अगर आप वेबसाइट चलते है तो आप को कभी ट्रैफिक नहीं आत होगा. कभी वेबसाइट अपडाउन होती रहेत्ति है. विजिटर ज्यादा नहीं आते जैसी समस्या हो रही है तो आप को वेबसाइट के रैंकिंग के कुछ फेक्टर्स पता जरूर होने चाहिए. तो आइए जानते है वेबसाइट के रैंकिंग के फेक्टर्स.
अगर आपकी वेबसाइट अभी नई है और कभी को गूगल के टॉप पेज पे होती है और कभी टॉप सो में भी नहीं होती. तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं है क्युकी वेबसाइट की शुरुआत से एक डेढ़ साल तक आप की वेबसाइट सर्च इंजिन के लिए तो नई ही है. अगर ऐसा होता है तो कोई चिंता की बात नहीं है शुरुआत में ये सब होना लाजमी है.
वेबसाइट आप के विजिटर की संख्या पर और उनके औसत आप की वेबसाइट पर कितने समय तक रहा उस पर भी आप की वेबसाइट कि रैंकिंग होती है.
अगर आप को यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बनानी है तो आपको यूजर फ्रेंडली इंटरफेस भी यूस करना होगा जिस कारण यूजर को आप की वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा समय आप की वेबसाइट पर रुके.
आप की वेबसाइट इन कुह कारण से रैंक नहीं हो रही है तो आप को इन्हे सुधारना पड़ेगी.
Comments
Post a Comment