कुछ दिन पहले हमने वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के बारे में बताया था. जिसमे आप को होस्टिंग और डोमेन नाम लेने की जरूरत होती है. पर अगर आप सिम्पल एक राइटर हो और अपनी बात सिर्फ लिखना चाहते है. और ज्यादा कोई कॉस्टमाइजेशन की परेशानी नहीं उठाना चाहते तो ब्लॉगर आपके लिए बेस्ट है.
सबसे पहले तो हम जान लेते है कि ब्लॉगर क्या है. ब्लॉगर एक प्लेटफॉर्म है जहां आप सिर्फ पांच मिनिट के अंदर अंदर आप एक ब्लॉग डिजाइन कर सकते है. ये भी वर्डप्रेस की तरह एक cms है पर ये ओपन सोर्स नहीं है. आप इसका इस्तेमाल से कम से कम समय में एक अच्छा ब्लॉग क्रिएट कर सकते है. तो आज हम जानेंगे की आप को एक ब्लॉग केसे क्रिएट करना है और ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखनी है.
ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए आप को सिर्फ एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. अगर आपका अकाउंट gmail में है तो आप को अपनी gmail id से ही अकाउंट बना सकते है. उसके बाद आप क्रिएट ए न्यू ब्लॉग पर क्लिक करे.
उसके बाद आप उस ब्लॉग पर सबसे पहले अपना टाइटल डालेंगे.जो कि किसी भी नीशे के रिलेटेड हो सकता है. टाइटल डालने के बाद आप को ब्लॉग एड्रेस डालने को बोला जाएगा. ब्लॉग एड्रेस में आप को एक subdomain मिलेगा जैसे dnshostserver.blogspot.com . ये हमारे ब्लॉग का एड्रेस है जोकि subdomain में हे. अगर आप चाहे तो बादमें आप कस्टम डोमेन को भी ब्लॉगर से कनेक्ट कर सकते है.
ब्लॉग का एड्रेस लेते वक़्त आप को इतना ध्यान रखना होगा कि ऐसा एड्रेस पसंद करे जो कि किसी और से काफी डिफरेंट हो.
ये होने के बाद फाइनली हमारा ब्लॉग ready होगया है. अगर आप को इस थीम का UI अच्छा नहीं लगा तो आप अलग थीम का यूस कर सकते है. या फिर आप कस्टम थीम का भी इस्तेमाल कर सकते है.
अब आते है पोस्ट में आप को आर्टिकल लिखने के लिए पोस्ट के ऑप्शन में जाके न्यू पोस्ट पर क्लिक करना है. वहा पर आप के सामने पूरा पैनल खुल जाए वा जहा आप पोस्ट को लिख कर यूस कस्टमाइज कर सकते है. अगर आप को html आता है तो आप उस के इस्तेमाल से भी पोस्ट लिख पाएंगे. ब्लॉगर में आप को कई सारे और भी ऑप्शन देखने को मिलते जैसे इमेज add करना वीडियो add करना, लिंक को add करना. ये सारी ऑप्शन मिलेगी. उसके अलावा आप उस पोस्ट को ड्राफ्ट, शेड्यूल या पोस्ट भी कर सकते है.
तो दोस्तो ये थी जान कारी ब्लॉगर वेबसाइट बनाने से रिलेटेड.
Comments
Post a Comment