Skip to main content

Twitter verification badge क्या है? What is twitter verification badge?

 आपने किसी सेलिब्रिटी या किसी यूट्यूब, सोशल मीडिया influencer, किसी पॉलिटिकल लीडर,जैसे काफी सारे लोगो के ट्विटर अकाउंट में उनके नाम के बाद एक ब्लू कलर का एक टिक मार्क देखा होगा. आपके मन में सवाल आता होगाकी आखिर ये है क्या आ अगर जानते भी है तो आपको इसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होगी. तो आइए जानते है की ये आखिर होता क्या है....


Verification badge क्या होता है? What is verification bedge?


Verification badge क्या है ये जानने से पहले आपको ये जनना भी जरूरी है की ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है जो की verification badge यानी नाम के पीछे एक टिक मार्क देता है. पर आजके लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म देते है. जैसे:-


• YouTube
• Facebook
• Instagram
• Twitter
• WhatsApp


जैसे काफी सारे अलग अलग प्लेटफार्म ये वेरिफिकेशन badge देते है.


ये verification badge क्यों देते है? Why they give verification badge?


आपने कही सारे फेमस लोगो के अकाउंट को देखा होगा. जिसमे उनके एक से अधिक अकाउंट होते है. इस अकाउंट मैसे एक को छोड़ कर सभी अकाउंट असली नही होते. पर ये सभी अकाउंट में आप फर्क नहीं पहचान सकते क्युकी जो अकाउंट असली नही है. उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा होते है. और कई कई अकाउंट के फॉलोअर तो लाखो में होते है. जिसमे आप को लगता होगा की ये ही असली है और आप उस को फोलो कर लेते है. ऐसी एक्टिविटी की वजह से जून 2009 में ट्विटर ने इस सिस्टम को पहली बार इंट्रोड्यूस किया. जिसकी मदद से आप असली और नकली अकाउंट में फर्क कर सकते है. आप इस सिस्टम की मददसे अकाउंट को एकदम ऑथेंटिक बना सकते है.(अगर आपकोई काफी बड़ी पर्सनालिटी है)


क्या हम इसे ले सकते है? Can we get it?


दोस्तो इसे आप डेफिनेटली ले सकते है. पर आप इसके लायक होने चाहिए. मेरा मतलब है की आप एक बड़ी पर्सनालिटी होने चाहिए. तभी आप इसे पा सकते है. क्युकी अगर आपके पास कोई सिद्धि नही है. और आपकी सोशल रिच भी इतनी नही है. तो आपको ये नही मिल सकता. क्युकी ये सिर्फ बड़े लोगो के लिए होता है. जिनका प्रभाव आम लोगो से कई अधिक होता है..


पर मेरा कहेना ऐसा बिल्कुल भी नही है की आप इसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं ले सकते. आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. लोगो के दिल में अपनी एक अलग पहेचान बनाईये. आपका प्रभाव ऐसा होना चाहिए. आपको एक काफी अच्छे ऑडियंस और आपके फैन क्रिएट करने होंगे. अगर आप इतना करेंगे तो ट्विटर ही नही बाकी सारे सोशल मीडिया अकाउंट भी वेरिफाई हो जाएंगे.


कौन इस verification badge को ले सकता है? Who can get the verification badge?


यहाँ मेने इस आर्टिकल के टाइटल में ट्विटर इस लिए लिखा है क्युकी ट्विटर पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसने इसे इंट्रोड्यूस किया है.


अब बात आती है की इसे एक आम इंसान तो नही ले सकता तो इसे और कोन ले सकता है? तो आइए देखते है...


1) गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन

2) पॉलिटिकल लीडर

3) सोशल मीडिया influencer

4) एंटरटेनमेंट कंपनी

5) मल्टीनेशनल कंपनी

6) फेमस एक्ट्रेस/एक्टर

7) एक्टिविस्ट

8) NGO

9) रिपोर्टर/जर्नलिस्ट

10) मिलियनर्स

11) साइंटिस्ट

12) यूट्यूबर

13) मीडिया हाउस

14) स्पोर्ट्स मैन etc..


जैसे और भी काफी लोग है जो इसे पा सकते है. यहा पर मैंने उसमे से थोड़े से ही मेंशन किए है...


तो दोस्तो आशा करता हु आपकी सारी confusion दूर हो चुकी होगी. अगर आप को ये पसंद आया तो आप इसे जरूर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे. 


ऐसे ही आर्टिकल हर हफ्ते पाने के लिए हमारे गूगल न्यूज पोर्टल को जरूर फॉलो करे. अगर आपका कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है में उसका reply जरूर दूंगा. 


