SEO मतलब search engine optimization. आखिर ये होता क्या है. इसकी मदद से हम क्या कर सकते है. आज हम जानेंगे इस ब्लॉग में तो आइए जानते है.
SEO का मतलब मैने ऊपर बताया इस प्रकार search engine optimization होता है. अब हम जानते है कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन हमारी वेबसाइट के लिए कैसे उपयोगी है.
ये एक स्किल है जो कि वेबसाइट की रैंकिंग में काफी मदद मिलती है. इसमें ज्यादा से ज्यादा सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती है.
इसे हमारी वेबसाइट पर कुछ सैटिंग करके या इसमें कोडिंग करके आप वेबसाइट में डाल सकते है. अगर आप ब्लॉगर में काम करते है तो वहा भी इसका कई सारे ऑप्शन मिली है और वर्डप्रेस पर भी इसकी सैटिंग मिलेगी.
SEO में कई सारे फैक्टर होते है. जिस में आपको ध्यान रखना होता है. इस के कई सारे क्लासिस और कोर्स भी होते है.
तो ये थी कुछ जानकारी SEO से रिलेटेड.
Comments
Post a Comment