अगर आप वेबसाइट बनाते है तो आपको दो चीजों का पता होना चाहिए. अगर आपको फ्रंट एंड और बैक एंड का मतलब नहीं पता तो आपको में बताने वाला हूं तो आइए जानते है.
फ्रंट एंड इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट की बाहर कि कोडिंग जो कि आपको html css से करनी होती है. इसके लिए आप को इन लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है.
बैकएंड इसका मतलब के वेबसाइट की अंदरूनी कोडिंग जो कि सर्वर पर चलती है. जैसे mysql php वगेरह. जिसकी मदद से आप डेटाबेस से डेटा की आपले कर सकते है.
तो दोस्तो ये था बैक एंड और फ्रंट एंड का सिम्पल सादा मतलब.
Comments
Post a Comment