ऐसे ही मजेदार आर्टिकल के लिए और अपनी नॉलेज बढ़ाने और डिजिटल वर्ल्डको एक दम आसानी से समझ ने के लिए हमसे जुड़े रहे. फिर मिलेंगे ऐसे ही एक नए टॉपिक के साथ.


Thank You..!!!

Comments

Popular posts from this blog

साइबर सुरक्षा में सफलता के लिए जरूरी टिप्स

अधिकतर लोग आजकल साइबर सुरक्षा के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। साइबर सुरक्षा अभियानों और नियमों के साथ, कुशल टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। अगर आप साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे जिनका अनुसरण करके आप अपने साइबर सुरक्षा करियर को एक सफल मोड पर ले जा सकते हैं। समय बचाएं और सीखें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए नवीनतम उद्योग रुझानों के साथ कदम से कदम मिलाना आवश्यक है। इसलिए समय-समय पर सीखते रहने का प्रयास करें और समय के साथ-साथ स्किल विस्तार करें। प्रश्न पूछें: साइबर सुरक्षा क्षेत्र एक नया एवं निरंतर विकास करने वाला क्षेत्र है, जिसमें नए तकनीकों की उपयोगिता का पता लगाना नामुमकिन नहीं है।  अपने आप को अपडेट करें: साइबर सुरक्षा एक तेजी से बदलते और विकसित होते दुनिया में होने वाले हमलों से निपटने का क्षेत्र है। इसलिए अपने आप को अपडेट करते रहना बहुत महत्वपूर्ण है। नई सुरक्षा तकनीकों, नवीनतम समाचार और ट्रेंड को अपने नियमित अध...

भारत के स्वदेशी सर्च इंजन। Establishment, founders, investment, speciality full history in hindi।

 हैलो दोस्तो,  आज के डिजिटल युग में सर्च इंजन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। गूगल जैसे वैश्विक सर्च इंजन ने बाजार पर कब्जा कर लिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी कई सर्च इंजन बनाए गए हैं? भारतीय इंजीनियर्स और एंटरप्रेन्योर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई स्वदेशी सर्च इंजन विकसित किए, जो स्थानीय जरूरतों और भाषाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। हालांकि ये सर्च इंजन गूगल जितने लोकप्रिय नहीं हो पाए, लेकिन इन्होंने भारत के डिजिटल इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए, कुछ पुराने भारतीय सर्च इंजनों की कहानी जानते हैं। प्रमुख पुराने भारतीय सर्च इंजन 1. गुरुजी (Guruji.com) Establishment: 2006 Founders: अनुराग डोड और गौरव मिश्रा (आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र) Speciality: गुरुजी भारत का पहला क्रॉलर-आधारित सर्च इंजन था, जिसे विशेष रूप से भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था। यह हिंदी, तेलुगु, और कन्नड़ जैसी भाषाओं में सर्चिंग सपोर्ट करता था। इसमें म्यूजिक, फाइनेंस, सिटी, movies और pictures जैसे चीज़ें सर्च करने की सुविधा थी। गुरुजी ने भारतीय विषय वस्तु को प्रायोरि...

ऐसे लोग जिन्होंने इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को बदल के रख दिया...

  दोस्तो अगर आपके मन मे कुछ कर दिखाने का जुनून है. और आप एक क्रिएटिव पर्सनैलिटी है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज ऐसे ही कुछ लोगो कि बात करने वाला हूं. जिन्होंने इंटरनेट की शक्ल बदल के रखदी. आज कुछ ऐसे ही लोगो को याद करेंगे तो चलिए शुरू करते है. 1) Tim Berners Lee आप में से ज्यादातर लोग ने इनका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा. पर आज जिस इंटरनेट की मदद से आप और में जुड़े हुए है उस व्यक्ति को हम कैसे भूल सकते है!!! जी हा आपने सही पढ़ा यही है जिन्होंने आज से 25-30 वर्ष पहले इंटरनेट की शुरुआत की थी. उन्होंने है www और HTTPS की शुरुआत की थी.. उन्होंने इंटरनेट का पहला मॉडल AT&T bell लेबोरेट्री में बनाया था. उन्होंने है वेब डिजाइन और वेबसाइट develop की थी. जो आज हम सब के लिए एक कैरियर ऑप्शन के रूप में ले सकते है. 2) Linus Torvald  दोस्तो ये नाम भी अपने पहले शायद ही कभी सुना हो. Linus Torvald आज हम जिस सर्वर कि बात कर रहे है इन्हे Linus Torvald ने है डिजाइन किया है.  आपने Linux OS और Linux server की बात कर रहे है उन्हे Linus Torvald ने बेल लेबोरेट्री में बनाया था. ये उस समय एक स...