Processor क्या है?
अगर आप smartphone या कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे है. तो आप ने ये प्रोसेसर के बारे में जरूर सुना होगा. की मेरे मोबाइल में 2GHZ का प्रोसेसर है या मेरे कंप्यूटर में 4 GhZ का प्रोसेसर है? तो आखिर ये प्रोसेसर क्या है तो आइए जानते है....
प्रोसेसर क्या है? What is Processor
दोस्तो प्रोसेसर का मतलब है जो कोई फाइल, कोई प्रोग्राम कोई डाटा को प्रोसेस करे उसे प्रोसेसर कहते है. ये प्रोसेसर आप को कई सारी कंपनी के मिलेंगे. इसीलिए मुख्य 2 कंपनी सामने आती है.
1) Intel
2) AMD
Intel इसमें से एक प्रमुख कंपनी है. Intel के प्रोसेसर को आपमें से काफी सारे लोग इस्तेमाल भी करते होंगे. Intel में आप को I3,I5,I7,I9 जैसे वर्जन मिलेंगे. ये सारे प्रोसेसर हाल में आप बाजार में उपलब्ध है. ये प्रोसेसर आपके बजट के हिसाबसे उपलब्ध होंगे.
ये प्रोसेसर को आप अपने कंप्यूटर के प्रोसेसिंग स्पीड और अपने CPU को अपडेट करने के लिए कर सकते है.
प्रोसेसर को कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है. क्युकी ये आपके सारे डाटा को प्रोसेस करता है एवं आप के कंप्यूटर को एक अच्छी स्पीड देने में इसका प्रयोग होता है.
AMD भी इसके मामले में पीछे नहीं है. जहा Intel के प्रोसेसर I9(जो कि लेटेस्ट प्रोसेसर है) के कंप्यूटर/लेपटॉप 90K-2.9लाख तक बिकते है. और सिर्फ AMD रायसन के कंप्यूटर/लेपटॉप 90K-5.5लाख तक बिकते है. मुख्यतः AMD गेमिंग कंप्यूटर में इस्तेमाल होते है. क्युकी इसमें आपको lagging देखने को नहीं मिलता.
प्रोसेसर में Core क्या होता है?
Core को आप एक कंप्यूटर समझ सकते है. जिसमे 1 Core का मतलब एक कंप्यूटर हिट है. मार्केट में 2Core(Dual Core), 4Core(Quad Core), 6Core(Hexa Core), 8Core(Octa Core), 10Core, 12Core, 14Core, 16Core और 18Core available है. ये एक कोर 1 कंप्यूटर के बराबर होता है.
अगर for example अगर में कोई प्रोग्राम बना रहा हु उसे रन होने मे अगर 2 सेकंड लगते है. तो में 2Core(Dual Core) use करू तो ये काम 1 सेकंड मे ही खत्म हो जायेगा.
आप अगर ये सारी चीजे ध्यान में के तो आप अपने कंप्यूटर के लिए काम भाव में अच्छी स्पीड वाला प्रोसेसर ले सकता है. और एक बात अगर आप के कंप्यूटर में भले ही i3 प्रोसेसर लगा हो पर आप को इसके कोर का ध्यान जरूर रखना है. जिसकी मदद से आप एक पावरफुल कंप्यूटर बना सकते है जिसमे आप video editing, एक अच्छी गेमिंग और एक अच्छा IDE/SDK चला सके.
प्रोसेसर में जेनरेशन क्या होता है?
कंप्यूटर में आप को Generation का मतलब वो प्रोसेसर कितना नया है. ये आप को जेनरेशन के ऊपर से पता चल सकता है. अगर आप i7 प्रोसेसर खरीदने वाले है. तो आप उसका लेटेस्ट वाला प्रोसेसर जेनरेशन ही ले. क्युकी इसमें अगर उसके पहले वाल वर्जन में कोई खामी होगी उसे ठीक करके उसमे कुछ नए फीचर एड कर दिए जाएंगे.
Note: और एक बात i3 Generation 9, i5 के generation 3 से कम पावरफुल होगा.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते प्रोसेसर से रिलेटेड. ये आपको जरूर काम आयेगी. अगर आप का कोई डाउट है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है.
अगर आप हमसे जुड़ना चाहते है तो आप गूगल न्यूज और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करके जुड़ सकते है.
में ऐसे ही ब्लॉग लिखता रहेता हु. आप ऐसे ही ब्लॉग पढ़ने के लिए. हर सोमवार को ये ब्लॉग जरूर विजिट करे.
Thank you...!
Comments
Post a Comment