नमस्कार दोस्तों,
अगर आप गवर्नमेंट जॉब के लिए ट्राई कर रहे है. या फिर आपको कोई जॉब अगर प्राइवेट सेक्टर में भी कर रहे है. तो भी आपको एक कोर्स करना चाहिए. क्युकी आज कल ये कोर्स काफी कंपलसरी माना जाता है. क्युकी ये कोर्स एक कंप्यूटर के बेसिक सिखाने के लिए अच्छा है.
CCC क्या है? सीसीसी कोर्स क्या हैं?
CCC या ट्रिपल C एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको कंप्यूटर में बेसिक सिखने और उसके powerpoint word Excel इंटरनेट और काफी सारी ऐसी बातों को सिखाया जाता है. आपको ये कोर्स आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए करना चाहिए. ये कोर्स आपकी लगभग सारी कंप्यूटर से रिलेट बाते अच्छी तरह समझा सकता. और एक बात इसका फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है.
कौन कर सकता है ये कोर्स?
ये कोर्स भारत में रहेने वाला हर इंसान कर सकता है. ये फर्क नहीं पड़ता को आप किस उम्र के है या आपका वर्किंग प्रोफेशन क्या है. आप किसी भी उम्र मैं किसी भी वक्त आप ये कोर्स कर सकते है. ये एग्जाम आप अपने ही शहर में रहे कर कर सकते है.
कितनी फीस है इस कोर्स की?
ये कोर्स की फीस ₹500+18%GST यानी आपको कुल मिलाकर ₹590 फीस देनी पड़ेगी.
ये कोर्स कहा से कर सकते है?
ये कोर्स में एडमिशन आप कभिभी ऑनलाइन कर सकते है. ये उसकी लिंक है: https://nielit.gov.in/. ये CCC की ऑफिशियल वेबसाइट है. आप यहा से ये कोर्स काफी आसानी से कर सकते है.
ये कोर्स की तैयारी कैसे करे?
अगर आप ये कोर्स करना चाहते है तो आप को इसकी काफी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. क्युकी आप को इसके पैसे भी देने है. वैसे ₹590 इतनी बड़ी रकम तो नही है पर अगर आप पैसे आपके पैरेंट से लेते है या आपकी पॉकेट मनी से लेके करते है तो आपके लिए तो ये बड़ी रकम ही है.
इसकी प्रिपरेशन के लिए काफी बुक्स आती है. पर अगर आप ये खरीदना नही चाहते तो आप इसकी तैयारी ऑनलाइन पढ़कर यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी कर सकते है.
Conclusion: मेरे हिसाब से आप को ये कोर्स जरूर करना चाहिए क्युकी आपके नोकरी के साथ साथ आप नॉलेज और एक्सपीरियंस के नजरिए से आपको ये जरूर करना चाहिए...
अगर आप के पास कुछ पैसे है तो आपको उससे ये कोर्स कर सकते है.
आपको इसके लिए थोड़ा बहुत ही सही पर मेहनत करोगे तो आप अच्छी तरह से पास हो जायेगे..
तो दोस्तो आशा करता हु आपको ये जरूर काम आयेगी. अगर आपको ये पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो को जरूर भेजे. और हमे हमारे गूगल न्यूज पर फॉलो जरूर करे जिससे आपको अपडेट जल्दी से जल्दी मिले.
Thank You...!
Credit: NIELIT ( National Institute of Electronics & Information Technology- राष्ट्रीय इलेक्ट्रोरॉनिक्स एवम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)
Comments
Post a Comment