आपने किसी सेलिब्रिटी या किसी यूट्यूब, सोशल मीडिया influencer, किसी पॉलिटिकल लीडर,जैसे काफी सारे लोगो के ट्विटर अकाउंट में उनके नाम के बाद एक ब्लू कलर का एक टिक मार्क देखा होगा. आपके मन में सवाल आता होगाकी आखिर ये है क्या आ अगर जानते भी है तो आपको इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होगी. तो आइए जानते है की ये आखिर होता क्या है....
Verification badge क्या होता है? What is verification bedge?
Verification badge क्या है ये जानने से पहले आपको ये जनना भी जरूरी है की ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है जो की verification badge यानी नाम के पीछे एक टिक मार्क देता है. पर आजके लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म देते है. जैसे:-
• YouTube
• Facebook
• Instagram
• Twitter
• WhatsApp
जैसे काफी सारे अलग अलग प्लेटफार्म ये वेरिफिकेशन badge देते है.
ये verification badge क्यों देते है? Why they give verification badge?
आपने कही सारे फेमस लोगो के अकाउंट को देखा होगा. जिसमे उनके एक से अधिक अकाउंट होते है. इस अकाउंट मैसे एक को छोड़ कर सभी अकाउंट असली नही होते. पर ये सभी अकाउंट में आप फर्क नहीं पहचान सकते क्युकी जो अकाउंट असली नही है. उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा होते है. और कई कई अकाउंट के फॉलोअर तो लाखो में होते है. जिसमे आप को लगता होगा की ये ही असली है और आप उस को फोलो कर लेते है. ऐसी एक्टिविटी की वजह से जून 2009 में ट्विटर ने इस सिस्टम को पहली बार इंट्रोड्यूस किया. जिसकी मदद से आप असली और नकली अकाउंट में फर्क कर सकते है. आप इस सिस्टम की मददसे अकाउंट को एकदम ऑथेंटिक बना सकते है.(अगर आपकोई काफी बड़ी पर्सनालिटी है)
क्या हम इसे ले सकते है? Can we get it?
दोस्तो इसे आप डेफिनेटली ले सकते है. पर आप इसके लायक होने चाहिए. मेरा मतलब है की आप एक बड़ी पर्सनालिटी होने चाहिए. तभी आप इसे पा सकते है. क्युकी अगर आपके पास कोई सिद्धि नही है. और आपकी सोशल रिच भी इतनी नही है. तो आपको ये नही मिल सकता. क्युकी ये सिर्फ बड़े लोगो के लिए होता है. जिनका प्रभाव आम लोगो से कई अधिक होता है..
पर मेरा कहेना ऐसा बिल्कुल भी नही है की आप इसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं ले सकते. आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. लोगो के दिल में अपनी एक अलग पहेचान बनाईये. आपका प्रभाव ऐसा होना चाहिए. आपको एक काफी अच्छे ऑडियंस और आपके फैन क्रिएट करने होंगे. अगर आप इतना करेंगे तो ट्विटर ही नही बाकी सारे सोशल मीडिया अकाउंट भी वेरिफाई हो जाएंगे.
कौन इस verification badge को ले सकता है? Who can get the verification badge?
यहाँ मेने इस आर्टिकल के टाइटल में ट्विटर इस लिए लिखा है क्युकी ट्विटर पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसने इसे इंट्रोड्यूस किया है.
अब बात आती है की इसे एक आम इंसान तो नही ले सकता तो इसे और कोन ले सकता है? तो आइए देखते है...
1) गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन
2) पॉलिटिकल लीडर
3) सोशल मीडिया influencer
4) एंटरटेनमेंट कंपनी
5) मल्टीनेशनल कंपनी
6) फेमस एक्ट्रेस/एक्टर
7) एक्टिविस्ट
8) NGO
9) रिपोर्टर/जर्नलिस्ट
10) मिलियनर्स
11) साइंटिस्ट
12) यूट्यूबर
13) मीडिया हाउस
14) स्पोर्ट्स मैन etc..
जैसे और भी काफी लोग है जो इसे पा सकते है. यहा पर मैंने उसमे से थोड़े से ही मेंशन किए है...
तो दोस्तो आशा करता हु आपकी सारी confusion दूर हो चुकी होगी. अगर आप को ये पसंद आया तो आप इसे जरूर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.
ऐसे ही आर्टिकल हर हफ्ते पाने के लिए हमारे गूगल न्यूज पोर्टल को जरूर फॉलो करे. अगर आपका कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है में उसका reply जरूर दूंगा.
ऐसे ही मजेदार आर्टिकल के लिए और अपनी नॉलेज बढ़ाने और डिजिटल वर्ल्डको एक दम आसानी से समझ ने के लिए हमसे जुड़े रहे. फिर मिलेंगे ऐसे ही एक नए टॉपिक के साथ.
Thank You..!!!
Comments
Post a Comment