अगर आप अपनी एंड्रॉयड ऐप बनाई है या आप एंड्रॉयड ऐप बनाना चाहते है तो आपके लिए ये काफी फायदमंद आर्टिकल है. तो आइए जानते हैं.
अगर आपने अपनी एप के बनायी है या बनाने वाले है तो आप के मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा की सबसे अच्छी होस्टिंग कौनसी हैं. किस तरह का सर्वर लें चाहिए. तो अगर आप अपने बिजनेस के लिए ये बना रहे है. तो मेरी ये रिकमेडेशन रहेगी कि आप हिनीकॉड के साथ जाए. क्युकी इससे आप बीस लोगो के लिए आसानी से सिर दस से पंद्रह मिनट में ही एक ऐप तैयार कर सकते है. जिसमे आपको होस्टिंग की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
पर अगर आप एक एप डेवलपर है और आपने एक एप डिजाइन की है तो आपको आपके ट्रैफिक के हिसाब से होस्टिंग लेनी चाहिए. अगर आप के दिन में बीस से लेकर पचास हजार तक का ट्रैफिक आता है. तो आप को VPS होस्टिंग लेना चाहिए. अगर आप के यूस इससे ज्यादा है तो आपके लिए क्लाउड होस्टिंग काफी फायदेमंद साबित होंगी.
अगर आपकी एप में AI का इस्तेमाल होता है तो आपके लिए गूगल की क्लाउड होस्टिंग काफी मदद करेगी. यहां आपको ऐसे कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप AI को अपने सर्वर पर ही चला सकते है.
तो आशा करता हूं आप को ये आर्टिकल जरूर काम आएगा. ऐसे और आर्टिकल का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.
Comments
Post a Comment