साइटमैप का मतलब होता है कि आप की वेबसाइट कि सारी लिंक एक पेज के अंदर होती है.
अगर आप को किसी भी वेबसाइट पर कोई भी वेबपेज पर जाना है. आप आसानी से साइटमैप कि मदद से किसीभी उस साइट के किसी भी कोने में पहोच सकते है.
अगर किसी भी वेबसाइट का साइटमैप देखना है तो आप उसकी वेबसाइट एड्रेस के पीछे /sitemap.xml लिख देना है जिससे उस वेबसाइट का पूरा साइटमैप आपके सामने आ जाएगा.
अगर आप वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाते है. तो आपको साइटमैप बनानेकी कोई जरूरत नहीं होगी. क्युकी वहा अपने आप पूरा साइटमैप बन जाता है.
तो ये थी जानकारी साइटमैप से रिलेटेड. अगर आपका कोई डाउट हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है.
Comments
Post a Comment