Skip to main content

Swayam plateform क्या है? स्वयं प्लेटफार्म क्या है? What is swayam plateform?

 अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं. कि आप एक अच्छा सा कोर्स लेकर और रोज स्कूल/कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते. आप के घर में पैसे की कमी है पर आप पढ़ना चाहते है तो ये आपके लिए एक फायदेमंद आर्टिकल साबित हो सकता है. आपको आपकी पढ़ाई को रोकने की अब जरूरत नहीं है. क्युकी अब में आपके लिए एक काफी अच्छा पढ़ाई करने का एक प्लेटफार्म लेके आया हु जोकि आपके लिए काफी अच्छी oppertunity हो सकती है....


MOOCs क्या है? What is MOOCs?


Swayam के बारे में जानने से पहले आपको MOOCs के बातें में जानना चाहिए. अब आपको लगेगा की आखिर ये MOOCs क्या है भला? रुकिए में आपको बताता हु की ये MOOCs क्या है. MOOCs का full form है Massive Open Online Courses. ये एक बेहतर ऑप्शन है ऑनलाइन स्टडी करने का.

यहा से आप काफी सारे प्रोफेशनल कोर्स को पढ़ सकते है. 


वैसे तो ऑनलाइन ऐसे काफी सारे MOOCs प्लेटेफॉम है. जैसे-


• Udemy


• Udacity


• edX 


• UpGrad


• Swayam

.

.

.


Swayam क्या है? What is swayam in hindi?


Swayam जैसे की मैने ऊपर बताया की ये एक MOOCs प्लेटफॉम है. पर बाकी के जो मैने ऊपर नाम बताए वो सारे प्राइवेट कंपनी है. मतलब वो कंपनी अपने profit के लिए काम करते है.


 वैसे वो बहोत सारे कोर्स फ्री भी करवाते है. पर उसमे उस कोर्स की ज्यादा कोई वैल्यू नहीं होती मतलब वो सिर्फ सिखने के लिए होते है. अगर आप उसका certificate कही पर दिखाओगे तो आपको कोई जॉब नहीं देगा. पर इसका मतलब ये नही है की आपको अगर फ्री कोर्स मिल रहा है तो आप ना करे. क्युकी काफी सारे कोर्स foreign Universities है जो काफी अच्छे और valuable course करवाती है. जैसे harvard, Stanford, the open University (Europe) वगेरह..


Swayam एक ऐसा प्लेटफॉम है जो हमारी भारत सरकार का खुदका प्लेटफार्म है. अब आपको लगरहा होगा की ये वेबसाइट भी अच्छे से काम नहीं कर रही होगी तो दोस्तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये वेबसाइट गवर्मेंट की बाकी वेबसाइट की तरह नहीं है. ये काफी अच्छी वेबसाइट है. आप यहां से बहुत अच्छे अच्छे कोर्स कर सकते है.


Swayam में कैसे कोर्स होते है? Which type of course provides by swayam in hindi?


यहां पर आपको टॉप IITs, IIMs, NPTEL, IGNOU, NIOS, AICTE, NITTER, GCE, NCERT, UGC जैसे काफी सारे organisation के कोर्स अवेलेबल होते है.


स्वयं पर हम कक्षा 9 से PhD तक के सभी कोर्स कर सकते है. यह आप engineering, architecture, education, library, science, जैसे हजारों कोर्स कर सकते है.


Swayam पोर्टल पर आप चाहे तो अपने इंजीनियरिंग के लिए क्रेडिट ट्रांसफर भी ले सकते है. इसमें आपको लगभग 20-23 क्रेडिट ट्रांसफर लेने के बाद इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech Honors की degree ले सकते है. 


तो दोस्तो ये है फायदे हमारे स्वदेशी MOOCs प्लेटफार्म के. जिसकी मदद से काफी सारे कोर्स करके आप एक मजबूत प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है.


आशा करता हूं आपको ये जानकारी मददरूप होगी. आप ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे जिसकी मदद से आप हमारे सभी आर्टिकल की अपडेट सबसे पहले आपके ईमेल पर पा सकते है.


