अगर आपकी वेबसाइट है और आप उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना चाहते है तो आप के लिए एक ये चीज भी जाननी काफी जरूरी है. तो आइए जानते है कि ये DA PA क्या होता है.
सबसे पहले तो हम इन दोनों का मतलब जानेंगे की DA PA क्या होता है. DA मतलब डोमेन अथॉरिटी और PA मतलब पेज अथॉरिटी. पहले तो ये बात क्लियर करदू की वेबसाइट की इंटरनेट पर रैंकिंग से DA PA का कोई लेना देना नहीं है. DA PA को moz नाम की एक कंपनी में बनाया है.
DA PA को समज ने के लिए आप को में एक टीचर का एकसांपल देता हूं. जब हम स्कूल में थे तब हम कभी भी अपना होम वर्क अपने टीचर को देते थे. और हमे टीचर उस तरह से हमे अंक देते थे. उसी तरह moz का भी है. यहां moz कई सारे पैरामीटर को देख के हमे शून्य से सो तक के अंक देगा है.
DA PA वेबसाइट की रिपुटेशन को बढ़ावा देने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पर मैने आप की ऊपर बताया उस तरह इस का गूगल के रैंकिंग से कोई लेना देना नहीं है.
तो ये थी कुछ जान कारी DA PA से रिलेटेड आशा करता हूं आपको ये जरूर काम आएगा.
Comments
Post a Comment