वर्ड प्रेस CMS है CMS का मतलब Content Management System होता है.जो हमारे वेबसाइट कंटेंट को और हमारी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए काम में आता है. वेबसाइट को मैनेज करने के लिए हमे एक सॉफ्टवेयर कि जरूरत होती है. जोकि हमारे वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए काफी मदद रूप होता है. वैसे जिसको प्रोग्रामिंग आता है उन्हें वैसे तो कोई जरूरत नहीं होती. पर आप को अगर राइटन कंटेंट प्रोवाइड करते है तो आप को कोई ना कोई CMS यूस करना चाहिए.
अगर आप को प्रोग्रामिंग की जरा सी भी नॉलेज नहीं है तो भी आप ज्यादा से ज्यादा 5-10 मिनिट में वेबसाइट को डिजाइन करके यूस लाइव कर सकते है.
आप को अब पता चल गया है की CMS क्या होता है. तो ऐसे ही एक CMS वर्डप्रेस के बारे में बात करेंगे.
वर्डप्रेस एक बेस्ट CMS है जिसको आप कीसिभी होस्टिंग के साथ में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है. वर्डप्रेस को आप सिर्फ ड्रेग एंड ड्रोप के साथ वेबसाइट को बना सकते है. आप को सिर्फ एक अच्छी सी थीम इस्तेमाल करके उसे अच्छे से कस्टमाइज करना है.
एक बार आप वर्डप्रेस को अच्छे से सीख जाएंगे तो आप आराम से यूस यूस कर पाएंगे. आप को अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस को एक बार ज्यादा समय देके यूस कस्टमाइज करना होगा उसके बाद आप टेंशन फ्री होकर उसे आराम से कंटेंट दाल के यूसे पब्लिश कर सकते है.
वर्डप्रेस को आप wordpress.org में जाकर डाउनलोड कर सकते हो. वहासे आपको वर्डप्रेस का लेटेस्ट वर्जन मिलेगा. अगर आप किसी और cms का इस्तेमाल करना चाहे तो भी आप कर सकते है.
तो ये थी कुछ जानकारी वर्डप्रेस के रिलेटेड इसके आगे आने वाले ब्लॉग में में आपको अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस केसे इंस्टॉल करना है और केसे आप इसे यूस कर सकते है ये बताऊंगा.
Comments
Post a Comment