वेब मास्टर एक प्रोग्राम होता है. जो कि हरएक सर्च इंजन के पास होता है. सर्च इंजन में आप की वेबसाइट को इंडेक्स करने के लिए वेब मास्टर का उपयोग होता है.
गूगल के पास भी अपना वेब मास्टर प्रोग्राम है जिसका नाम गूगल सर्च कंसोल है. इसके जरिए आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स करवा सकते है.
वेब मास्टर से आप अपने ट्रैफिक को भी देख सकते है. अगर आपको लगता है कि मुझे ये देखना कि कौनसे देश से वेबसाइट पर लोग विजिट कर रहे है तो आपको इसकी भी ऑप्शन मिलती है.
अगर आपको ये जानना है कि मेरी वेबसाइट किस कीवर्ड पर रैंक कर रही है ये भी आप इसकी मदद से जान सकते है.
अगर आप ये जानना चाहते है कि आपकी वेबसाइट के कोंसे पेज इंटरनेट पर है कौनसे पेज इंडेक्स नहीं है. कोनसा पेज क्यू इंडेक्स नहीं है. ये सारी चीजे आपको सिर्फ वेबमास्टर से पता लगा सकते है. अब हम जानेंगे की गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट कैसे इंडेक्स करनी है.
गूगल वेब मास्टर में अपनी वेबसाइट डाल ने के लिए आपकी वेब साइट या ब्लॉग का एड्रेस होना चाहिए. आप को अपने वेबसाइट को सर्च कंसोल में डालने के लिए. आप को एक ईमेल आईडी कि जरूरत पड़ेगी. इसके लिए अगर आप की वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो आप को सैटिंग में ही ये ऑप्शन मिलेगी. आप को सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में आप को अपनी वेबसाइट का एड्रेस या सब डोमेन फील अप करें. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे.
उसके बाद आप की वेबसाइट वो अपने आप वेरिफाई कर लेगा. उसके बाद आप को लेफ्ट साइड में url inspection पर क्लिक कर के उसमे आप की वेबसाइट का एड्रेस डाल देना है. उसके बाद आपको एंटर पर क्लिक करना है. बाद में कुछ समय तक रह देखनेका बाद आपकी वेबसाइट इसमें इंडेक्स ही जाएगी. उसके बाद आपको लाइव टेस्ट पर क्लिक करके उसे लाइव कर दे. इससे तरह आप को अपने वेबसाइट के सारे url इंटरनेट पर इंडेक्स कर लें.
तो आपको इस तरह से अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर इंडेक्स करलेना है.
Comments
Post a Comment