Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

Computer के बेस्ट फील्ड. Best Field in Computer

 Hello दोस्तो, अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड है या फिर आप 10th, 12th या फिर कॉलेज स्टूडेंट है तो आपको ये आजका आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. क्युकी आने वाले वक्त में इसकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते ही जाने वाली है तो आइए जानते है कि वो फिल्ड कोन कोन सी है... दोस्तो मे आज आपको उन थोड़ी फिल्ड के बारे में बताऊंगा को कि आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेने वाली है.  1) Cyber Security दोस्तो साइबर सिक्योरिटी एक ऐसी फिल्ड है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं ही सकती. क्युकी हर किसी कंपनी को, देश को इसकी कभी ना कभी कहिना कहीं जरूरत तो पड़ती ही है. Cyber Security एक्सपर्ट को काफी high selery पर अपोइंट किया जाता है. ताकि वो कंपनी पर होने वाले नुकसान को आसानी से बचा पाए. 2) Data Analysis   Data analysis या Data Scientist कि आज कि तारीख मे काफी डिमांड है. क्युकी आज हर कंपनी को ग्रो करने में डाटा को सबसे बड़ा हाय है. उस डाटा को कैसे मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए ये एक data scientist ही समझ सकता है.  3) IOT आज हर वक्ति अपने घर, ऑफिस ओर अपने शहेर को स्मार्ट बनाना चाहता है. और हर काम उसको आसानी से होता

क्या apple iphone और भी सस्ते हो सकते है?

 Hello दोस्तो, अभी कुछ ही दिनों में नया iphone iPhone Se 3 मार्केट में आ जाएगा. जो बताया जा रहा है कि एक बजेट स्मार्टफोन है एप्पल कंपनी कि तरफ से. उसकी कीमत करीब ₹45000 के आसपास बताई जा रही है. तो क्या आईफोन अब आने वाले कुछ सालो मे इससे भी सस्ते फोन निकाल सकता है? आइए बात करते है इसके बारे में... Apple के फोन लेने का सपना हम सब का होता है. क्युकी एप्पल अपने आईफोन और अपनी टेक्नोलॉजी में जरा भी चुंक नहीं होने देता. एप्पल ऐसे स्मार्टफोन बनाता है जिसको और एंड्रॉयड फोन बनाने वाली कंपनी नहीं बना सकती. एप्पल कि खास बात उस मोबाइल कि स्टेबिलिटी है. क्युकी अगर आप एप्पल iphone 4 भी लेके आज के समय में चलते तो वो आपको ऐसी ही फीलिंग देगा जो आपको उस समय देता था.  एप्पल कि और एक खास बात है उसका ऑपरेटिंग सिस्टम. एप्पल अपना खुदका ऑपरेटिंग सिस्टम IOS को अपने फोन मे इस्तेमाल करता है. जिससे उसके मोबाइल में एक जबरजस्त स्टेबिलिटी देखने को मिलती है. और एप्पल के मोबाइल काफी प्रीमियम होते है जिससे वो मोबाइल कि दुनिया में चार चांद लगा देता है. अब आते हे मुद्दे कि बात पर को क्या आईफोन एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन जितना

AR-VR & Metaverse

 नमस्कार दोस्तों, आज के युग में फेसबुक जैसी कंपनी मेटावर्स मे करोड़ो रुपए लगा कर वो भविष्य कि काफी तैयारी कर रही है. तो क्या ये मेटावर्स वाकई में सक्सेसफुल रहेगा या ये भी गूगल के स्मार्ट ग्लासेस किं तरह फ़ैल हो जाएगा? तो आइए जानते है कि क्या वाकई मेटावर्स एक सक्सेस फूल प्रोडक्ट रहेगा कि नहीं तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल... दोस्तो मेटावर्स क्या है अगर आपको जानना है तो आप यहां  मेटावर्स  के बारे में जान सकते है. आज कि तारीख में हम सब अपना खुदका मेटावर्स बना सकते है. आज कि तारीख में ये सारी चीजें आप अपने घर पर बैठ कर खुद बना सकते है. पर आपको सिर्फ जरूरत है. ये सारी चीजों को खुद सीखने की.  Ar-Vr आज हम लोगो के बीच में काफी अच्छी तरह से आ चुका है. इस कि ग्रोथ आने वाले सालों में और बढ़ सकती है. क्युकी आज AR-VR के डेवलपर काफी कम है. आप अगर चाहे तो खुद ये सब सीख के लोगो के बीच में अपनी प्रोडक्ट को रख सकते है. ये आप ओक्युलस और उसके जैसे कैसारे प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर सकते है.  VR headset तो आज अभी काफी ज्यादा महंगा है पर आप उसके अल्टरनेटिव को इस्तेमाल कर सकते है. जैसे कि आप VR ग्लासेस ले स