Spectrum ये शब्द आप इस टाइम पर बार बार सुन रहे होंगे. 5G का स्पेक्ट्रम उस को मिलने वाला है. 5G के spectrum का auction start हो गया है. देश में पिछले कई साल पहले एक और स्पेक्ट्रम की बात चल रही थी उस स्पेक्ट्रम पर तो कई सारे लोग जुड़े थे. Anyways अब हम आते है मुद्दे की बात पर. की spectrum क्या होता है? तो आइए जानते है....
Spectrum क्या होता है? What is Spectrum?
अगर आप मोबाइल चला रहे है या रेडियो चला रहे है तो आप को एक सिग्नल मिल रहा होगा. वो जो सिग्नल है उसे हम Radio Signal कहते है. पर अगर आपको वो सिग्नल भारत में चलने है. तो आपको एक licence लेना पड़ेगा. वो लाइसेंस को spectrum कहते है.
अगर आपको चाहिए तो आप भी स्पेक्ट्रम ले सकते है. पर इसलिए आपको काफी बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी. आपको रेडियो सिग्नल भी हवामे भेजने है तो आपको उसका लाइसेंस लेना ही पड़ेगा.
हर सिग्नल उसकी एक फ्रीक्वेंसी होती है. जो की Hz मे होती है. वो फ्रीक्वेंसी आपको गवर्मेंट के पास से लेनी होती है. उसका भी एक अलग लाइसेंस होता है.
स्पेक्ट्रम की मदद से सभी टेलीकॉम कंपनी अपने टावर, सर्वर, कंप्यूटर, राउटर, स्विच/हब ये सारी चीजे चलती है.
क्युकी उनको उन सबको एक ही फ्रीक्वेंसी में चला कर उनके ग्राहकों को अपनी सेवा देनी पड़ती है.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते स्पेक्ट्रम से रिलेटेड कुछ बाते. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे. ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे गूगल न्यूज की चैनल से जुड़े और उसे फॉलो करे.
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ कॉन्टेक्ट कर सकते है. अभिभी आप कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है.
ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग पर हर सोमवार को visit करे.
Thank You..!
Comments
Post a Comment