नमस्कार दोस्तो,
आप अगर इंटरनेट यूज करते है तो आपने TEC certificate के बारे में जरूर सुना होगा. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये की है. तो ये एक certificate कोर्स है. जिसका पूरा नाम Telecenter Entrepreneur Certificate है. इस कोर्स को भारत के कोई भी व्यक्ति कर सकते है.
ये कोर्स का नाम अब tec से बदल कर CCE कर दिया है. जिसका मतलब Certificate Course In Entrepreneur कर दिया गया है. ये कोर्स आपको एक सफल उद्यमी कैसे बनते है ये सिखाएगा. ये कोर्स करने के बाद आप VLE मतलब Village Level Entrepreneur बनसक्ते है. मतलब इस कोर्स को करने के बाद आप एक सफल उद्यमी बनसकते है. इस कोर्स के बाद आपको एक common service center खोल सकते है.
आप को ये कोर्स करने के लिए कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे:
1) आप की minimum उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
2) आपने कमसेकम 10th क्लास तक की पढ़ाई अवश्य पूरी करनी पड़ेगी.
3) आपके पास भारत में रहेने के सारे प्रूफ होने चाहिए.
और एक बात ये कोई सरकारी नौकरी नही है. आप को सारी चीजें खुद करनी पड़ेगी. आपको कंप्यूटर वगेरह चालना आना चाहिए. आप को थोड़ा बहुत मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.
ये कोर्स को कहा से कर सकते है?
ये कोर्स को आप ऑनलाइन कर सकते है. और आपको सारी चीजे ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी. आपको ये कोर्स के लिए ₹1479 देना पड़ेगा. ये अमाउट आप ऑनलाइन डेबिटकार्ड, क्रेडिटकार्ड, डिजिटल वॉलेट, UPI से भी भुगतान कर पाएंगे.
ये करने के बाद आपको एक TEC नंबर मिलेगा जो की आप संभाल के रखें. क्युकी ये आपका यूजरनेम है. और आपको CSC के अप्लाई करते समय ये ही काम आयेगी. आपका password आपका मोबाइल नंबर रहेगा जिसे आप बादमें बदल सकते है.
आप को ये करने के बाद लॉगिन कर लेना है. आप लॉगिन करने के बाद वहा दिए गए सारे मॉड्यूल को पढ़ कर या उसके लैक्चर देखकर उसकी क्विज देनी पड़ेगी. ये क्विज में 10 क्वेश्चन होंगे. ये कोर्स में ऐसे 10 मॉड्यूल है.
जब आपके सारे मॉड्यूल खत्म हो जाए तब आपको एक फाइनल टेस्ट देनी होगी. जो की आपकी लगभग 1-2 घंटे तक हो सकती है. ये टेस्ट देने के बाद लगभग 3-7 दिनों के अंदर आप अपना TEC (CCE) certificate मिलजाएगा.
TEC/CCE के फायदे क्या क्या है?
अब आते है इस के बेनिफिट मे. क्युकी अगर आप कोई भी चीज करेंगे तो उसके फायदे के बारीमे जरूर सोचेंगे. आपको ये जानना काफी जरूरी है की इसकी मदद से आप चाहे उतने काम कर सकते है.
ये certificate मिलने के बाद आप तुरंत CSC Center के licence के लिए अप्लाई कर पाएंगे. ये अप्लाई से लेकर लाइसेंस मिलने तक की सारी प्रोसेस फ्री ऑफ कॉस्ट है. जिसके लिए आपको एक भी रुपिया नहीं देना पड़ेगा.
CSC का अप्रूवल लेनेके बाद आप इससे गवरमेंट योजना से जुड़े काम बैंकिंग जैसे काम कर पाएंगे. जिसकी लिस्ट नीचे दी हुई है:
1) आधार कार्ड बनाना.
2) PAN कार्ड बनाना.
3) बैंक मित्र.
4) इलेक्शन कार्ड.
5) ट्रेन की टिकट बुक करना.
6) आवक प्रमाणपत्र बनाना.
7) बस की टिकट बुक करना.
8) स्टैंप पेपर बेचना.
9) कंप्यूटर से जुड़े कोर्स करवाना. वगेरह
ये सब काम आप कुछ ही पल में कर पाएंगे. यहा पर आप को कुछ चार्ज गवर्मेंट को देकर बाकी के पैसे आप खुद रख के प्रॉफिट कमा सकते है. आपको ये करने के लिए कुछ चीजे आवश्यक होगी जैसे:
1) कंप्यूटर
2) स्कैनर
3) प्रिंटर
4) वेबकैम
5) इंटरनेट
6) बैंक अकाउंट
7) जगह जहा आप ये काम कर सके
8) कम से कम 4 घंटे का पावर बैकअप
9) फिंगरप्रिंट स्कैनर
ये सारी चीजे आपके पास होनी ही चाहिए. इसके अलावा आप एक CSC Center नही खोल पाएंगे.
आप को आने वाले समय में ये विथ प्रूफ दिखाऊंगा की ये सारी चीजे कैसे करते है. आपको ये एक फोटो के साथ का ट्यूटोरियल के साथ देने वाला हु. क्युकी मे भी एक CCE/TEC certificate का कोर्स करने वाला हु.
Conclusion: अगर आप मेरी बात करे तो में ये कोर्स की आप को रिकॉमेंट करूंगा. अगर आप के पास 3-4 फ्रेंड है और आप 18 साल के हो चुके हो और इसमें आप काम ढूंढ रहे हो तो आप को ये जरूर करना चाहिए. और आपको और आपके साथी दोस्तो को ये एक Entrepreneur बनने और स्टार्टअप इंडिया के तहत आप को एक अपने ही शहर मे अपने ही घर के आसपास काम कर सकते है.
अगर आपको कोई डाउट है तो आप मुझे नीचे कमेंट में पूछ सकते है. अगर आप चाहे तो मुझ कॉन्टेक्ट करके पूछ सकते है.
Thank you...!
Comments
Post a Comment