हम ने कुछ दिन पहले ही एक वर्डप्रेस वेबसाइट को होस्ट करना सिखाया था. जिसमे आप को होस्टिंग शब्द सुनने जरूर मिला होगा. होस्टिंग का मतलब ही सर्वर से है. तो आज हम जानेंगे की सर्वर क्या होता है. इसके कितने प्रकार होते है इसका इस्तेमाल क्या क्या है वगेरह. तो आइए जानते है.
सबसे पहले हम बात करेंगे कि ये सर्वर होता क्या है. सर्वर एक तरह का कंप्यूटर ही होता है. जिसमे सिर्फ कुछ ऐसी कॉन्फ़िगरेशन कर दी जाती है कि वो एक सर्वर बनती है. सर्वर का अर्थ होता है सर्विस देना जो हमे कोई सर्विस देता है वो सर्वर कहेलाता है.
सर्वर एक तरह का इंटरनेट का बैकबोन होता है जो कि इंटरनेट को चलाए रखने में सबकी मदद करता है. सर्वर भी कई प्रकार के होते है इसके भी कई अलग अलग उपयोग होता है. जैसे वेब होस्टिंग सर्वर वेबसाइट को होस्ट करने के लिए काम में आता है. मेल सर्वर जोकि ईमेल के लिए काम में आता है.
सर्वर मैनली दो OS पर चलते है linux ओर windows. इनमें इन दोनों की अलग अलग खासियत है. दोनो अपने आपके काफी अच्छे है.
तो ये थी कुछ जानकारी सर्वर से रिलेटेड आप को ये जरूर काम में आए होगा.
Comments
Post a Comment