अगर आप किसी भी वेबसाइट को देखेंगे तो आपको उसके साथ साथ एलेक्सा रैंक भी दिखाया जाता है. तो अगर आप को नहीं पता कि एलेक्सा रैंक क्या होता है. तो चलिए में आपको बताता हूं कि एलेक्सा रैंक क्या होता है. तो आइए जानते है.
सबसे पहले तो ये जानते है कि एलेक्सा किसने बनाया है. एलेक्सा को अमेज़न ने बनाया है. एलेक्सा एक ऐसी वेबसाइट है को वेबसाइट को रैंक देने केलिए बनाया है.
ये उसी वेबसाइट कि रैंक दिखाती है जिसके ब्राउज़र में एलेक्सा होता है.
ये अलग अलग वेबसाइट को अपने कुछ रैंकिंग फैक्टर के मुताबिक उसे रैंक देता है. और उसे उसकी कॉम्पिटीटर वेबसाइट की भी लिस्ट देता है.
अगर आपकी वेबसाइट नई है. और आपको यूस एलेकसामे लानी है तो आपको तीन महीने तक का समय लगेगा.
तो ये थी जानकारी एलेक्सा के बारेमे आप को ये जरूर काम आयेगी.
Comments
Post a Comment