हमे वेबसाइट बनाने के लिए 2 चीजों की जरूरत पड़ती है. Domain name ओर Hosting. Domain की जरूरत हमे अपनी वेबसाइट को नाम और एक अलग पहचान देने के लिए इस्तेमाल होता है.
वेबसाइट बनाने के लिए आप को डोमेन और उसके को आपस में कनेक्ट करना होता है. ये सब हम बादमें सीखेंगे की हमे domain और होस्टिंग को केसे कनेक्ट करना है.
और अब बात करते है कि हमे ये डोमेन की जरूरत क्यों पड़ती है. अगर में आप को बोलु की example.com की जगह 93.184.216.34 ये नंबर याद रखना पड़े तो क्या होगा. अगर मान भी लेते है कि आप को इस वेबसाइट का ip याद रख भी पाते है. तो इंटरनेट पर तो आप को कितनी सारी वेबसाइट मिलेंगी जिसको आप रोज इस्तेमाल करते होंगे. पर आप इन सबके ip address आप केसे याद रख पाएंगे? इस चीज को आसान बनाने के लिए डोमेन नेम का यूस ही है.
Comments
Post a Comment