अगर आप वेबसाइट बनाते है या आप seo से रिलेटेड काम करते है. तो आपने गूगल स्पाइडर के बारे में जरूर सुना होगा. या ऐसा भी ही सकते है. की आप इसके बारेमें आप थोड़ा बहुत जानते भी हों. तो आज इस विषय में कंप्लीट आर्टिकल लेके आया हूं. तो आइए जानते है.
गुगल स्पाइडर एक तरह की कोडिंग होती है. जो कि जब आप वेब मास्टर अपनी वेबसाइट को सब्मिट करेंगे तब क्रोलर आप की वेबसाइट को स्कैन करेगा. ये क्रोलर को ही गूगल स्पाइडर कहा जाता है.
ये क्रोलर या आप गूगल स्पाइडर आप की वेबसाइट को स्कैन करता है. और ये ढूंढ़ता है बैकलिंक यानी हाइपर्लिंक की वो और कितनी वेबसाइट को पॉइंट करता है.
ये गूगल स्पाइडर हर सेकंड कई वेबसाइट को क्रॉल करता है. और ये क्रोल की हुई इन्फॉर्मेशन को गूगल के सर्वर पर भेजता है. जो कि ये सारी इंफॉर्मेशन आप को सर्च रिजल्ट में दिखने के लिए यूस करता है.
तो ये थी कुछ जानकारी गूगल स्पाइडर से रिलेटेड.
Comments
Post a Comment