आप हमारे गूगल न्यूज चैनल को भी फॉलो कर सकते है जिसपे आप हमारे सभी अपडेट सबसे पहले पा सकते है..


Thank You...!!

Comments

Popular posts from this blog

TEC(CCE) certificate क्या है? इसके क्या फायदे है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तो, आप अगर इंटरनेट यूज करते है तो आपने TEC certificate के बारे में जरूर सुना होगा. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये की है. तो ये एक certificate कोर्स है. जिसका पूरा नाम Telecenter Entrepreneur Certificate है. इस कोर्स को भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकते है. ये कोर्स का नाम अब tec से बदल कर CCE कर दिया है. जिसका मतलब Certificate Course In Entrepreneur कर दिया गया है. ये कोर्स आपको एक सफल उद्यमी कैसे बनते है ये सिखाएगा. ये कोर्स करने के बाद आप VLE मतलब Village Level Entrepreneur बनसक्ते है. मतलब इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल उद्यमी बनसकते है. इस कोर्स के बाद आपको एक common service center खोल सकते है.  आप को ये कोर्स करने के लिए कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे: 1) आप की minimum उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 2) आपने कमसेकम 10th क्लास तक की पढ़ाई अवश्य पूरी करनी पड़ेगी. 3) आपके पास भारत में रहेने के सारे प्रूफ होने चाहिए.  और एक बात ये कोई सरकारी नौकरी नही है. आप को सारी चीजें खुद करनी पड़ेगी. आपको कंप्यूटर वगेरह चालना आना चाहिए. आप को थोड़ा बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी

साइबर सुरक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स

अधिकतर लोग आजकल साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा अभियानों और नियमों के साथ, कुशल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। अगर आप साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनका अनुसरण करके आप अपने साइबर सुरक्षा करियर को एक सफल मोड पर ले जा सकते हैं। समय बचाएं और सीखें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए नवीनतम उद्योग रुझानों के साथ कदम से कदम मिलाना आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर सीखते रहने का प्रयास करें और समय के साथ-साथ स्किल विस्तार करें। प्रश्न पूछें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र एक नया एवं निरंतर विकास करने वाला क्षेत्र है, जिसमें नए तकनीकों की उपयोगिता का पता लगाना नामुमकिन नहीं है।  अपने आप को अपडेट करें: साइबर सुरक्षा एक तेजी से बदलते और विकसित होते दुनिया में होने वाले हमलों से निपटने का क्षेत्र है। इसलिए अपने आप को अपडेट करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नई सुरक्षा तकनीकों, नवीनतम समाचार और ट्रेंड को अपने नियमित अध्ययन

Computer के बेस्ट फील्ड. Best Field in Computer

 Hello दोस्तो, अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड है या फिर आप 10th, 12th या फिर कॉलेज स्टूडेंट है तो आपको ये आजका आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. क्युकी आने वाले वक्त में इसकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते ही जाने वाली है तो आइए जानते है कि वो फिल्ड कोन कोन सी है... दोस्तो मे आज आपको उन थोड़ी फिल्ड के बारे में बताऊंगा को कि आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेने वाली है.  1) Cyber Security दोस्तो साइबर सिक्योरिटी एक ऐसी फिल्ड है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं ही सकती. क्युकी हर किसी कंपनी को, देश को इसकी कभी ना कभी कहिना कहीं जरूरत तो पड़ती ही है. Cyber Security एक्सपर्ट को काफी high selery पर अपोइंट किया जाता है. ताकि वो कंपनी पर होने वाले नुकसान को आसानी से बचा पाए. 2) Data Analysis   Data analysis या Data Scientist कि आज कि तारीख मे काफी डिमांड है. क्युकी आज हर कंपनी को ग्रो करने में डाटा को सबसे बड़ा हाय है. उस डाटा को कैसे मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए ये एक data scientist ही समझ सकता है.  3) IOT आज हर वक्ति अपने घर, ऑफिस ओर अपने शहेर को स्मार्ट बनाना चाहता है. और हर काम उसको आसानी से होता