Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

OS क्या होता है?

 हैलो दोस्तों, आज आपको में os के बारे में बताऊंगा. की os क्या होता है? केसे काम करता है वगेरह तो चलिए शुरू करते है... OS क्या होता है? OS का मतलब Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) होता है. ऑपरेटिंग मतलब ऑपरेट करना. मतलब जिसकी मदद से हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल device को system software की मदद से ऑपरेट करते है.  Oprating system हमारे सभी devices जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच, वाशिंग मशीन, फ्रिज, और आज कल तो एंड्रॉयड tv और स्मार्ट होम जैसे प्रोजेक्ट में भी os का इस्तेमाल किया जाता है. ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एक से अधिक काम एक ही बार में करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. OS आपकी मेमरी जैसे हार्ड डिस्क ड्राइव और RAM जैसी मेमरी को रेगुलेट करके और cpu के प्रोसेसर का उपयोग करके अपने सभी काम जैसे वीडियो देखना, गाने सुनना, और बहुत सारे काम करता है.  आपरेटिंग सिस्टम आपको एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रोवाइड करता है.  आज के टाइम में बहुत सारे इस उपलब्ध है जैसे कंप्यूटर के लिए linux, windows, और एप्पल के कंप्यूटर के लिए macOS. मोबाइल फोन के लिए android, iOS, ColorOS, blackberry की भी एक O