कोडिंग क्या होता है. आज हम इस विषय में बात करेंगे. की कोडिंग क्या होता है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होता है कोंसी लैंग्वेज कहा पर यूस होगी. तो आइए जानते है.
आपको कोडिंग या प्रोग्रामिंग समझ ने के लिए आपको पहले इसका इस्तेमाल समाज ना होगा. अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर चलते है. तो आप कोई ना कोई एप्लिकेशन इस्तेमाल करते होंगे आप या वेबसाइट बनाने केलिए आपको इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत होती है.
आप को एप और वेबसाइट बनाने के लिए अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा की जरूरत पड़ती है. केसे html css जैसी भाषा वेब डिजाइनिंग में काम आती है. और जावा सी जैसी भाषा एप बनाने के लिए काम में आती है.
ये सारी होगया प्रोग्रामिंग भाषा की बात और जब हम ये वस्तु को बनाते है और इसको बनाने की प्रक्रिया को कोडिंग या प्रोगामिंग कहेते है.
अब आपको इस विषय से रिलेटेड सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है.
Comments
Post a Comment