अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं. कि आप एक अच्छा सा कोर्स लेकर और रोज स्कूल/कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते. आप के घर में पैसे की कमी है पर आप पढ़ना चाहते है तो ये आपके लिए एक फायदेमंद आर्टिकल साबित हो सकता है. आपको आपकी पढ़ाई को रोकने की अब जरूरत नहीं है. क्युकी अब में आपके लिए एक काफी अच्छा पढ़ाई करने का एक प्लेटफार्म लेके आया हु जोकि आपके लिए काफी अच्छी oppertunity हो सकती है....
MOOCs क्या है? What is MOOCs?
Swayam के बारे में जानने से पहले आपको MOOCs के बातें में जानना चाहिए. अब आपको लगेगा की आखिर ये MOOCs क्या है भला? रुकिए में आपको बताता हु की ये MOOCs क्या है. MOOCs का full form है Massive Open Online Courses. ये एक बेहतर ऑप्शन है ऑनलाइन स्टडी करने का.
यहा से आप काफी सारे प्रोफेशनल कोर्स को पढ़ सकते है.
वैसे तो ऑनलाइन ऐसे काफी सारे MOOCs प्लेटेफॉम है. जैसे-
• Udemy
• Udacity
• edX
• UpGrad
• Swayam
.
.
.
Swayam क्या है? What is swayam in hindi?
Swayam जैसे की मैने ऊपर बताया की ये एक MOOCs प्लेटफॉम है. पर बाकी के जो मैने ऊपर नाम बताए वो सारे प्राइवेट कंपनी है. मतलब वो कंपनी अपने profit के लिए काम करते है.
वैसे वो बहोत सारे कोर्स फ्री भी करवाते है. पर उसमे उस कोर्स की ज्यादा कोई वैल्यू नहीं होती मतलब वो सिर्फ सिखने के लिए होते है. अगर आप उसका certificate कही पर दिखाओगे तो आपको कोई जॉब नहीं देगा. पर इसका मतलब ये नही है की आपको अगर फ्री कोर्स मिल रहा है तो आप ना करे. क्युकी काफी सारे कोर्स foreign Universities है जो काफी अच्छे और valuable course करवाती है. जैसे harvard, Stanford, the open University (Europe) वगेरह..
Swayam एक ऐसा प्लेटफॉम है जो हमारी भारत सरकार का खुदका प्लेटफार्म है. अब आपको लगरहा होगा की ये वेबसाइट भी अच्छे से काम नहीं कर रही होगी तो दोस्तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये वेबसाइट गवर्मेंट की बाकी वेबसाइट की तरह नहीं है. ये काफी अच्छी वेबसाइट है. आप यहां से बहुत अच्छे अच्छे कोर्स कर सकते है.
Swayam में कैसे कोर्स होते है? Which type of course provides by swayam in hindi?
यहां पर आपको टॉप IITs, IIMs, NPTEL, IGNOU, NIOS, AICTE, NITTER, GCE, NCERT, UGC जैसे काफी सारे organisation के कोर्स अवेलेबल होते है.
स्वयं पर हम कक्षा 9 से PhD तक के सभी कोर्स कर सकते है. यह आप engineering, architecture, education, library, science, जैसे हजारों कोर्स कर सकते है.
Swayam पोर्टल पर आप चाहे तो अपने इंजीनियरिंग के लिए क्रेडिट ट्रांसफर भी ले सकते है. इसमें आपको लगभग 20-23 क्रेडिट ट्रांसफर लेने के बाद इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech Honors की degree ले सकते है.
तो दोस्तो ये है फायदे हमारे स्वदेशी MOOCs प्लेटफार्म के. जिसकी मदद से काफी सारे कोर्स करके आप एक मजबूत प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है.
आशा करता हूं आपको ये जानकारी मददरूप होगी. आप ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे जिसकी मदद से आप हमारे सभी आर्टिकल की अपडेट सबसे पहले आपके ईमेल पर पा सकते है.
आप हमारे गूगल न्यूज चैनल को भी फॉलो कर सकते है जिसपे आप हमारे सभी अपडेट सबसे पहले पा सकते है..
Thank You...!!
Comments
Post a Comment