Skip to main content

e-Commerce क्या होता है? What is e-commerce in Hindi?

नमस्कार दोस्तों,

अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ईकॉमर्स वर्ड जरूर सुनने मिलेगा या आपने इसे जरूर सुना होगा. तो आपके दिमाग में ये तो जरूर आता होगा की आखिर ये e-commerce क्या है. तो आइए जानते है...


e-Commerce क्या होता है? What is eCommerce?


e-Commerce का सीधा सादा मतलब ऑनलाइन सोपिंग से है. ये एक वेबसाइट होती हैं जिसने आपको अपने घरकी चीज से लेकर अपने खुदकी चीजे जैसे T-shirt, Mobile Phone, घरका फर्नीचर, TV, Computer, सब्जी, जैसी सारी चीजे आप ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने ही घर पर मंगवा सकते है. 


आज कल ऑनलाइन शॉपिंग काफी फास्ट हो गई है. कुछ वेबसाइट पर जब आप शॉपिंग करते है तो उसमे अगर आपने उनका कोई स्पेशल वाला प्लान लिया है तो आपके घर वो समान कुछ ही घंटो में पहुंच जाता है. 


ये सारी सर्विस के लिए ये कोई ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करते. बल्कि आपको अगर कोई चीज offline मार्केट में मिल रही है. वही चीज आपको ऑनलाइन मार्केट में वही प्रोडक्ट आपको इससे कम पैसे में मिल जायेगी.


e-commerce में आपको काफी सारी चीजे अपने बजट के अंदर और काफी अच्छी क्वालिटी में मिल जायेगी. यहां आपको अपने समय के अनुसार शॉपिंग कर सकते है. ये मार्केट 24घंटे खुला होता है. जिसके लिए आपको घरसे भी क्या अपने कमरे से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. 


आप अपने मोबाइल कंप्यूटर से कही पर भी इसको खरीद सकते है. आपको अपने पास खाली इंटरनेट रखना है. जिसके मदद से आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में आसानी होगी.


आप ईकॉमर्स की मदद से दुनिया के किसी भी देश में होकर आपके लिए समान मंगवा सकते है. इसकी मदद से दुनिया में किसी भी कोने में से प्रोडक्ट खरीद सकते है.


अगर आप चाहे तो आपकी प्रोडक्ट दुनिया के सामने रख सकते है. इससे आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग मॉल की तरह दुनिया के सामने पेश कर सकते है. 


इसके लिए आपको कोई ज्यादा पैसे देने की या आपको किसी जगह की भी जरूरत नहीं है. अगर आप चाहे तो आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.


अगर आपको अपने प्रोडक्ट को किसी की वेबसाइट पर नही बेचना अगर आप खुदकी वेबसाइट बना कर उसमे अपना सामान बेचना चाहते है. तो आप अपनी खुदकी वेबसाइट भी बना सकते है. पर इसके लिए आपको दिन रात एक कर के मेहनत करनी पड़ सकती है. इसलिए अगर आप बिना एक भी पैसा लगाए आपको इसके साथ जुड़ना है तो आप किसी भी अच्छी e commerce वेबसाइट से जुड़ जाए ये आपके और आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छा है. 


अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर कुछ भी कर सकते है. क्युकी इंटरनेट कोई एक व्यक्ति का नही है. ये हम सबका है और हमारे contribution से ही ये बना हुआ है. पर आप जैसे ही अपने ईकॉमर्स स्टोर को चालू करेंगे उस दिन से ही आपके स्टोर पर लोग आने नही लगेंगे. आपको इसके लिए कुछ अच्छे प्रोडक्ट को कुछ अच्छी पहुंच बनानी होगी. 


तो आशा करता हु आपको ये जरूर काम काम आयेगा. अगर आपको ये पसंद आया तो आपके दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे. और ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पाने के लिए हमारे गूगल न्यूज पोर्टल को जरूर फॉलो करे. अगर अभी भी कोई डाउट है ईकॉमर्स से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा. 


