.edu ईमेल के फायदे क्या क्या है? What is a benifits of .edu email? Advantages of edu email in hindi.
हेलो दोस्तो,
अगर आप किसी कॉलेज में हो और इस lockdown की वजह से घर बैठे पढ़ाई कर रहे है तो आप को आपकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एक अलग ईमेल अड्रेस मिला होगा. जो की कुछ इस format में होगा. email:- yourname@youruniversity.edu.in या फिर yourname@youruniversity.ac.in या फिर yourname@youruniversity.edu.
अगर आपको इनमे से कोई एक तरह का भी ईमेल अड्रेस मिला है. तो आप के लिए ये कितना फायदेमंद है ये आपको अंदाजा भी नहीं होगा. ये ईमेल एड्रेस का क्या यूज है ये में आपको बताऊंगा तो आइए दोस्तो शुरू करते है....
.edu email के फायदे...!
सबसे पहले आपको कुछ ऐसी टेक्निकल बाते जाननी होगी जो की आपको पता होनी ही चाहिए.
.edu.in और .edu एक अलग डोमेन है. खास कर .edu डोमेन है वो United States of America के यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए रिजर्व है. मतलब भारत या विश्व की और कोई यूनिवर्सिटी इसे ऐसे ही रजिस्टर नही कर सकती.
.edu.in और .edu में ज्यादा फर्क नहीं है पर .edu.in सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए ही available है. और .edu ये U.S.A के लिए अवेलेबल है.
पर भारत में भी कुछ इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी के पास अपना खुद का .edu डोमेन है जैसे:- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी जिसका डोमेन www.saurashtrauniversity.edu है.
अब हम आते है मुद्दे की बात पर तो इसके बेनिफिट क्या क्या है..
1) फ्री Microsoft Office 365 के ऑनलाइन वर्जन का एक्सेस
अगर आपके पास कोई भी ईमेल आईडी है जिसमे या तो edu.in yaa fir .edu आता है तो आप इस फ्री वाले वर्जन को लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल कर सकते है.. और इसमें आपको Word, Power Point, Excel, kaizala, onedrive का एक्सेस मिल पाएगा..
2) 1TB तक की फ्री onedrive storage..
जी हां दोस्तो अपने सही पढ़ा 1TB यानी 1024GB की onedrive की cloud storage आपको फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेगी.
3) 5TB की गूगल ड्राइव की स्टोरेज
अगर आपकी कॉलेज का अकाउंट Google Workspace में है तो आपको 5TB तक की स्टोरेज फ्री मिल सकती है.
4) 6 महीने का amezon prime का subscription फ्री
अगर आप OTT प्लेटफार्म और Video On Demand के शोखिन है तो आपको ये काफी बड़ी ऑफर लगेगी..
6) कांसेसन इन YouTube membership
दोस्तो अगर आप ऑनलाइन वीडियो देखने और यूट्यूब खास करके देखने के शोखीन है तो आपको लगभग 50% से ज्यादा का यूट्यूब की प्राइम मेंबर शिप के subscription मे कंसेसन मिल सकता है.
7) GitHub Student Developer Pack
अगर आप कंप्यूटर/IT के स्टूडेंट हो तो आपके लिए ये ऑफर काफी खास है. आपको GitHub pack मिलेगा. जिसमे लगभग ₹300,000 की subscription hosting, plans जैसी कई सारी चीजों को मिलाकर बनाया गया पैक फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेगा.
8) New York Times at free
अगर आपका कॉलेज USA बेस्ड है तो आपको न्यूयॉर्क टाइम्स फ्री पढ़ने को मिलेगा आपको इसलिए एक भी डॉलर पे नही करना पड़ेगा..
तो दोस्तो ये थे कुछ फायदे edu ईमेल के. तो ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमसे जुड़े रहे.
Thank you..!!!
Comments
Post a Comment