हैलो दोस्तों,
आज में आपसे बात करने वाला हु एक जबरदस्त इवेंट के बारेमे. जो की प्रोवाइड की जारही है guvi के द्वारा. तो दोस्तो ये इवेंट क्या हे? ये इवेंट कौन कौन सी चीज होने वाली है? क्या क्या इसने होने वाला है? और कौन इसमें हिस्सा ले सकता है? ये सारी चीजे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है...
AI For India 1.0 क्या है?
AI For India ये एक प्रोग्राम है जोकि guvi के द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला है. ये प्रोग्राम में आपको face recognition app पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से सिखाया जाएगा. जोकि आप 2 घंटे की इस सेमिनार में सिख सकते है.
इस इवेंट में कौन कौन हिस्सा ले सकता है?
अगर आप 8 साल से 80 साल तक के व्यक्ति हो तो आप इस इवेंट मे पार्टिसिपेट कर सकत है.
आप नीचे दिए गए लिंक से जा कर इवेंट में पार्टिसिपेट कर सकते है.
यह पर जा कर आप को अपनी डिटेल्स जैसे ईमेल नाम मोबाइल नंबर वगेरह डालना होगा. यह पर आपको एक और चीज देखने को मिलेगी जो की है टाइम स्लॉट. आपको लगेगा ये क्या है. तो में आपको बता दू की ये World Record Event है जोकि Guinness Book of World Record के द्वारा इसका टाइटल गिनेस बुक के अंदर दर्ज होने वाला है. ये इवेंट में तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट करेंगे ये उनका मानना है. जोकि ऐसी इवेंट आज तक दुनिया में कभी नहीं हुई. अगर आप इस इवेंट मे पार्टिसिपेट करेंगे तो आपको वर्ल्ड रिकॉर्ड का certificate guvi की तरफ से दिया जायेगा.
ये सर्टिफिकेट काफी वैल्यू रखता है. क्युकी जिस इवेंट में तकरीबन 10 लाख लोग पार्टिसिपेट करने वाले होंगे उस इवेंट मे आप भी पार्टिसिपेट करे हो. और ये कोर्स को खुद AICTE ( All India Council of Technical Education) जैसी सरकारी संस्था द्वारा ऑर्गेनाइज किया है. ये इवेंट टोटक 12 स्लॉट में होगा. और ये दो दिन चलेगा 24 अप्रैल और 25 अप्रैल ये इवेंट 2 घंट के हिसाब से होगा. मतलब ये इवेंट में 12 slot होंगे हर स्लॉट 2 घंटे का होगा. मतलब ये पूरे 1 दिन का होगा. आपको अपने समय के और apn अनुरूप टाइम choose करना होगा. और उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना होगा.
आप का जब भी रजिस्ट्रेशन होजाए उसके बाद आपको एक 6 घंटे का फ्री python programming language का एक कोर्स करना होगा. जिसे इवेंट के पहले finish करना जरूरी है. ये कोर्स में आपको वीडियो लैक्चर assignment और क्विज मिलेगी जिसमे आपको अपने कोडिंग करके उसे पास करना पड़ेगा. आपको अपने ये सब कारण के बाद एक python programming languages का certificate मिलेंगा पर उसके लिए आपको ₹1770 देने होंगे. अगर आप इसे लेना चाहे तो ले सकते है.
ये सब करने के बाद आपको इवेंट का वेट करना है. जिस समय ये इवेंट होगी उसके पहले आपको एक ईमेल आयेगा जिसमे इवेंट की लिंक होगी. ये इवेंट guvi के ऑफिशियल प्लेटफार्म पर होगी जिसके लिए आपको कोई दूसरी जगह पर जन की जरूरत नहीं है.
ये इवेंट के खत्म होने के बाद Guinness Book of World Record की टीम सबकुछ एनालिसिस करेगी. उसके बाद 3 दिन के अंदर अंदर आपको ये certificate मिल जायेगा. ये certificate आपको फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेगा. जिसके लिए आपको कुछ देने की जरूरत नहीं है.
अगर आप चाहे तो आप इवेंट के बाद Guinness World Record का certificate Of Participation का certificate भी ले सकते जिसके लिए आपको पायथन कोर्स की जितने ही रुपए देने होंगे. ये certificate बाकी certificate से ज्यादा वैल्यू करेगा. और ये काफी काम भी आयेगा. अगर आप ये लेना चाहे तो डायरेक्ट guinness की साइट में जाकर या फिर इसे guvi से कॉन्टेक्ट करके भी ले सकते है.
ये certificate किसी भी ब्रांच के किसीभी फील्ड के लोग जिस प्रोग्रामिंग में कुछ भी खास मालूम नही वो भी हिस्सा ले सकता है. और मे खास आपको ये रिकमेंट करता हु की आप ये कोर्स जरूर करें.
Source: GUVI.IN
Special thanks to GUVI who give permission to write this blog. And provide the permission for write this Blog.
Comments
Post a Comment