अगर आप चाहे तो मुझे कॉन्टेक्ट फॉर्म के जरिए कॉन्टेक्ट भी कर सकते है. 


Thank You...!

Comments

Popular posts from this blog

TEC(CCE) certificate क्या है? इसके क्या फायदे है? ये कैसे करते है?

 नमस्कार दोस्तो, आप अगर इंटरनेट यूज करते है तो आपने TEC certificate के बारे में जरूर सुना होगा. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये की है. तो ये एक certificate कोर्स है. जिसका पूरा नाम Telecenter Entrepreneur Certificate है. इस कोर्स को भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकते है. ये कोर्स का नाम अब tec से बदल कर CCE कर दिया है. जिसका मतलब Certificate Course In Entrepreneur कर दिया गया है. ये कोर्स आपको एक सफल उद्यमी कैसे बनते है ये सिखाएगा. ये कोर्स करने के बाद आप VLE मतलब Village Level Entrepreneur बनसक्ते है. मतलब इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल उद्यमी बनसकते है. इस कोर्स के बाद आपको एक common service center खोल सकते है.  आप को ये कोर्स करने के लिए कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे: 1) आप की minimum उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. 2) आपने कमसेकम 10th क्लास तक की पढ़ाई अवश्य पूरी करनी पड़ेगी. 3) आपके पास भारत में रहेने के सारे प्रूफ होने चाहिए.  और एक बात ये कोई सरकारी नौकरी नही है. आप को सारी चीजें खुद करनी पड़ेगी. आपको कंप्यूटर वगेरह चालना आना चाहिए. आप को थोड़ा बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी

साइबर सुरक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स

अधिकतर लोग आजकल साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा अभियानों और नियमों के साथ, कुशल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। अगर आप साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनका अनुसरण करके आप अपने साइबर सुरक्षा करियर को एक सफल मोड पर ले जा सकते हैं। समय बचाएं और सीखें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए नवीनतम उद्योग रुझानों के साथ कदम से कदम मिलाना आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर सीखते रहने का प्रयास करें और समय के साथ-साथ स्किल विस्तार करें। प्रश्न पूछें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र एक नया एवं निरंतर विकास करने वाला क्षेत्र है, जिसमें नए तकनीकों की उपयोगिता का पता लगाना नामुमकिन नहीं है।  अपने आप को अपडेट करें: साइबर सुरक्षा एक तेजी से बदलते और विकसित होते दुनिया में होने वाले हमलों से निपटने का क्षेत्र है। इसलिए अपने आप को अपडेट करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नई सुरक्षा तकनीकों, नवीनतम समाचार और ट्रेंड को अपने नियमित अध्ययन

Computer के बेस्ट फील्ड. Best Field in Computer

 Hello दोस्तो, अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड है या फिर आप 10th, 12th या फिर कॉलेज स्टूडेंट है तो आपको ये आजका आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए. क्युकी आने वाले वक्त में इसकी डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते ही जाने वाली है तो आइए जानते है कि वो फिल्ड कोन कोन सी है... दोस्तो मे आज आपको उन थोड़ी फिल्ड के बारे में बताऊंगा को कि आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेने वाली है.  1) Cyber Security दोस्तो साइबर सिक्योरिटी एक ऐसी फिल्ड है जिसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं ही सकती. क्युकी हर किसी कंपनी को, देश को इसकी कभी ना कभी कहिना कहीं जरूरत तो पड़ती ही है. Cyber Security एक्सपर्ट को काफी high selery पर अपोइंट किया जाता है. ताकि वो कंपनी पर होने वाले नुकसान को आसानी से बचा पाए. 2) Data Analysis   Data analysis या Data Scientist कि आज कि तारीख मे काफी डिमांड है. क्युकी आज हर कंपनी को ग्रो करने में डाटा को सबसे बड़ा हाय है. उस डाटा को कैसे मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए ये एक data scientist ही समझ सकता है.  3) IOT आज हर वक्ति अपने घर, ऑफिस ओर अपने शहेर को स्मार्ट बनाना चाहता है. और हर काम उसको आसानी से होता