Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

Metaverse क्या है? What is Metaverse in Hindi?

 दोस्तो, Metaverse आप ने ये वर्ड तो जरूर सुना होगा. अगर आप ने ये वर्ड नहीं सुना तो कोई बात नहीं में आपको बताऊंगा कि ये क्या होता है तो चलिए आपको ले चलते है एक अलग यूनिवर्स " Metaverse " में..... Metaverse... दोस्तो आप ने अभी अभी आयी एक न्यूज तो जरूर सुनी होगी. की Facebook ने आपने नाम मेटा रख दिया, यहा फेसबुक ऐप या Facebook Website की बात नहीं ही रही है पर facebook parent company की बात हो रही है... फेसबुक पर आज कल कई सारे इल्जाम लग रहे है पर हम आज इसकी बात नहीं करेंगे.  Metaverse का कॉन्सेप्ट मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले ही इंट्रोड्यूस किया है. Metaverse एक वर्च्यूल वर्ल्ड के तौर पर काम करेगा. Metaverse एक आभासी दुनिया होगी जो कि आप अपने VR headset के द्वारा देख सकेंगे. ये काफी फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट है. पर इसमें अभी facebook काफी वर्क कर रहा है. ये आने वाले समय में सिर्फ beta version में देखने को मिल सकता है. पर beta version को लॉन्च होने में भी काफी टाइम है.  ये हमारी तरह एक दुनिया होगी जिसमे आप एक वर्च्युल तरीके से मिल सकते है. Metaverse में आप GTA कि तरह कुछ भी कर स...

ऐसे लोग जिन्होंने इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को बदल के रख दिया...

  दोस्तो अगर आपके मन मे कुछ कर दिखाने का जुनून है. और आप एक क्रिएटिव पर्सनैलिटी है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. आज ऐसे ही कुछ लोगो कि बात करने वाला हूं. जिन्होंने इंटरनेट की शक्ल बदल के रखदी. आज कुछ ऐसे ही लोगो को याद करेंगे तो चलिए शुरू करते है. 1) Tim Berners Lee आप में से ज्यादातर लोग ने इनका नाम पहले कभी नहीं सुना होगा. पर आज जिस इंटरनेट की मदद से आप और में जुड़े हुए है उस व्यक्ति को हम कैसे भूल सकते है!!! जी हा आपने सही पढ़ा यही है जिन्होंने आज से 25-30 वर्ष पहले इंटरनेट की शुरुआत की थी. उन्होंने है www और HTTPS की शुरुआत की थी.. उन्होंने इंटरनेट का पहला मॉडल AT&T bell लेबोरेट्री में बनाया था. उन्होंने है वेब डिजाइन और वेबसाइट develop की थी. जो आज हम सब के लिए एक कैरियर ऑप्शन के रूप में ले सकते है. 2) Linus Torvald  दोस्तो ये नाम भी अपने पहले शायद ही कभी सुना हो. Linus Torvald आज हम जिस सर्वर कि बात कर रहे है इन्हे Linus Torvald ने है डिजाइन किया है.  आपने Linux OS और Linux server की बात कर रहे है उन्हे Linus Torvald ने बेल लेबोरेट्री में बनाया था. ये उस समय एक स...