आगर आप हमारे ब्लॉग को शुरू से पढ़ रहे हो तो आप को जरूर पता होगा कि एक वेब साइट बनाने के लिए आप को एक hosting की जरूरत पड़ती है.
अगर आप ने website बनाने का निश्चय कर लिया है तो आप को अपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए आप को एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है में आप को आज ये बताऊंगा की होस्टिंग किस प्रकार की होती है.
बेसिकली होस्टिंग 3 प्रकार की होती है.
1) शेयर्ड होस्टिंग
2) VPS होस्टिंग
3) डेडीकेटेड होस्टिंग
इस में आप को ज्यादा समज में नहीं आएगा है तो गाभराइए मत में आप को बताता हूं कि ये सब क्या है.
1) शेयर्ड होस्टिंग
ये होस्टिंग बहुत ही चिप प्राइस में मिलजाती है. ये होस्टिंग में आप को एक वेबसाइट होस्ट करने की और एक बिजनेस email id मील सकती है. इस कि स्पीड थोड़ी कम होती है क्युकी ये वेबसाइट काफी सारी वेबसाइट के साथ होस्ट होती है.
इस वेबसाइट में अगर आप का एक दिन में 1हजार लोग विजिट करते है तो आप की ये होस्टिंग उन्हें आसानी से कंट्रोल कर सकती है. अगर आपकी वेबसाइट पर इस से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप को VPS server की जरूरत पड़ेगी.
2) VPS होस्टिंग
VPS का फूल फॉर्म है Virtual Private Server. इस प्रकार की होस्टिंग आप को एक बिजनेस वेबसाइट के लिए काफी मदद गए हो सकती है. इस वेबसाइट पर आप को शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा फायदे मिलते है. अगर आप की वेबसाइट पर दिन का 10हजार से ले कर 50हजार तक का ट्रैफिक आता है तो ये होस्टिंग उस आसानी से कंट्रोल कर लेती है अगर आप का ट्रैफिक इस से अधिक आता है तो आप को एक डेडीकेटेड होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी.
3)डेडीकेटेड होस्टिंग
ये होस्टिंग सबसे महंगी वाली होस्टिंग होती है. जिसमे आप को पूरा सर्वर दिया जाता है. जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइस कर सकते है. ये आप को अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने की छूट देती है. इस होस्टिंग में आप को एक डेडीकेटेड ip address और फुल्ली customisation मिलता है जैसे कि आप उसमे ssd लगवा सकते है मन चाही ऑपरेटिंग सिस्टम डलवा सकते है.
ये तो हुई इन होस्टिंग की बात पर आप को ये जरूर जानना चाहिए कि इसके सिवाय भी एक टाइप कि होस्टिंग आती है जिसे Cloud Hosting कहेते है. आप को cloud hosting डेडीकेटेड के मुकाबले सस्ती मिलेगी और इस कि प्राइस vpn होस्टिंग से काफी कम होती है.
Cloud hosting का डाउन टाइम काफी काम होता है. क्योकी ये कही से भी एक्सेसिबल होता है.
ये थी कुछ जानकारी होस्टिंग से रिलेटेड.
Comments
Post a Comment