Cloud Storage स्टोरेज का एक प्रकार है. Cloud Storage मे आप को कोई भी डिवाइस जोकि डाटा स्टोर करता है उसे साथ में रखने की जरूरत नहीं होती. Cloud Storage में आप का डेटा cloud storage कंपनी के सर्वर में स्टोर होता है.
Cloud Storage कंपनी आपसे कुछ अमाउंट चार्ज करेगी. ये अमाउंट आप के स्टोरेज के लिए होगा. आपने जिस भी कंपनी को चुना है उसके Cloud Storage को आपके subscription plan लेना होगा.
ये subscription plan को स्टोरेज के हिसाब से लेना होगा. अगर आप कहे की ये तो मेने कभी यूस किया ही नहीं है तो आप गलत है. क्युकी अगर आप गुगल की Gmail service यूस कर रहे है. तो आप को जो 15GB storage मिल रही है. ये क्लाउड स्टोरेज की सर्विस है.
Cloud storage में क्या क्या कर सकते है?
क्लाउड स्टोरेज में आप अपनी वेबसाइट स्टोर कर सकते है. आप mechine learning, Artificial Intelligence जैसी चीजे आप बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे.
क्लाउड स्टोरेज को लेने के बाद आप को कोई बड़ी स्टोरेज device को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है. आप जहा चाहे, जिधर चाहे उस डाटा को एक्सेस कर सकते है. आप को बस एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है.
Cloud Storage ke फायदे...
1) ये वर्चुअल है.
2) फिजिकल डिवाइस की जरूर नही है.
3) लो कॉस्ट.
4) कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
5) हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर.
6) सुरक्षित
7) डाटा बैकअप के लिए काफी अच्छा है.
Cloud Storage के नुकसान...
दोस्तो सिक्के के दो पहेलू होते है. अगर कोई चीज का फायदा है तो उसका नुकसान भी हॉट है. वैसे ही क्लाउड स्टोरेज के भी थोड़े बहुत पर नुकसान तो हे ही.
1) आप का इसपर पूरा कंट्रोल कभी नहीं हो सकता. अगर क्लाउड स्टोरेज कंपनी को लगे की आप की गतिविधि ठीक नहीं है तो वो आपके अकाउंट को बंध कर सकती है.
2) अगर आप को एक कंपनी से दूसरी कंपनी बदलनी है तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है.
3) आपको हर बार डाटा को एक्सेस करने के लिए आप को इंटरनेट की जरूरत होती है.
4) अगर आप छोटे से अमाउंट में डाटा क्लाउड में स्टोर करना है तो आपको ये काफी महंगा पड़ सकता है.
Conclusion: अगर आप मेरी राय जाने तो मेरे हिसाबसे आपको इसे थोड़ा बहुत ही सही तो इस्तेमाल करना ही चाहिए. क्युकी आपके फोन में हरवख्त डाटा नही रह सकता. आपको इसे कभी भी डिलीट करना पड़ सकता है. क्युकी कुछ भी कहो आप अपने कीमती डाटा को भी डेलेट करना पड़ सकता है. इसलिए आपको स्टोरेज की आवश्यकता जरूर पड़ेगी. क्युकी आपको हम्मेशा बैकअप लेना ही चाहिए. जिससे डाटा हमेशा उसकी उसी कंडीशन में रहे. और आप उसे कभी भी बैकअप के लिए रख सके... तो मेरे हिसाब से यूस करना ही चाहिए...
अगर आपको ऐसे ही आर्टिकल चाहिए तो आपको मेरे इस ब्लॉग से जुड़ना चाहिए. और आप इसे सब्सक्राइब भी कर सकते है. या आप हमारे गूगल न्यूज के चैनल को भी फॉलो करना चाहिए..
Thank You...!!
Comments
Post a Comment