नमस्कार दोस्तों,
आज के युग में फेसबुक जैसी कंपनी मेटावर्स मे करोड़ो रुपए लगा कर वो भविष्य कि काफी तैयारी कर रही है. तो क्या ये मेटावर्स वाकई में सक्सेसफुल रहेगा या ये भी गूगल के स्मार्ट ग्लासेस किं तरह फ़ैल हो जाएगा? तो आइए जानते है कि क्या वाकई मेटावर्स एक सक्सेस फूल प्रोडक्ट रहेगा कि नहीं तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल...
दोस्तो मेटावर्स क्या है अगर आपको जानना है तो आप यहां मेटावर्स के बारे में जान सकते है. आज कि तारीख में हम सब अपना खुदका मेटावर्स बना सकते है. आज कि तारीख में ये सारी चीजें आप अपने घर पर बैठ कर खुद बना सकते है. पर आपको सिर्फ जरूरत है. ये सारी चीजों को खुद सीखने की.
Ar-Vr आज हम लोगो के बीच में काफी अच्छी तरह से आ चुका है. इस कि ग्रोथ आने वाले सालों में और बढ़ सकती है. क्युकी आज AR-VR के डेवलपर काफी कम है. आप अगर चाहे तो खुद ये सब सीख के लोगो के बीच में अपनी प्रोडक्ट को रख सकते है. ये आप ओक्युलस और उसके जैसे कैसारे प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर सकते है.
VR headset तो आज अभी काफी ज्यादा महंगा है पर आप उसके अल्टरनेटिव को इस्तेमाल कर सकते है. जैसे कि आप VR ग्लासेस ले सकते है जो कि काफी सस्ते में मिल जाते है. ये VR ग्लासेस में आपको आपके मोबाइल कि मदद से वर्च्यूल दुनिया का अनुभव ले सकते है.
अगर आप चाहते है कि आप खुद भी AR-VR डेवलपमेंट सीखे तो आप किसी कोर्स को ज्वॉइन कर सकते है. जिससे आपको सीखने में आसानी हो और आप ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरीके से सीख सकते है. कोर्स ज्वॉइन करने से आप मेंटर्स के जरिए खुद को काफी जल्दी से जल्दी इंडस्ट्री के लिए तैयार कर सकते है क्युकी आज इस इंडस्ट्री को डेवलपर्स कि काफी ज्यादा डिमांड है.
अगर आप सेल्फ learning करना चाहते है तो आपको ज्यादा समय लग सकता है. और खास बात याद रखे कि कोई भी यूनिवर्सिटी से डायरेक्ट ये कोर्सेस करने की भूल ना करे क्युकी ये काफी टाइम काफी ले लेती है पर आपको सिखाएगी बहुत कम. आप अगर किसी ट्रेनिंग कंपनी के पास जाते है तो वो आपको एक साल में इतना सिखाएगी की आपको अगले 3 साल में कोई यूनिवर्सिटी नहीं सीखा पाएगी.
तो दोस्तो ये था आज का मेरा ये आर्टिकल ऐसे ही आर्टिकल्स के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहे. में मिलूंगा आपको अपने अगले ब्लॉग में..
Thank you...!!!
Comments
Post a Comment