SSL सिक्योर सॉकेट लेयर. आज हम जानेंगे की एसएसएल क्या होता है इसका इस्तेमाल क्या है वगेरह. तो आइए जानते है.
SSL एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जो कि आप की वेबसाइट को http से https में ले जाते है. ये सर्टिफिकेट आप को होस्टिंग के साथ मिलता है.
अगर आप ब्लॉगर यूस करते है तो ये वहा पर भी होता है. इसे सिर्फ क्लिक करके अनेबल करना होता है.
ये सर्टिफिकेट की मदद से आप का कनेक्शन इंक्रिप्टेड हो जाता है. जिससे आप का कनेक्टन सिक्योर ही जाता है.
तो ये थे कुछ फायदे ssl सर्टिफिकेट के बारे में.
Comments
Post a Comment