हैलो दोस्तों,
आज आपको में os के बारे में बताऊंगा. की os क्या होता है? केसे काम करता है वगेरह तो चलिए शुरू करते है...
OS क्या होता है?
OS का मतलब Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) होता है. ऑपरेटिंग मतलब ऑपरेट करना. मतलब जिसकी मदद से हम किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल device को system software की मदद से ऑपरेट करते है.
Oprating system हमारे सभी devices जैसे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच, वाशिंग मशीन, फ्रिज, और आज कल तो एंड्रॉयड tv और स्मार्ट होम जैसे प्रोजेक्ट में भी os का इस्तेमाल किया जाता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एक से अधिक काम एक ही बार में करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. OS आपकी मेमरी जैसे हार्ड डिस्क ड्राइव और RAM जैसी मेमरी को रेगुलेट करके और cpu के प्रोसेसर का उपयोग करके अपने सभी काम जैसे वीडियो देखना, गाने सुनना, और बहुत सारे काम करता है.
आपरेटिंग सिस्टम आपको एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रोवाइड करता है.
आज के टाइम में बहुत सारे इस उपलब्ध है जैसे कंप्यूटर के लिए linux, windows, और एप्पल के कंप्यूटर के लिए macOS. मोबाइल फोन के लिए android, iOS, ColorOS, blackberry की भी एक OS मार्केट में अवेलेबल है.
आज कल हमारे वॉच के लिए भी गूगल wear OS अवेलेबल है. हमारे सभी device के लिए आज कल एक स्पशियल os available है. एप्पल कंपनी के टेबलेट के लिए आपको ipad os available है.
तो ऐसे आपके कोई भी device के लिऐ और उसे चलने के लिए os जरूरी है.
धन्यवाद..!
Comments
Post a Comment