अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर में है और आप ने डोमेन ले लिया है और आपको पता नहीं है कि ब्लॉगर कि वेबसाइट में कस्टम डोमेन कैसे add करे तो में आप को बताऊंगा कि कैसे आप एक कस्टम डोमेन केसे add करते है. तो आइए जानते है.
सबसे पहले आप को आपकी डोमेन वाली वेबसाइट पर आजाना है और आप को dns मैनेज पर आ जाना है. वहा आप को यहां कईसारे ऑप्शन मिलनगे और आप को यहा कुछ रिकॉर्ड डालने होगे इसलिए आप अपने ब्लॉगर अकाउंट पर आ जाए.
ब्लॉगर में आने के बाद वहाके सैटिंग के ऑप्शन में जा कर आप को कस्टम डोमेन के ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आप को अपना डोमेन यहां डालना होगा. डोमेन के आगे आप www लगाना ना भुले. उसके बाद आपको यहां पर एंटर दबाएं. एंटर प्रेस करने के बाद आप के डोमेन डोमेन के लिए कुछ cname और होस्ट नेम आ जाएंगे आप को जो cname ब्लॉगर में मिला है इसे आपको डोमेन वाली वेबसाइट में cname के रिकॉर्ड में आप को cname add कर देना है. उसके बाद आप को वापिस ब्लॉगर में आ जाना है वहा पर आपको एक होस्ट नेम मिलेगा. उसे आप को डोमेन वाली वेबसाइट के होस्ट में डाल देना है. उसके बाद इस रिकॉर्ड को सेव कर देना है. वापिस से आप को वहा पर जाना है और वहा आप को एक और cname और होस्ट मिलेगा यूस आपको फिरसे उसी तरह कर देना है.
बाद में आप को उस रिकॉर्ड में चार आईपी एड्रेस डालने होगे. वो आप को ब्लॉगर में उसी ऑप्शन में मिलेगी. वो आईपी को आप को A record में add कर देना है.
अब आपका काम होगया. अब आपको थोड़ी देर के बाद उस वेबसाइट में कस्टम डोमेन add हो जाएगा.
Comments
Post a Comment