हमने इसके पिछले वाले ब्लॉग में बताया था. की केसे आप एक ब्लॉग बना सकते है और उसमे आप को बताया था कि आप पोस्ट केसे लिख सकते है. अगर आप को अपने ब्लॉग को रैंक करना है और अगर आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में केसे रैंक करना है. ये आपको केसे करना है सारी जानकारी आज हम इस ब्लॉग से लेने वाले है.
सबसे पहले ये सारी सेटिग करने के लिए आप को सबसे पहले सेटिंग्स में चले जाना है. यहां पर आप को अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ऐक्सेस करने के लिए सारी चीजे मिलेगी.
सबसे पहले आप को अपने वेबसाइट का टाइटल दे दे. आपको ये ध्यान रखना है कि अगर आप माइक्रो निश ब्लॉग बना रहे है तो टाइटल थोड़ा लम्बा दे. जिससे seo में आसानी से आ सके.
अब हम आते है डिस्क्रिप्शन पे. आप यहां अपनी वेबसाइट के बारे में बता सकते है. की आपकी वेबसाइट किसके विषय में है. और आप खुद कौन है.
ब्लॉग लैंग्वेज को सेलेक्ट करले. आपको यहां कई सारी लैंग्वेज मिलेगी. आप की अपने ब्लॉग की लैंग्वेज के मुताबिक आप को अपनी भाषा चुन लेनी है.
अब आते है गूगल एनालिटिक्स पर आजाना है. आप को यहां गूगल एनालिटिक्स की आईडी बना लेनी है. वो आईडी आप को यहां डाल देनी है.
बाद में आप को फेव आइकन बनाके आप को वेबसाइट पर लगा देना है. फ़ेव आइकन मतलब आप जब कोई वेबसाइट देखते है कि तो आप को उसके सर्च रिजल्ट में बाजुमे आप को एक छोटा सा लोगो दिखता होगा उसे ही फेव आइकन कहेते है.
उसके बाद आपको विसिबल टू सर्च इंजन पर आजाना है. अगर आप चाहते है कि आपका ब्लॉग सर्च में आए तो इसे टिक करे.
इसके बाद आपको सीधा https वाले ऑप्शन में आजाना है. इसमें आप को https की अवैलाबिलिटी पर क्लिक है तो क्लिक ही रहने दे.
उसके बाद आपको सीधा टाइम फॉर्मेटिंग में आजाना है. ताकि आप अपने देश के अनुसार टाइम फॉर्मेट रख सके.
इसके बाद आपको मेटा टैग पर आजाना उसके बाद अनेबल टू सर्च इंजन विजिबिलिटी को अनेबल कर लेना है. उसके बाद आप को अपने सर्च डिस्क्रिप्शन को लिख लेना है. ताकि अपना ब्लॉग उस कीवर्ड पर रैंक करे.
और उसके बाद आपको क्रॉलर और इंडेक्सिंग में आ जाना है. और अनेबल कस्टम रोबोट्स टिएक्स्टी को टिक करना है. सके बाद आपको कस्टम रोबोट्स. टीएक्सटी में आजाना है वहा आपको अपने क्या करना है वो में इस विषय पर एक पूरा ब्लॉग लिखूंगा उसमे देख सकेंगे. क्युकी ये थोड़ा अटपटा सा विषय है.
उसके बाद आप को कस्टम रोबोट्स हेडर टैग को अनेबल कर लेना है. उसके बाद आपको होम पेज के ऑप्शन पर आजाना है. उसपे आपको अपने मुताबिक इं सभी ऑप्शन में आपको क्या दिखाना है क्या नहीं ये सब टिक कर लेना है.
इस के बाद एक लास्ट ऑप्शन आएगा जोकि गूगल सर्च कंसोल का होगा. इस विषय पर भी एक ब्लॉग लाऊंगा. जो कि उसमे इस कि सारी डिटेल होगी.
Comments
Post a Comment