हमने काफी दिन पहले एक ब्लॉग बनाया था. उसमे एक वेबसाइट को होस्ट करना सिखाया था. पर उसमे हमने वो वेबसाइट एक सर्वर में होस्ट कि थी. उसमे हमने वो वेबसाइट लाइव सर्वर पर होस्ट की थी.
पर कई बार हमे जब वेबसाइट डेवलप करनी होती है. तब हम सीधा सर्वर पर होस्ट ना करके हमे अपने खुदके सिस्टम में ही इसे होस्ट करना होता है. होस्ट करने के लिए हमे अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में ही एक सर्वर बनाके कन्फिगर करना होता है.
इस के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में xampp सर्वर होना जरूरी है. उसमे आप को सर्वर को एक्टिवेट करना होता है इसमें आपको तीन चीजे स्टार्ट करनी होगी
1 apache
2 MySQL
3 phpmyadmin
ये तीनों को आप जब स्टार्ट करेंगे. तो आपकी सिस्टम में भी सर्वर जैसी सैटिंग हो जाएगी. जिसमे आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकेंगे.
अगर आप को इसे चेक करना है तो आप अपने कोई ब्राउज़र में जाकर उसमे सिर्फ लोकल होस्ट लिखना है. तो आपके सामने एक xampp का पेज ओपन होगा अगर हो जाता है तो आप ने इसे सक्सेसफुली एक्टिव कर दिया है.
अब अगर हमे अपने वेबसाइट को होस्ट करना है. तो आपको अपने कंप्यूटर में मी कंप्यूटर के फोल्डर में जाकर xampp के फोल्डर में चले जाना है. xampp में जाने के बाद जैसे हम लाइव होस्टिंग में public_html में जाकर आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते थे. उसी तरह xampp में आप को htdocs वाले फोल्डर में जाकर वो सारी चीजे करनी है जो कि हमने वर्डप्रेस के ब्लोग्स में बताया था. आप को उसी स्टेप को यहां पर भी फॉलो करना है जिसे हमने लाइव वेबसाइट बनाते वक़्त सिखाया था. इसमें सिर्फ इतनी बात है कि आपको ये वेबसाइट सिर्फ अपने कंप्यूटर में ही दिखेगी.
तो आप को अब पता चल गया होगा कि लोकलहोस्ट क्या होता है. अगर आपका कोई डाउट है तो कमेंट करना मत भूलना.
Comments
Post a Comment