नमस्कार दोस्तों,
अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ईकॉमर्स वर्ड जरूर सुनने मिलेगा या आपने इसे जरूर सुना होगा. तो आपके दिमाग में ये तो जरूर आता होगा की आखिर ये e-commerce क्या है. तो आइए जानते है...
e-Commerce क्या होता है? What is eCommerce?
e-Commerce का सीधा सादा मतलब ऑनलाइन सोपिंग से है. ये एक वेबसाइट होती हैं जिसने आपको अपने घरकी चीज से लेकर अपने खुदकी चीजे जैसे T-shirt, Mobile Phone, घरका फर्नीचर, TV, Computer, सब्जी, जैसी सारी चीजे आप ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने ही घर पर मंगवा सकते है.
आज कल ऑनलाइन शॉपिंग काफी फास्ट हो गई है. कुछ वेबसाइट पर जब आप शॉपिंग करते है तो उसमे अगर आपने उनका कोई स्पेशल वाला प्लान लिया है तो आपके घर वो समान कुछ ही घंटो में पहुंच जाता है.
ये सारी सर्विस के लिए ये कोई ज्यादा पैसे चार्ज नहीं करते. बल्कि आपको अगर कोई चीज offline मार्केट में मिल रही है. वही चीज आपको ऑनलाइन मार्केट में वही प्रोडक्ट आपको इससे कम पैसे में मिल जायेगी.
e-commerce में आपको काफी सारी चीजे अपने बजट के अंदर और काफी अच्छी क्वालिटी में मिल जायेगी. यहां आपको अपने समय के अनुसार शॉपिंग कर सकते है. ये मार्केट 24घंटे खुला होता है. जिसके लिए आपको घरसे भी क्या अपने कमरे से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है.
आप अपने मोबाइल कंप्यूटर से कही पर भी इसको खरीद सकते है. आपको अपने पास खाली इंटरनेट रखना है. जिसके मदद से आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में आसानी होगी.
आप ईकॉमर्स की मदद से दुनिया के किसी भी देश में होकर आपके लिए समान मंगवा सकते है. इसकी मदद से दुनिया में किसी भी कोने में से प्रोडक्ट खरीद सकते है.
अगर आप चाहे तो आपकी प्रोडक्ट दुनिया के सामने रख सकते है. इससे आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग मॉल की तरह दुनिया के सामने पेश कर सकते है.
इसके लिए आपको कोई ज्यादा पैसे देने की या आपको किसी जगह की भी जरूरत नहीं है. अगर आप चाहे तो आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
अगर आपको अपने प्रोडक्ट को किसी की वेबसाइट पर नही बेचना अगर आप खुदकी वेबसाइट बना कर उसमे अपना सामान बेचना चाहते है. तो आप अपनी खुदकी वेबसाइट भी बना सकते है. पर इसके लिए आपको दिन रात एक कर के मेहनत करनी पड़ सकती है. इसलिए अगर आप बिना एक भी पैसा लगाए आपको इसके साथ जुड़ना है तो आप किसी भी अच्छी e commerce वेबसाइट से जुड़ जाए ये आपके और आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छा है.
अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर कुछ भी कर सकते है. क्युकी इंटरनेट कोई एक व्यक्ति का नही है. ये हम सबका है और हमारे contribution से ही ये बना हुआ है. पर आप जैसे ही अपने ईकॉमर्स स्टोर को चालू करेंगे उस दिन से ही आपके स्टोर पर लोग आने नही लगेंगे. आपको इसके लिए कुछ अच्छे प्रोडक्ट को कुछ अच्छी पहुंच बनानी होगी.
तो आशा करता हु आपको ये जरूर काम काम आयेगा. अगर आपको ये पसंद आया तो आपके दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे. और ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पाने के लिए हमारे गूगल न्यूज पोर्टल को जरूर फॉलो करे. अगर अभी भी कोई डाउट है ईकॉमर्स से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा.
अगर आप चाहे तो मुझे कॉन्टेक्ट फॉर्म के जरिए कॉन्टेक्ट भी कर सकते है.
Thank You...!
Comments
Post a Comment