
Comments
Post a Comment